NXT के ग्रेट अमेरिकन बैश के दूसरे दिन का एपिसोड काफी ज्यादा बढ़िया साबित हुआ। WWE ने दूसरे दिन काफी सारे बढ़िया मैच तय किए थे जहां मेन इवेंट में विनर टेक्स ऑल मैच देखने को मिला। खैर, आइए NXT के एपिसोड में हुए सभी मैचों और सैगमेंट्स के नतीजों पर एक नजर डालते हैं। WWE NXT ग्रेट अमेरिकन बैश नाइट 2 रिजल्ट्स:- कैंडिस लेरे ने मिया यिम को ग्रेट अमेरिकन बैश के दूसरे दिन हराया। - ब्रोंसन रीड ने टोनी निस को हराया। लियोन रूफ पर हमला हो गया था और उस वजह से टोनी ने उनकी जगह ली थी लेकिन वो जीतने में सफल नहीं रहे। - रॉबर्ट स्टोन और आलिया ने शॉटज़ी ब्लैकहार्ट को अपने साथ जोड़ने की कोशिश की लेकिन उन्होंने इससे इनकार कर दिया। स्टोन ने गुस्से में उनकी कोफी फैक दी लेकिन ये उनपर भारी पड़ा क्योंकि किलियन डैन ने स्टोन पर हमला किया और शॉटज़ी ने उनपर अपना टैंक चढ़ा दिया।Nothing to see here, just @ShotziWWE 𝘵𝘢𝘯𝘬𝘪𝘯' care of business. #WWENXT #NXTGAB @RobertStoneWWE pic.twitter.com/8dXobJ5tDI— WWE NXT (@WWENXT) July 9, 2020- जॉनी गर्गानो ने ईशा स्कॉट को सिंगल्स मैच में हराया।- लिगाडो डेल फैंटसमा (सैंटोस इस्कोबार, राउल मेंडोजा और जोएक्वीन वाइल्ड) ने ड्रेक मेवरिक, टाइलर ब्रीज और फेंडेंगो को 6 मैन टैग टीम मैच में पराजित किया।- जॉनी गर्गानो और कैंडिस लेरे, दोनों की NXT में जीत मिली और इस वजह से उन्होंने खुदको सबसे बड़ा पावर कपल घोषित किया। - मर्सिडीज मार्टिंज़ ने सैंटना गैरेट को हराया। - कीथ ली ने NXT ग्रेट अमेरिकन बैश के सबसे बड़े मुकाबले में एडम कोल को विनर टेक्स ऑल मैच में हराया और डबल चैंपियन बने। कैरियन क्रॉस और स्कार्लेट असल में नए NXT और नॉर्थ अमेरिकन चैंपियन को सेलिब्रेट करते हुए देख रहे थे। It's all for the taking. #WWENXT #NXTGAB @AdamColePro @RealKeithLee pic.twitter.com/nYPEoKN9Ul— WWE (@WWE) July 9, 2020इस प्रकार से NXT के शानदार एपिसोड का अंत देखने को मिला। ये भी पढ़ें:- 4 गलतियां जिनसे WWE को सबसे खास और यादगार पल दिए