Becky Lynch: WWE में बैकी लिंच (Becky Lynch) की NXT चैंपियन के रूप में बादशाहत का अंत हो चुका है। बता दें, बैकी लिंच 12 सितंबर को हुए NXT के एक एपिसोड में टिफनी स्ट्रैटन (Tiffany Stratton) को हराकर डेवलपमेंट ब्रांड में विमेंस चैंपियन बनी थीं। ऐसा लगा था कि वो लंबे समय तक NXT विमेंस चैंपियन बनी रहेंगी लेकिन लायरा वेल्किरिया (Lyra Valkyria) ने 42 दिनों बाद ही उन्हें हराते हुए इस टाइटल पर कब्जा किया।बैकी लिंच ने हाल ही में संपन्न हुए NXT Halloween Havoc में लायरा वेल्किरिया के खिलाफ अपना विमेंस टाइटल डिफेंड किया था। यह चैंपियनशिप मैच शो के मेन इवेंट में देखने को मिला। जैसा कि उम्मीद थी, यह बेहतरीन मुकाबला साबित हुआ। वेल्किरिया ने इस मुकाबले में बैकी के लिए कड़ी चुनौती पेश की। बता दें, लिंच अंत में लायरा को मैनहैंडल स्लैम देकर जीत के काफी करीब आ गईं। View this post on Instagram Instagram Postहालांकि, लायरा वेल्किरिया ने तीन काउंट से पहले ही किकआउट करते हुए सभी को हैरान कर दिया। यही नहीं, जब बैकी लिंच ने वेल्किरिया को दोबारा मैनहैंडल स्लैम देना चाहा तो उन्होंने इस बार दिग्गज को कामयाब नहीं होने दिया। इसके बाद लाइरा ने इस मूव को रिवर्स करके बैकी को पिन करते हुए मैच जीत लिया। इस जीत के साथ ही लायरा वेल्किरिया अपने करियर में पहली बार NXT विमेंस चैंपियन बनकर इतिहास रच चुकी हैं।WWE सुपरस्टार Becky Lynch ने NXT Halloween Havoc में Lyra Valkria के हाथों टाइटल गंवाने के बाद क्या किया? View this post on Instagram Instagram Postलायरा वेल्किरिया NXT विमेंस चैंपियन बनने के बाद काफी इमोशनल हो गईं थीं। वहीं, बैकी लिंच Halloween Havoc में वेल्किरिया के हाथों मिली हार के बाद उन्हें NXT विमेंस चैंपियनशिप सौंपती हुई दिखाई दीं। इसके बाद बैकी ने लायरा को गले लगाया और उनका हाथ उठाकर उन्हें सम्मान दिया।गौर करने वाली बात यह है कि जेड कार्गिल सिंहासन पर बैठकर इस मैच को देख रही थीं। यही कारण है कि यह देखना रोचक होगा कि जेड को आने वाले समय में NXT विमेंस चैंपियनशिप मैच मिलता है या नहीं। बता दें, जेड कार्गिल WWE के साथ कॉन्ट्रैक्ट साइन करने के बाद से ही इस कंपनी के तीनों ब्रांड्स में दिखाई दे चुकी हैं लेकिन उनका इन-रिंग डेब्यू होना अभी बाकी है।