NXT: WWE NXT GoldRush का इस हफ्ते का एपिसोड अब समाप्त हो चुका है। इस शो में सैथ रॉलिंस (Seth Rollins) अपना टाइटल डिफेंड करते हुए दिखाई दिए। इसके अलावा एक बड़ा डेब्यू भी देखने को मिला। आइए ज्यादा देर ना करते हुए WWE NXT GoldRush के रिजल्ट्स पर एक नज़र डालते हैं।WWE NXT GoldRush की शुरूआत में वेस ली vs टाइलर बेट (नॉर्थ अमेरिकन चैंपियनशिप मैच)- वेस ली ने टाइलर बेट के खिलाफ मैच में अपना नॉर्थ अमेरिकन टाइटल डिफेंड किया और इस मुकाबले में मुस्तफा अली रेफरी की भूमिका निभाते हुए दिखाई दिए। इस मैच में अली दोनों प्रतिद्वंदियों के लिए अलग-अलग गति के साथ काउंट कर रहे थे। वहीं, एक जबरदस्त मैच के बाद वेस ली ने अंत में टाइलर बेट को कार्डिएक किक देकर पिन करते हुए मैच जीत लिया।नतीजा: वेस ली ने टाइलर बेट को हराया।WWE NXT@WWENXT#NXTGoldRush1175149😬😬😬#NXTGoldRush https://t.co/O8SsMQcxOS- चेस यू का सैगमेंट देखने को मिला। इस सैगमेंट के दौरान ड्यूक हडसन ने थिया हेल के लिए पेप रैली का आयोजन किया और थिया ने अपने साथियों को धन्यवाद दिया। जल्द ही, NXT विमेंस चैंपियन टिफनी स्ट्रैटन ने आकर कहा कि थिया हेल उनसे टाइटल नहीं जीत सकती हैं। इसके बाद थिया हेल ने टिफनी स्ट्रैटन को किमुरा लॉक में जकड़ लिया। टिफनी स्ट्रैटन किसी तरह रिंग के बाहर जाने में कामयाब रहीं और थिया ने टाइटल के साथ पोज दिया।ब्रिग्स & जेनसेन vs एडरिस एनोफ & मलिक ब्लेड vs हैंक वॉकर & टैंक लेजर (NXT टैग टीम चैंपियनशिप नंबर वन कंटेंडर मैच)- इस ट्रिपल थ्रेट टैग टीम की शुरूआत होने के बाद सुपरस्टार्स अपने प्रतिद्वंदियों पर दबदबा बनाने की कोशिश करते हुए दिखाई दिए। जल्द ही, इन सुपरस्टार्स के बीच ब्रॉल भी देखने को मिला। वहीं, अंत में मलिक ब्लेड ने टैंक लेजर को बिग स्पलैश देने के बाद पिन करते हुए अपनी टीम को शानदार जीत दिला दी।नतीजा: एडरिस एनोफ & मलिक ब्लेड बने NXT टैग टीम चैंपियनशिप के नंबर वन कंटेंडर।WWE NXT@WWENXTWHAT. A. MATCH.@Edris_Enofe and @MalikBladeWWE will take on #Gallus for the #WWENXT Tag Team Titles NEXT WEEK!#NXTGoldRush1187183WHAT. A. MATCH.@Edris_Enofe and @MalikBladeWWE will take on #Gallus for the #WWENXT Tag Team Titles NEXT WEEK!#NXTGoldRush https://t.co/iLVeOPFFZh- डेमन केम्प ने बैकस्टेज एडी थॉर्प से कहा कि वो Raw अंडरग्राउंड स्टाइल का मैच चाहते हैं, बिना किसी रोप्स और रूल्स के।WWE@WWERaw Underground to NXT?!?!@damonkempwwe has decided what his match stipulation is for his rematch against @EddyThorpe_WWE #NXTGoldRush1375253Raw Underground to NXT?!?!@damonkempwwe has decided what his match stipulation is for his rematch against @EddyThorpe_WWE 😳#NXTGoldRush https://t.co/GRNcTXscGo- वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन सैथ रॉलिंस की बैकस्टेज नाथन फ्रेजर और NXT चैंपियन कार्मेलो हेज़ के साथ मुलाकात देखने को मिली।WWE@WWE.@Carmelo_WWE 🤝 @WWERollins The Past, Present, and Future of #WWENXT. @_trickwilliams #NXTGoldRush59151019.@Carmelo_WWE 🤝 @WWERollins The Past, Present, and Future of #WWENXT. @_trickwilliams #NXTGoldRush https://t.co/6YWm1O9zjlडैना ब्रूक vs कोरा जेड- कोरा जेड ने मैच शुरू होने के बाद डैना ब्रूक के पैर को अटैक किया और इस वजह से ब्रूक को घुटने में चोट लग गई। जल्द, मेडिकल टीम डैना ब्रूक को वहां से ले जाने के लिए स्ट्रेचर लेकर आ गई और कोरा जेड ने उनका मजाक उड़ाना जारी रखा। इसके बाद डैना ब्रूक फाइट करने के लिए रिंग में आ गईं और कोरा जेड ने ब्रूक के घुटने पर हमला करने के बाद उन्हें सिंगल-लेग बॉस्टन क्रैब में जकड़कर जीत दर्ज की।नतीजा: कोरा जेड ने सबमिशन के जरिए डैना ब्रूक को हराया।WWE@WWE.@DanaBrookeWWE never tapped, but the ref had to do something with that injured knee @CoraJadeWWE wins by referee's stoppage. #NXTGoldRush1061212.@DanaBrookeWWE never tapped, but the ref had to do something with that injured knee 😬@CoraJadeWWE wins by referee's stoppage. #NXTGoldRush https://t.co/eHxasNkacw- वॉन वैगनर ने बताया कि हेल्थ कंडीशन की वजह से उन्हें केवल 15 महीने की उम्र में ब्रेन सर्जरी करानी पड़ी थी। उन्होंने यह भी कहा कि ब्रेन सर्जरी की वजह से बने निशान के कारण लोग उन्हें मॉन्स्टर कहकर चिढ़ाया करते थे।WWE@WWEWow. Thank you for sharing your story, @WWEVonWagner. #NXTGoldRush2963477Wow. Thank you for sharing your story, @WWEVonWagner. 😔#NXTGoldRush https://t.co/Ly1W6Ouz98- एडी थॉर्प सोच रहे थे कि वो Raw Underground मैच की तैयारी कैसे करे। तभी ओलंपिक गोल्ड मेडलिस्ट गेबल स्टीवसन ने अपना NXT डेब्यू करते हुए उन्हें मदद की पेशकश की।WWE@WWEWoah!Olympic Gold Medalist @GableSteveson just offered to train @eddythorpe_wwe for his match against @damonkempwwe #NXTGoldRush1541232Woah!Olympic Gold Medalist @GableSteveson just offered to train @eddythorpe_wwe for his match against @damonkempwwe 😳#NXTGoldRush https://t.co/xLs3p9B7vc- बैरन कॉर्बिन और कार्मेलो हेज़ का सैगमेंट देखने को मिला। इस दौरान इन दोनों सुपरस्टार्स ने एक-दूसरे पर तंज कसा। अंत में बैरन कॉर्बिन अपने बेहतरीन लाइफस्टाइल का जिक्र करने के बाद माइक फेंककर वहां से चले गए।WWE@WWETalk your talk, @BaronCorbinWWE #NXTGoldRush760164Talk your talk, @BaronCorbinWWE 😳#NXTGoldRush https://t.co/qijR9Vjc96- हेरिटेज कप जीतने में मदद करने के लिए नाथन फ्रेजर ने ड्रैगन ली को इस टाइटल पर पहला शॉट देने का ऑफर दिया।- गैलस पार्किंग लॉट में मौजूद थे और स्टैक्स ने कॉफी पर हमला कर दिया। इसके बाद स्टैक्स उन्हें अपने कार के ट्रंक में लॉक करने के बाद वहां से लेकर चले गए।WWE@WWEThe Underboss 🤌🤌🤌@Channing_WWE #NXTGoldRush771182The Underboss 🤌🤌🤌@Channing_WWE #NXTGoldRush https://t.co/jBctC1cthyजकारा जैक्सन & लैश लैजेंड vs वैलेंटिना फिरोज & यूलिसा लियोन- वैलेंटिना फिरोज & यूलिसा लियोन ने मैच से पहले ही रिंगसाइड पर जकारा जैक्सन & लैश लैजेंड पर हमला कर दिया। वहीं, मैच शुरू होने के बाद फिरोज ने अपने कुछ बड़े मूव्स का इस्तेमाल किया और जल्द ही, मेन्सा का दखल देखने को मिला। फिरोज & लियोन ने मेन्सा पर हमला करते हुए उन्हें धराशाई कर दिया। हालांकि, इस वजह से वैलेंटिना फिरोज & यूलिसा लियोन का ध्यान भटक चुका था। इसका फायदा उठाकर लैश लैजेंड ने वैलेंटिना फिरोज को बिग बूट देते हुए अपनी टीम को जीत दिलाई।नतीजा: जकारा जैक्सन & लैश लैजेंड ने जीता मैच।WWE@WWE.@ValentiFerozWWE and @YulisaLeon_wwe are taking it to ALL of Meta-Four #NXTGoldRush623143.@ValentiFerozWWE and @YulisaLeon_wwe are taking it to ALL of Meta-Four 👊#NXTGoldRush https://t.co/AUxZxC1GRVWWE NXT GoldRush के मेन इवेंट में ब्रॉन ब्रेकर vs सैथ रॉलिंस (वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप मैच)- इस हफ्ते NXT GoldRush का अंत ब्रॉन ब्रेकर vs सैथ रॉलिंस के वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप मैच के जरिए हुआ। शुरूआत में ब्रॉन ब्रेकर ने सैथ रॉलिंस को उन्हें पेडिग्री से रोक दिया। कुछ समय बाद सैथ रॉलिंस ने ब्रॉन ब्रेकर को बाहर भेज दिया और एप्रन से उन्हें बिग किक जड़ दिया। इसके बाद ब्रॉन ब्रेकर ने वापसी करते हुए सैथ रॉलिंस को कई सुपलेक्स दे दिए। जल्द ही, सैथ ने भी ब्रॉन के खिलाफ अपने कई मूव्स का इस्तेमाल किया। अंत में, जब ब्रॉन ब्रेकर ने टॉप रोप से अपना मूव देना चाहा तो सैथ रॉलिंस ने ब्रॉन को सुपरकिक देने के बाद स्टॉम्प देकर पिन करते हुए मैच जीत लिया।नतीजा: सैथ रॉलिंस ने ब्रॉन ब्रेकर को हराया।WWE@WWETHIS. IS. AWESOME. #NXTGoldRush2221356THIS. IS. AWESOME. 👏👏👏#NXTGoldRush https://t.co/ixdg3cfQVb- मैच के बाद फिन बैलर ने सैथ रॉलिंस पर खतरनाक हमला कर दिया और वो सैथ रॉलिंस की चोट को गंभीर बनाना चाहते थे। हालांकि, इसके बाद ट्रिक विलियम्स & कार्मेलो हेज़ ने आकर सैथ को फिन के हमले से बचा लिया।WWE@WWE@FinnBalor just attacked @WWERollins AGAIN, but @Carmelo_WWE and @_trickwilliams made the save!#NXTGoldRush4251666😳😳😳@FinnBalor just attacked @WWERollins AGAIN, but @Carmelo_WWE and @_trickwilliams made the save!#NXTGoldRush https://t.co/5pD3QXWjQTWWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।