WWE के बड़े शो में बवाल मचने के बाद 3 सुपरस्टार्स को किया गया सस्पेंड, पुलिस ने उठाया कड़ा कदम

gallus wwe arrested
WWE के 3 बड़े सुपरस्टार्स को किया गया सस्पेंड

NXT: WWE NXT में इस हफ्ते बहुत धमाकेदार एक्शन देखने को मिला, जिसमें मैंडी रोज़ (Mandy Rose), वेस ली (Wes Lee) और जो गेसी (Joe Gacy) समेत कई अन्य बड़े सुपरस्टार्स ने जीत दर्ज की। अगले महीने Halloween Havoc होने वाला है, लेकिन इस बड़े इवेंट से पहले एक नामी टीम को बड़ा झटका लगा है।

Ad

NXT के मेन इवेंट में गैलस का सामना एक पब रूल्स टैग टीम मैच में जोश ब्रिग्स और ब्रुक जेनसन की टीम से हुआ, जिसमें ब्रिग्स और जेनसन की जोड़ी विजयी रही। मगर हार के कान गुस्से में आकर गैलस मेंबर्स ने सिक्योरिटी गार्ड्स और कई अन्य ऑफिशियल्स पर अटैक कर दिया।

इस झड़प के बीच पुलिस आई और गैलस मेंबर्स (वुल्फ़गैंग, मार्क और जो कोफी) को गिरफ्तार कर वहां से ले गई। WWE ने अब दोनों सुपरस्टार्स के रवैये पर एक ट्वीट किया और उन्हें मिलने वाली सजा का ऐलान भी किया। इस ट्वीट के कैप्शन में लिखा गया कि:

"गैलस को अनिश्चित काल के लिए सस्पेंड कर दिया गया है।"
Ad

WWE NXT में क्या -क्या हुआ?

NXT के हालिया एपिसोड की शुरुआत मैंडी रोज़ और फैलन हेनली का मैच हुआ, जिसमें शानदार प्रदर्शन करते हुए मौजूदा NXT विमेंस चैंपियन ने बड़ी जीत दर्ज की। वेस ली के खिलाफ मैच में स्टैक्स ने टोनी डी'एंजेलो की मदद करने की लेकिन डी'एंजेलो के चोटिल होने के कारण मैच का अंत हो ही नहीं पाया।

Ad

वहीं नई स्टार सोल रुका ने अपने NXT डेब्यू में शानदार प्रदर्शन किया और अमारी मिलर को उलटफेर का शिकार बनाकर बड़ी जीत दर्ज की। कैमरन ग्रिम्स और जो गेसी का मैच धमाकेदार रहा, लेकिन द डायड के मेंबर्स ने दखल देकर गेसी को जीत हासिल करने में मदद की।

निकिता लायंस और केडन कार्टर ने एक-दूसरे की बुरी हालत करने में कोई कसर नहीं छोड़ी और अंत में लायंस जीत दर्ज करने में सफल रहीं। इल्जा ड्रागुनोव ने कई बेहतरीन जर्मन सुपलेक्स लगाने के बाद अपना फिनिशर लगाया और ज़ायोन क्वीन पर बड़ी जीत हासिल की। वहीं डेमन केम्प और ब्रूटस क्रीड का मैच DQ से समाप्त हुआ क्योंकि ब्रूटस ने चेयर का इस्तेमाल कर दिया था।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by Aakanksha
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications