WWE NXT Halloween Havoc रिजल्ट्स: मेन इवेंट में Raw Superstar की बादशाहत का हुआ अंत, दिग्गज के बेटे ने डेब्यू मैच में मचाया बवाल 

NXT Halloween Havoc में कुछ रोचक चीज़ें देखने को मिलीं
NXT Halloween Havoc में कुछ रोचक चीज़ें देखने को मिलीं

NXT: WWE NXT Halloween Havoc का इस हफ्ते का शो अब समाप्त हो चुका है। इस इवेंट में कुछ टाइटल चेंज देखने को मिले और इसके साथ ही दिग्गज के बेटे ने डेब्यू मैच में जमकर बवाल मचाया। आइए ज्यादा देर ना करते हुए WWE NXT Halloween Havoc Night 1 के रिजल्ट्स पर एक नज़र डालते हैं।

Ad

WWE NXT Halloween Havoc में रॉक्सेन पेरेज़ vs कियाना जेम्स

- इस Devil's Playground मैच के लिए रिंगसाइड पर खिलौने और प्लेग्राउंड्स राइड्स मौजूद थे। रॉक्सेन पेरेज़ ने शानदार शुरूआत की और उन्होंने कियाना जेम्स को रिंग के बाहर कर दिया। इसके बाद उन्होंने अपने प्रतिद्वंदी पर डाइव लगा दी और उन्हें सुपलेक्स दे दिया। जल्द ही, जेम्स ने रॉक्सेन को लैपटॉप से हिट किया और उन्हें चेन से क्रॉसफेस में जकड़ लिया। अंत में, रॉक्सेन पेरेज़ ने कियाना जेम्स पर बैग से हमला करने के बाद उन्हें पॉप रॉक्स देते हुए मैच जीत लिया।

नतीजा: रॉक्सेन पेरेज़ ने कियाना जेम्स को हराया।

Ad

- कार्मेलो हेज ने कहा कि वो इल्जा ड्रैगूनोव के खिलाफ मैच को ट्रिक विलियम्स को समर्पित करना चाहते हैं।

- स्कार्लेट मेटा फोर के लिए फॉर्चून-टेलर रीडिंग कर रही थीं और उसी वक्त अकीरा टोजावा ने आकर हेरिटेज कप चुरा ली।

NXT Halloween Havoc में लेक्सिस किंग vs डान्टे चेन

- WWE दिग्गज ब्रायन पिलमैन के बेटे लेक्सिस किंग ने डान्टे चेन के खिलाफ मैच में अपना ऑफिशियल डेब्यू किया। इस मुकाबले में चेन ने लेक्सिस किंग को थोड़ी टक्कर जरूर दी लेकिन किंग ने मैच में अपनी पकड़ बनाए रखी। अंत में, लेक्सिस किंग ने डान्टे चेन को सुपरकिक देने के बाद उन्हें रोप्स से ट्विस्टर डीडीटी देते हुए मैच जीत लिया।

नतीजा: लेक्सिस किंग ने डान्टे चेन को हराया।

Ad

NXT Halloween Havoc में केलानी जॉर्डन vs एरियाना ग्रेस

- विमेंस ब्रेकआउट टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में केलानी जॉर्डन का एरियाना ग्रेस से सामना हुआ और शुरूआत में जॉर्डन ने अपना कंट्रोल बनाया थोड़ी देर बाद ग्रेस ने जॉर्डन को स्पनिंग कार्टव्हील किक जड़कर धराशाई कर दिया। इसके बाद एरियाना ने जॉर्डन को सुपलेक्स देकर पिन किया लेकिन उन्होंने किकआउट कर दिया। वहीं, अंत में केलानी जॉर्डन ने कॉर्नर में एरियाना ग्रेस को मोडिफाइड मूनसॉल्ट देकर पिन करते हुए मैच जीत लिया।

नतीजा: केलानी जॉर्डन ने एरियाना ग्रेस को हराया।

Ad

- वॉन वैगनर की रिकवरी का शॉर्ट वीडियो दिखाया गया और वो NXT Halloween Havoc के दूसरे दिन रॉबर्ट स्टोन के ब्रॉन ब्रेकर से होने जा रहे मैच की वजह से चिंतित दिखाई दिए।

- स्कार्लेट और शॉट्ज़ी के साथ-साथ डायमंड माइन भी वापस आ गए। क्रीड ब्रदर्स शो में लोस लोथारियस के खिलाफ स्पेशल गिमिक मैच लड़ना चाहते थे। जल्द ही, आईवी नाइल ने व्हील घुमाया और यह टेबल्स, लैडर्स & चेयर्स पर रूका।

टोनी डी'एंजेलो & स्टैक्स vs चेस यू यूनिवर्सिटी (NXT टैग टीम चैंपियनशिप मैच)

