WWE NXT का इस हफ्ते का एपिसोड अब समाप्त हो चुका है और यह NXT का Halloween Havoc एपिसोड था। इस हफ्ते के शो के दौरान कई नए चैंपियंस मिले। वहीं, शो के मेन इवेंट में NXT चैंपियन टॉमैसो सिएम्पा (Tomasso Ciampa) vs ब्रॉन ब्रेकर (Braun Breakker) का बड़ा मैच देखने को मिला। इसके अलावा भी इस हफ्ते के शो के दौरान काफी कुछ देखने को मिला। आइए ज्यादा देर ना करते हुए इस हफ्ते WWE NXT के रिजल्ट्स पर एक नजर डालते हैं।WWE NXT Halloween Havoc रिजल्ट्स:- शो की शुरूआत NXT विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप के लिए हुए Scareway to the Hell मैच से हुई। इस मैच में आईओ शिराई & जोई स्टार्क ने इंडी हार्टवेल & पर्सिया पिरोटा और टॉक्सिक अट्रैक्शन (जिजी डोलिन & जेसी जेन) के खिलाफ मैच में अपना टाइटल डिफेंड किया। इस मैच के अंत में डोलिन और जेन रिंग के ऊपर टंगे चैंपियनशिप को निकालते हुए नई चैंपियंस बनी थीं।WWE NXT@WWENXTINDI HARTWELL WHAT HAVE YOU DONE#WWENXT #HalloweenHavoc @indi_hartwell @shirai_io5:47 AM · Oct 27, 20212292513INDI HARTWELL WHAT HAVE YOU DONE#WWENXT #HalloweenHavoc @indi_hartwell @shirai_io https://t.co/KSOXz4pLzC- ट्रिक विलियम्स और कार्मेलो हेज नॉर्थ अमेरिकन चैंपियनशिप वापस पाने के लिए डेक्स्टर लूमिस के घर में गए। इस दौरान जॉनी गार्गानो और लूमिस घर में छुपे हुए थे और उन्होंने हर जगह ट्रैप लगा रखा था।- जो गेसी का मुकाबला मलिक ब्लेड से देखने को मिला और इस मैच में गेसी का दबदबा देखने को मिला था। इस मैच के दौरान हार्लैंड ने आकर मलिक को गले से पकड़ लिया था लेकिन गेसी के कहने पर उन्होंने मलिक को छोड़ दिया। अंत में, गेसी, मलिक को हैंडस्टैंड लैरिएट देते हुए मैच जीतने में कामयाब रहे थे।WWE NXT@WWENXTprogress. #WWENXT #HalloweenHavoc @JoeGacy @harlandwwe5:59 AM · Oct 27, 202140470progress. #WWENXT #HalloweenHavoc @JoeGacy @harlandwwe https://t.co/9hQ92SrlBv- इकमैन जीरो समझने की कोशिश कर रहे थे कि हैलोवीन काम कैसे करता है और इस पार्टी के दौरान ग्रेसन वॉलर और कैमरन ग्रिम्स भी मौजूद थे।- डायमंड माइन ने ओपन चैलेंज दिया और रॉड्रिक स्ट्रॉन्ग का सामना करने के लिए ओडेसी जॉन्स आए। इस मैच में जॉन्स का दबदबा देखने को मिल रहा था लेकिन जल्द ही स्ट्रॉन्ग ने मैच में वापसी की। अंत में क्रीड ब्रदर्स की वजह से जॉन्स का ध्यान भटका और इसका फायदा उठाकर स्ट्रॉन्ग, जॉन्स को हराने में कामयाब रहे थे।WWE@WWE.@oshow94 just manhandling @roderickstrong! 😲 #WWENXT #HalloweenHavoc @DiamondMineWWE6:17 AM · Oct 27, 202129752.@oshow94 just manhandling @roderickstrong! 😲 #WWENXT #HalloweenHavoc @DiamondMineWWE https://t.co/QHJXm5uHRL- पार्टी बैकस्टेज जारी थी और लैश लैजेंड, टोनी डी'एंजेलो को अपने शो का हिस्सा बनाने के लिए मान गई और जल्द ही ज्योन क्वीन ने रॉबर्ट स्टोन को टेबल पर चोकस्लैम दे दिया।WWE NXT@WWENXT...another one bites the dust.#WWENXT #HalloweenHavoc @RobertStoneWWE @DanielVidot6:19 AM · Oct 27, 2021555112...another one bites the dust.#WWENXT #HalloweenHavoc @RobertStoneWWE @DanielVidot https://t.co/CNA20x2Vgi- रेचेल गोंजालेज मोटरबाइक पर आईं और जब व्हील घुमाया गया तो Chunky's Choice आया और Chucky ने ट्रिक और स्ट्रीट फाइट मैच चुना।WWE@WWEWhatever @ChuckyIsReal wants, @ChuckyIsReal gets. #Chucky...and he wants a TRICK or STREET FIGHT! #WWENXT #HalloweenHavoc #NXTWomensTitle @WWE_MandyRose @RaquelWWE6:22 AM · Oct 27, 2021773175Whatever @ChuckyIsReal wants, @ChuckyIsReal gets. #Chucky...and he wants a TRICK or STREET FIGHT! #WWENXT #HalloweenHavoc #NXTWomensTitle @WWE_MandyRose @RaquelWWE https://t.co/RtJY0y8cfX- जल्द ही रेचेल गोंजालेज और मैंडी रोज के बीच मैच शुरू हो गया और इस मैच के दौरान इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच खतरनाक फाइट देखने को मिली। अंत में, हूडी पहने एक शख्स ने फावड़े से रेचेल पर हमला किया। इसका फायदा उठाकर मैंडी रोज, रेचेल को हराते हुए नई NXT विमेंस चैंपियन बनने में कामयाब रही थीं। मैच के बाद जब उस हूडी पहने शख्स ने अपना मास्क हटाया तो पता चला वो डकोटा काई थीं।WWE NXT@WWENXTOld wounds die hard.#WWENXT #HalloweenHavoc @DakotaKai_WWE @RaquelWWE6:39 AM · Oct 27, 20211325261Old wounds die hard.#WWENXT #HalloweenHavoc @DakotaKai_WWE @RaquelWWE https://t.co/xbbiwsXpbs- ट्रिक विलियम्स और कार्मेलो हेज, डेक्स्टर लूमिस के घर में एंट्री ले चुके थे। जल्द ही, आंद्रे चेस ने टाइटल की खोज में उन दोनों को जॉइन किया लेकिन जल्द ही लूमिस ने वहां आकर ट्रिक का पीछा करना शुरू कर दिया। जल्द ही ट्रिक और हेज एक बार फिर मिल गए और उन्हें अपना टाइटल भी मिल गया लेकिन गार्गानो और लूमिस उनके रास्ते में आ गए। गार्गानो ने कहा कि लूमिस का घर अजीब है इसलिए अगले साल वो हैलोवीन पार्टी अपने घर में करना चाहते हैं।WWE NXT@WWENXT"DID SOMEONE SAY ANDRE CHASE?!" - @AndreChaseWWE no. no one said that. #WWENXT #HalloweenHavoc @Carmelo_WWE @_trickwilliams6:43 AM · Oct 27, 202142996"DID SOMEONE SAY ANDRE CHASE?!" - @AndreChaseWWE no. no one said that. #WWENXT #HalloweenHavoc @Carmelo_WWE @_trickwilliams https://t.co/5HLdPavkg5- एलए नाइट और वॉलर वैम्पायर के कॉस्टयूम में रिंग में दिखाई दिए। जल्द ही सोलो सिकोआ का डेब्यू देखने को मिला और उन्होंने रिंग में आकर वॉलर पर हमला करते हुए उन्हें धराशाई कर दिया। सोलो सिकोआ, द उसोज के छोटे भाई और रोमन रेंस के कजिन हैं।WWE NXT@WWENXT✅Show up.✅Make an impact. He is @WWESoloSikoa. #WWENXT #HalloweenHavoc6:50 AM · Oct 27, 20212536421✅Show up.✅Make an impact. He is @WWESoloSikoa. #WWENXT #HalloweenHavoc https://t.co/dSQiivHIPw- MSK ने लम्बरजैक ओ'लैन्टर्न मैच में इम्पीरियम के खिलाफ अपना NXT टैग टीम टाइटल्स डिफेंड किया। इस मैच में इन दोनों टीम्स के बीच बेहतरीन एक्शन देखने को मिला और अंत में इम्पीरियम, MSK को हराते हुए नए टैग टीम चैंपियंस बने।WWE@WWE😮 😮 😮#NXTTagTitles #WWENXT #HalloweenHavoc @FabianAichner @NashCarterWWE @WesLee_WWE7:06 AM · Oct 27, 202151191😮 😮 😮#NXTTagTitles #WWENXT #HalloweenHavoc @FabianAichner @NashCarterWWE @WesLee_WWE https://t.co/DHboeWHeSx- शो के मेन इवेंट में टॉमैसो सिएम्पा ने ब्रॉन ब्रेकर के खिलाफ मैच में अपना NXT टाइटल डिफेंड किया। इस मैच में इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच जबरदस्त टक्कर देखने को मिली और ब्रेकर हार मानने को तैयार नहीं थे। अंत में, सिएम्पा, ब्रेकर को फेयरीटेल एंडिंग देते हुए मैच जीतकर अपना टाइटल रिटेन करने में सफल रहे थे।WWE@WWEBreaking the streak of new champions, @NXTCiampa keeps a firm grasp on the #NXTChampionship! #AndStill #HalloweenHavoc #ThisWasAwesome #WWENXT @bronbreakkerwwe7:32 AM · Oct 27, 20211972246Breaking the streak of new champions, @NXTCiampa keeps a firm grasp on the #NXTChampionship! #AndStill #HalloweenHavoc #ThisWasAwesome #WWENXT @bronbreakkerwwe https://t.co/aYkjarbmQZ- इस तरह NXT के हैलोवीन स्पेशल एपिसोड का अंत हो गया।