WWE NXT Halloween Havoc 2024 रिजल्ट्स: चीटिंग से मिला नया चैंपियन, मेन इवेंट में मचा बवाल, दिग्गज ने आकर चौंकाया

Ujjaval
WWE NXT का इवेंट तगड़ा रहा (Photo: WWE.com)
WWE NXT का इवेंट तगड़ा रहा (Photo: WWE.com)

WWE NXT Halloween Havoc 2024 Results: WWE NXT का हेलोवीन हैवॉक (Halloween Havoc 2024) प्रीमियम लाइव इवेंट काफी जबरदस्त रहा। इस शो में 5 मैच देखने को मिले और सभी बेहद मनोरंजक रहे। एक बड़ा टाइटल चेंज शो के दौरान हुआ, वहीं ज़ारिया की एक और अपीयरेंस देखने को मिली। मेन इवेंट में हुआ NXT टाइटल मैच तगड़ा था। WWE दिग्गज ने शो में बड़ा किरदार निभाया। इस आर्टिकल में हम NXT Halloween Havoc 2024 इवेंट के नतीजों पर नज़र डालेंगे।

Ad

WWE NXT Halloween Havoc 2024 रिजल्ट्स

- जिजी डोलिन की वापसी हुई और उन्होंने होस्ट की तरह Halloween Havoc को इंट्रोड्यूस किया।

- शो का पहला मैच टोनी डी'एंजेलो और ओबा फेमी के बीच NXT नॉर्थ अमेरिकन चैंपियनशिप के लिए आया। यह टेबल्स, लैडर्स और स्केयर्स मैच था। दोनों ने काफी जबरदस्त प्रदर्शन किया। उन्होंने टेबल्स और लैडर्स पर एक-दूसरे को पटका। अंत में लगा कि ओबा फेमी की जीत हो जाएगी लेकिन द फैमिली का दखल देखने को मिला। रिज़ो ने क्रोबार से ओबा पर हमला किया। लुका और स्टैक्स ने मिलकर फेमी को चेयर पर शैटर मशीन मूव दिया। टोनी ने फायदा उठाकर टेबल पर ओबा पर स्पाइनबस्टर दिया और पिन करके जीत दर्ज की। वो चैंपियन बने रहे।

Ad

- बैकस्टेज लेक्सिस किंग इस चीज से निराश नज़र आए कि उनके पास हेरिटेज कप मैच के लिए कोई कॉर्नरमैन नहीं है। विलियम रीगल ने बताया कि वो किंग का साथ देंगे।

- कोरा जेड और रॉक्सेन परेज़ ने टीम बनाकर जूलिया और स्टैफनी वकेर का सामना किया। यह मैच काफी अच्छा रहा। जूलिया और वकेर ने मुख्य रूप से प्रभावित किया। अंत में जूलिया ने टॉप रोप से रॉक्सेन को बटरफ्लाई सुपलेक्स दिया और स्टैफनी ने कॉर्कस्क्रू मूनसॉल्ट लगाकर पिन किया। इसी के साथ जूलिया और वकेर की टीम की जीत हुई।

Ad

- बैकस्टेज सैगमेंट में जे'वॉन एवंस ने सेड्रिक एलेक्जेंडर को बताया कि उन्हें टैग टीम टाइटल के लिए मिलकर चैलेंज करना चाहिए।

- WWE दिग्गज बबा रे डडली फैंस के बीच नज़र आए और उन्होंने NXT के ECW एरीना में होने वाले शो को हाइप किया।

- रिज हॉलैंड और आंद्रे चेस के बीच एम्बुलेंस मैच देखने को मिला। यह काफी ब्रूटल रहा और उन्होंने हथियारों का उपयोग किया। दोनों एक-दूसरे को एम्बुलेंस में डालकर गेट बंद करने के प्रयास में थे। अंत में रिज ने स्टेज एरिया पर चेस को रिडीमर डीडीटी दिया और पिन करके जीत दर्ज की।

Ad

- ऐवा रैन ने ऐलान किया कि जैडा पार्कर और लोला वाइस के बीच 6 नवंबर 2024 को होने वाले शो में हार्डकोर मैच होगा और इसमें ECW दिग्गज डौन मैरी स्पेशल गेस्ट रेफरी रहेंगी।

- केलानी जॉर्डन का फैटल इन्फ्लुएंस से NXT विमेंस नॉर्थ अमेरिकन चैंपियनशिप के लिए गौंटलेट मैच हुआ। केलानी ने पहले जैज़मिन निक्स का सामना किया और उन्हें मूनसॉल्ट देकर पिन किया। जॉर्डन का इसके बाद जेसी जेन से सामना हुआ। यह मुकाबला कड़ी टक्कर का था लेकिन केलानी ने रोलअप के जरिए उन्हें पिन किया। फैटल इन्फ्लुएंस की फैलन हेनली बची थीं और उनका सामना केलानी जॉर्डन से जबरदस्त रहा। अंत में जब जॉर्डन जीत के करीब थीं, तो फैटल इन्फ्लुएंस का दखल हुआ। इसी का फायदा हेनली को मिला और उन्होंने केलानी को शाइनिंग विज़ार्ड नी स्ट्राइक देकर पिन किया और चैंपियन बन गईं। यह टाइटल चेंज एकदम शॉकिंग रहा।

- मैच के बाद जब फैलन हेनली प्रोमो कट करने वाली थीं, अचानक लाइट बंद हुई। ज़ारिया ने सीधा रिंग में फैटल इन्फ्लुएंस के पीछे एंट्री की और तीनों स्टार्स का बुरा हाल कर दिया।

Ad

- द फैमिली ने बैकस्टेज टोनी डी'एंजेलो की जीत को सेलिब्रेट किया।

- एक सैगमेंट में रिज हॉलैंड ने बबा रे डडली पर गुस्सा दिखाया। यह दूसरा मौका था, जब उन्होंने ऐसा किया।

- ट्रिक विलियम्स और ईथन पेज के बीच NXT चैंपियनशिप के लिए Devil's Playground मैच हुआ। यह एक तरह से फॉल्स काउंट एनिवेयर मैच था। दोनों ने बेहतरीन मूव्स का उपयोग किया और काफी बवाल मचा। उन्होंने स्टील स्टेप्स और अनाउंसर्स टेबल को तबाह कर दिया। अंत में दोनों ने एक-दूसरे पर लो ब्लो भी लगाए। विलियम्स ने ईथन को ट्रिक शॉट नी मूव दिया और पिन करके जीत प्राप्त की। इसी के साथ वो चैंपियन बने रहे।

- ट्रिक विलियम्स जीत सेलिब्रेट कर रहे थे, तभी रिज हॉलैंड ने आकर उनपर हमला कर दिया। ईथन पेज ने उनका साथ दिया। अचानक WWE दिग्गज बबा रे डडली रिंग में आए और उन्होंने पेज & रिज को रिंग के बाहर कर दिया। डडली ने आकर चौंकाया।

इसी के साथ NXT Halloween Havoc 2024 खत्म हुआ।

Quick Links

Edited by Ujjaval
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications