WWE NXT Takeover: इन योर हाउस काफी बेहतरीन शो साबित हुआ था और इस पीपीवी में बेहतरीन मैच में NXT चैंपियनशिप डिफेंड की गई थी। आपको बता दें, वर्तमान चैंपियन कैरियन क्रॉस (Karrion Kross) को इस मैच में काइल ओ'राइली, पीट डन, एडम कोल और जॉनी गर्गानो के खिलाफ अपना NXT टाइटल डिफेंड करना पड़ा था। इस मैच के दौरान कैरियन क्रॉस को अपने चैलेंजर्स से काफी कड़ी टक्कर मिली थी।ये भी पढ़ें: 5 बड़ी चीजें जो Hell in a Cell 2021 के बाद WWE में देखने को मिल सकती हैंहालांकि, अंत में, कैरियन क्रॉस ने काइल ओ'राइली को अपने सबमिशन मूव क्रॉस जैकेट में जकड़कर मैच जीतते हुए अपना टाइटल रिटेन किया था। अब जबकि, यह मैच समाप्त हो चुका है, NXT क्रिएटिव टीम कैरियन क्रॉस जैसे डोमिनेंट चैंपियन के लिए नए चैलेंजर्स बुक करना चाहती होगी। इस आर्टिकल में हम ऐसे 5 सुपरस्टार्स का जिक्र करने वाले हैं जो कि NXT चैंपियन कैरियन क्रॉस के अगले चैलेंजर बन सकते हैं।5- काइल ओ'राइली एक बार फिर NXT चैंपियन कैरियन क्रॉस को चैलेंज कर सकते हैं View this post on Instagram A post shared by Kyle O'Reilly (@korcombat)NXT Takeover: इन योर हाउस में हुए चैंपियनशिप मैच में शामिल सभी सुपरस्टार्स की परफॉर्मेंस काफी शानदार रही थी। हालांकि, इस मैच के दौरान काइल की परफॉर्मेंस सबसे शानदार रही थी और उन्होंने साबित किया था कि क्यों वह मेन इवेंट स्टार बनना डिजर्व करते हैं। इस मैच में काइल ने कोल को अपने सबमिशन मूव में जकड़कर लगभग टैप आउट करा ही लिया था लेकिन तभी कैरियन क्रॉस ने वहां आकर काइल को क्रॉस जैकेट में जकड़ लिया था।ये भी पढ़ें: 5 बड़े मैच जो WWE में एक बार फिर होने चाहिएहालांकि, काइल ने टैप आउट नहीं किया था बल्कि उनके बेहोश होने की वजह से क्रॉस को इस मैच का विजेता घोषित किया गया था। यही नहीं, इस मैच के दौरान एक वक्त काइल, क्रॉस को हराने के काफी करीब आ गए थे। यही कारण है कि काइल ओ'राइली, कैरियन क्रॉस के खिलाफ एक बार फिर चैंपियनशिप मैच की डिमांड कर सकते हैं। काइल और क्रॉस के फाइट करने का तरीका काफी अलग है इसलिए इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच सिंगल्स मैच काफी बेहतरीन साबित हो सकता है।कृपया Sportskeeda के WWE सेक्शन को बेहतर बनाने में मदद करें। अभी 30 सेकंड का सर्वे करें!