WWE NXT Great American Bash 2024 Night 1 Results: WWE NXT ग्रेट अमेरिकन बैश (Great American Bash 2024) की नाईट 1 का सफलतापूर्वक समापन देखने को मिल गया है। इस शो में कई अच्छे चैंपियनशिप मैच देखने को मिले। एक धमाकेदार कॉन्सर्ट का आयोजन हुआ। यह इवेंट फैंस के बीच काफी चर्चा का विषय रहा। इस आर्टिकल में हम WWE NXT के स्पेशल शो Great American Bash 2024 की नाईट 1 के नतीजों पर एक नज़र डालने वाले हैं।WWE NXT Great American Bash 2024, नाईट 1 रिजल्ट्स- अनहोली यूनियन ने मैच से पहले ही जकारा जैक्सन और लैश लैजेंड पर हमला कर दिया। बाद में दोनों टीमों के बीच विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप मैच शुरू हुआ। इसमें शानदार एक्शन देखने को मिला लेकिन अंत में अनहोली यूनियन ने जीत दर्ज करके चैंपियनशिप रिटेन की। मैच के बाद ईथन पेज आए और मेटा फोर का मजाक बनाया। NXT चैंपियन ने ओरो मेंसा पर हमला करने की कोशिश की लेकिन वो सफल नहीं हुए। ओरो ने पेज को रोलअप द्वारा एक बार फिर पिन कर दिया। लगातार तीसरी बार टॉप चैंपियन की बेइज्जती हो गई है। View this post on Instagram Instagram Post- बैकस्टेज सैगमेंट द्वारा सेड्रिक एलेक्जेंडर और ब्रुक्स जेंसन के बीच मैच तय हो गया।- हैंक वॉकर का टोनी डी'एंजेलो के खिलाफ भविष्य के लिए मैच टीज़ हुआ।- वीडियो पैकेज में पीट डन ने WWE दिग्गज शेमस को धोखा देने का कारण बताया और कहा कि वो बुच नाम मिलने से खुश नहीं थे। बाद में पीट ने ट्रिक विलियम्स को हराने का दावा किया। विलियम्स ने यह देखा और कहा कि वो जीत दर्ज करेंगे।- टोनी डी'एंजेलो ने जबरदस्त मैच में टवियन हाइट्स के खिलाफ 2-1 की बढ़त से NXT हेरिटेज कप रिटेन कर लिया। View this post on Instagram Instagram Post- सेड्रिक एलक्जेंडर ने सिंगल्स मैच में ब्रुक्स जेंसन को हराया।- जे'वॉन एवंस ने वीडियो सैगमेंट द्वारा अपने बचपन की बात की। उन्होंने बताया कि वो जैफ हार्डी और रॉब वैन डैम के फैन रहे हैं। विवादित दिग्गज जैफ हार्डी का नाम WWE टीवी पर उपयोग होना चौंकाने वाली चीज़ रही।- द रास्कलज़ ने बैकस्टेज सैगमेंट द्वारा बताया कि वो NXT टैग टीम चैंपियनशिप को अब निशाना बनाने वाले हैं।- जो हेंड्री का कॉन्सर्ट देखने को मिला। इसी बीच उन्होंने जो कॉफी का मजाक बनाया। गैलस फैक्शन ने एंट्री की और उनकी हेंड्री के साथ बहस देखने को मिली। बाद में ब्रॉल हुआ और यहां गैलस का पलड़ा भारी रहा। हेंड्री का बुरा हाल हुआ। View this post on Instagram Instagram Post- बैकस्टेज ऐवा रैन के ऑफिस में ईथन पेज और ओरो मेंसा ने अपने NXT चैंपियनशिप मैच का कॉन्ट्रैक्ट साइन किया।- जैडा पार्कर ने केंडल ग्रे को माइल्स बॉर्न के दखल की मदद से हराया। View this post on Instagram Instagram Post- बैकस्टेज रिज हॉलैंड ने थिया हेल को मोटिवेट किया।- एक्सिऑम और नाथन फ्रेज़र ने NXT टैग टीम चैंपियनशिप मैच का कॉन्ट्रैक्ट साइन कर दिया। फ्रेज़र उतने खुश दिखाई नहीं दे रहे थे।- फैलन हेनली, जैज़मीन निक्स और जेसी जेन ने मिलकर टैग टीम मैच में सोल रुका, लोला वाइस और कार्मेन पेट्रोविक को हराया।- बैकस्टेज केलानी जॉर्डन और टैटम पैक्सली का सैगमेंट देखने को मिला। बाद में वेंडी चू, केलानी को घूरने लगीं।- जो हेंड्री बैकस्टेज खुश नहीं थे कि उनका कॉन्सर्ट खराब हो गया। उन्होंने अगले हफ्ते जो कॉफी को हराने का दावा किया।- रॉक्सेन परेज़ और थिया हेल के बीच WWE NXT विमेंस चैंपियनशिप के लिए कॉन्ट्रैक्ट साइनिंग सैगमेंट देखने को मिला। दोनों ही स्टार्स ने शानदार प्रदर्शन किया और मैच को रोचक बनाया। यहां जबरदस्त बवाल मचा। अंत में परेज़ ने हेल पर अपना फिनिशर पॉप रॉक्स लगाया और पिन करके जीत हासिल की। View this post on Instagram Instagram Postइस तरह से NXT का Great American Bash 2024 नाईट 1 खत्म हुआ।