- टोनी डी'एंजेलो & स्टैक्स ने चेस यू यूनिवर्सिटी के खिलाफ मैच में अपनी NXT टैग टीम चैंपियनशिप डिफेंड की। इस मुकाबले में इन दोनों टीम्स के बीच जबरदस्त फाइट देखने को मिली और दोनों ही टीमें हार मानने के लिए तैयार नहीं थी। अंत में, जेसी जेन ने मुकाबले में दखल दिया और उन्हें टोनी डी'एंजेलो ने गलती से धराशाई कर दिया। वहीं, आंद्रे चेस ने टोनी का ध्यान भटके होने का फायदा उठाकर उन्हें पिन करते हुए मैच जीत लिया।

नतीजा: चेस यू नए NXT टैग टीम चैंपियंस बनें।

Ad

- नाथन फ्रेजर ने अगले हफ्ते NXT में डॉमिनिक मिस्टीरियो को मैच के लिए चैलेंज कर दिया।

NXT Halloween Havoc में ब्लेयर डेवनपोर्ट vs जिजी डोलिन

- जिजी डोलिन का लाइट्स आउट मैच में ब्लेयर डेवनपोर्ट से सामना हुआ। यह बेहतरीन मैच साबित हुआ और इस मुकाबले के दौरान इन दोनों सुपरस्टार्स ने रिंगसाइड पर मौजूद चीज़ों का हथियार के रूप में जमकर इस्तेमाल किया। अंत में ब्लेयर डेवनपोर्ट ने जिजी डोलिन को डेस्क पर फैल्कन ऐरो दे दिया और उन्हें रिंग में लाने के बाद पिन करते हुए मैच जीत लिया।

नतीजा: ब्लेयर डेवनपोर्ट ने जिजी डोलिन को हराया।

Ad

- इल्ज़ा ड्रैगूनोव ने बैकस्टेज कहा कि वो कार्मेलो हेज से अपना NXT टाइटल डिफेंड करने के लिए कुछ भी करेंगे।

- शॉट्ज़ी & स्कार्लेट ने लॉकर रूम में कार्मेलो हेज़ से कहा कि वो जानती हैं कि उन्होंने पिछले हफ्ते ट्रिक विलियम्स पर अटैक किया था। कार्मेलो उनकी बात मानने से इंकार करके वहां से चले गए।

- टिफनी स्ट्रैटन की बैकस्टेज फैलन हेनली के साथ फाइट देखने को मिली।

WWE NXT Halloween Havoc में लोला वाइस vs कार्मेन पेट्रोविक

- लोला वाइस ने मैच की शुरूआत होने के बाद कार्मेन पेट्रोविक को बिग किक जड़ने के बाद उन्हें रिंग के बाहर भेज दिया। इसके बाद कार्मेन ने वाइस को क्लोथ्सलाइन देते हुए मैच में अपनी वापसी की। जल्द ही, लोला वाइस ने कार्मेन पेट्रोविक को राउंडहाउस किक जड़ने के बाद पिन करते हुए मैच जीत लिया।

नतीजा: लोला वाइस ने कार्मेन पेट्रोविक को हराया।

Ad

- चेल्सी ग्रीन & पाइपर निवेन का बैकस्टेज चेस यू से सामना हुआ। जेसी जेन & थिया हेल ने कहा कि वो विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप मैच पाने के लिए शॉन माइकल्स से मुलाकात करेंगे।

- बैकस्टेज मेटा फोर को पता चला कि अकीरा टोजावा एक हाउंटेड हाउस से हेरिटेज कप की तस्वीरें पोस्ट कर रहे हैं।

- ब्रॉन ब्रेकर ने पिछले हफ्ते कार्मेलो हेज़ से ट्रिक विलियम्स पर हुए हमले को लेकर बात की। हेज़ ने ट्रिक पर हमला करने के उनपर लगे आरोपों को गलत बताया। ब्रॉन ने कहा कि अगर कार्मेलो अगले हफ्ते यही एनर्जी लेकर आते हैं तो वो इल्जा ड्रैगूनोव से NXT टाइटल जीत जाएंगे।

Halloween Havoc के मेन इवेंट में बैकी लिंच vs लाइरा वेल्किरिया (NXT विमेंस चैंपियनशिप मैच)

- बैकी लिंच ने Halloween Havoc के मेन इवेंट में लायरा वेल्किरिया के खिलाफ मैच में अपना NXT विमेंस टाइटल डिफेंड किया। जेड कार्गिल यह मैच देखने के लिए एरीना में मौजूद थीं। इस मुकाबले में लायरा ने बैकी को जबरदस्त टक्कर दी और वो लिंच के कुछ बड़े मूव्स को काउंटर करने में भी कामयाब रहीं। वहीं, अंत में बैकी लिंच ने लायरा वेल्किरिया को मैन हैंडल स्लैम देकर पिन किया लेकिन लायरा ने किकआउट कर दिया। इसके बाद वेल्किरिया ने बैकी को दूसरी बार मैनहैंडल स्लैम देने से रोककर उन्हें पिन करते हुए मैच जीत लिया। इसके साथ ही Raw सुपरस्टार बैकी की NXT विमेंस चैंपियन के रूप में बादशाहत का अंत हो चुका है।

नतीजा: बैकी लिंच को हराकर लायरा वेल्किरिया नई NXT विमेंस चैंपियन बनीं।

Quick Links

Edited by Subham Pal
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications