NXT का एपिसोड काफी ज्यादा बढ़िया रहा। कई सारे शानदार मैच देखने को मिले। अगले हफ्ते के लिए भी NXT में मुकाबले तय हुए। NXT के मेन इवेंट में बड़ा ड्रीम मैच देखने को मिला। खैर, आइए NXT के 'ग्रेट अमेरिकन बैश' एपिसोड में हुए सभी मैचों और सैगमेंट्स के नतीजों के बारे में बात करते हैं। WWE NXT रिजल्ट्स:- टेगन नॉक्स ने डकोटा काई, मिया यिम और कैंडिस लेरे को हराकर फैटल-4-वे एलिमिनेशन मैच जीता और अब वो NXT विमेंस टाइटल की अगली चैलेंजर होगी। - टिमोथी थैचर ने ओनी लोर्कन को सबमिशन की मदद से हराया। मैच के बाद भी उन्होंने ओनी को अपने सबमिशन मूव में जकड़े रखा। इस वजह से वो थोड़े चोटिल नजर आए।A+ work.School's in session as Timothy Thatcher makes @ONEYLORCAN 𝑺𝑼𝑩𝑴𝑰𝑻 at #NXTGAB! #WWENXT pic.twitter.com/0HXWaCcyjL— WWE NXT (@WWENXT) July 2, 2020- रिया रिप्ली ने आलिया और रॉबर्ट स्टोन को एक हैंडीकैप मैच में सबमिशन की मदद से हराया। खास बात तो ये है कि उन्होंने एक साथ दोनों स्टार्स को अपने मूव में फंसाया। - डेक्स्टर लुमिस ने रॉड्रिक स्ट्रॉन्ग को एक स्ट्रैप मैच में सबमिशन से हराया। बॉबी फिश की इंटरफेरेंस काम नहीं आ पाई। - सैंटोस इस्कोबार और उनके साथियों ने ड्रेक मेवरिक पर हमला किया। मेवरिक को बचाने टाइलर ब्रीज और फेंडेंगो आए और अगले हफ्ते एक 6 मैन टैग टीम मैच की घोषणा की।Challenge accepted?@WWEMaverick & #Breezango vs. #ElLegadoDelFantasma NEXT WEEK on night two of #NXTGAB? #WWENXT @MmmGorgeous @WWEFandango @RaulMendozaWWE @EscobarWWE @joaquinwilde_ pic.twitter.com/y7Q08uxZoK— WWE (@WWE) July 2, 2020- आइओ शिराई ने साशा बैंक्स को हराया जहां असुका की इंटरफेरेंस हुई और उन्होंने बैंक्स के चेहरे पर मिस्ट फैक दिया। Raw विमेंस चैंपियन ने अपनी अच्छी दोस्त और NXT विमेंस चैंपियन की ड्रीम मैच को जीतने में मदद की। इस प्रकार से NXT के खास एपिसोड 'ग्रेट अमेरिकन बैश' का अंत देखने को मिला।