NXT: WWE NXT Gold Rush का हालिया एपिसोड काफी जबरदस्त था। इस शो में धमाकेदार NXT टाइटल मैच देखने को मिला था। इसके बावजूद भी WWE को व्यूअरशिप के मामले में बड़ा नुकसान हुआ है। NXT के आखिरी दो एपिसोड्स के मुकाबले इस हफ्ते शो को बहुत कम लोगों ने देखा है। ShowBuzzDaily और Wrestlenomics ने NXT Gold Rush की रेटिंग्स को लेकर अहम खुलासा किया है। दरअसल, NXT के 27 जून 2023 के एपिसोड को औसतन 6 लाख 22 हजार लोगों ने देखा है। असल में यह पिछले हफ्ते के मुकाबले 20% तक कम है। देखा जाए तो भारी गिरावट देखने को मिल गई है। Wrestlenomics@wrestlenomicsWWE NXT last night on USA Network (8-10:15pm):622,000 viewersP18-49 rating: 0.17#2 among cable originalsDark Side of the Ring on VICE (10-11pm) - Junkyard Dog:229,000 viewersP18-49 rating: 0.06 patreon.com/wrestlenomics5913WWE NXT last night on USA Network (8-10:15pm):622,000 viewersP18-49 rating: 0.17#2 among cable originalsDark Side of the Ring on VICE (10-11pm) - Junkyard Dog:229,000 viewersP18-49 rating: 0.06📊 patreon.com/wrestlenomics https://t.co/uo8Ku5AqMsNXT के खास एपिसोड की 18 से 49 साल की खास डेमो रेटिंग्स 2 लाख 20 हजार रही। यह पिछले हफ्ते के मुकाबले 28% तक कम है। इस हिसाब से देखा जाए तो 18 से 49 साल के लोगों के बीच NXT के एपिसोड को 0.17 रेटिंग मिली है। WWE को सही मायने में बहुत बड़ा नुकसान हुआ है और वो जल्द ही इस मामले में खुद को बेहतर करना चाहेंगे। WWE NXT के आखिरी एपिसोड में क्या-क्या देखने को मिला?WWE NXT@WWENXT.@tiffstrattonwwe defends her #WWENXT Women's Championship for the first time when she takes on @theahail_wwe.#NXTGoldRush22349.@tiffstrattonwwe defends her #WWENXT Women's Championship for the first time when she takes on @theahail_wwe.#NXTGoldRush https://t.co/VBoKQC8bJANXT का स्पेशल Gold Rush एडिशन देखने को मिला था। इस शो में टिफनी स्ट्रैटन ने थिया हेल को हराकर अपनी NXT विमेंस चैंपियनशिप को सफलतापूर्वक रिटेन किया। गैलस का एडरिस एनोफ और मलिक ब्लेड के खिलाफ NXT टैग टीम चैंपियनशिप मैच देखने को मिला। यहां गैलस ने जीत हासिल करते हुए अपनी टाइटल्स को रिटेन किया। नाथन फ्रेजर और ड्रैगन ली के बीच हेरिटेज कप चैंपियनशिप के लिए तगड़ा मैच हुआ था। यहां फ्रेजर ने अपने कप को रिटेन रखा। जिजी डोलिन ने एक सिंगल्स मैच में कियाना जेम्स को हराया। मैच के बाद जेम्स ने बेबीफेस स्टार की बुरी हालत की। इस शो में मुस्तफा अली भी बैकस्टेज नज़र आए थे। खैर, मेन इवेंट में बैरन कॉर्बिन ने अपने लोन वुल्फ कैरेक्टर में वापसी की और कार्मेलो हेज के खिलाफ NXT चैंपियनशिप मैच लड़ा। इस मैच में हेज ने जीत हासिल करके टाइटल रिटेन किया। WWE NXT@WWENXTIt just feels right @BaronCorbinWWE #NXTGoldRush2047189It just feels right 🐺 @BaronCorbinWWE #NXTGoldRush https://t.co/ErofErC20dWWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।