WWE: WWE के तीसरे ब्रांड NXT में अब मेन रोस्टर सुपरस्टार्स ने भी परफॉर्म करना शुरू कर दिया है। इस चीज़ का NXT को व्यूअरशिप के मामले में जबरदस्त फायदा मिल रहा है और इस हफ्ते NXT में दो साल पुराना रिकॉर्ड धवस्त हो गया। बता दें, इस हफ्ते NXT के मेन इवेंट में WWE के सबसे बड़े हील सुपरस्टार्स में से एक डॉमिनिक मिस्टीरियो (Dominik Mysterio) ने अपना नॉर्थ अमेरिकन टाइटल चीटिंग के जरिए रिटेन किया था। PWTorch की रिपोर्ट्स की माने तो इस हफ्ते NXT के शो को औसतन 776,000 दर्शकों ने देखा और यह पिछले दो सालों में NXT की उच्चतम औसत रेटिंग है।Wrestlenomics@wrestlenomicsWWE NXT last night on USA Network at 8pm:776,000 viewersP18-49 rating: 0.23As reported by PWTorch pic.twitter.com/YIOIxbkwRY32451WWE NXT last night on USA Network at 8pm:776,000 viewersP18-49 rating: 0.23As reported by PWTorch pic.twitter.com/YIOIxbkwRYबता दें, इससे एक हफ्ते पहले NXT की औसत व्यूअरशिप इस हफ्ते की तुलना में 59000 कम यानी 717,000 रही थी। यही नहीं, लगातार तीसरे हफ्ते NXT की 18-49 डेमो रेटिंग 0.23 रही। अभी तक इस साल NXT की औसतन वार्षिक व्यूअरशिप 619,000 रही है जबकि पिछले साल इस शो की औसतन व्यूअरशिप 596,000 रही थी।WWE सुपरस्टार डॉमिनिक मिस्टीरियो की उपस्थिति की वजह से NXT को हो रहा जबरदस्त फायदा View this post on Instagram Instagram Postडॉमिनिक मिस्टीरियो ने 18 मई को हुए NXT के एपिसोड में अपना डेब्यू करते हुए वेस ली से नॉर्थ अमेरिकन टाइटल जीता था। इसके बाद से ही डॉमिनिक मिस्टीरियो नियमित रूप से NXT में नज़र आ रहे हैं। डॉमिनिक की उपस्थिति NXT के लिए वरदान साबित हुई है और इस शो को मौजूदा समय में अच्छी व्यूअरशिप मिलने लगी है। जैसा कि हमने बताया कि डॉमिनिक मिस्टीरियो ने इस हफ्ते NXT के मेन इवेंट में अपना नॉर्थ अमेरिकन टाइटल डिफेंड किया था। इस मैच में डॉमिनिक मिस्टीरियो का सामना ड्रैगन ली से हुआ था और मुकाबले के दौरान ड्रैगन ली के कॉर्नर में रे मिस्टीरियो मौजूद थे।हालांकि, इस चीज़ का डॉमिनिक मिस्टीरियो को ज्यादा फर्क नहीं पड़ा और डॉमिनिक ने रिया रिप्ली की मदद से ड्रैगन ली को हराते हुए अपना टाइटल रिटेन किया था। बता दें, डॉमिनिक मिस्टीरियो के अलावा बाकी जजमेंट डे मेंबर्स फिन बैलर, डेमियन प्रीस्ट और रिया रिप्ली भी NXT में मैच लड़ते हुए दिखाई दे चुके हैं। देखा जाए तो जजमेंट डे की वजह से डॉमिनिक मिस्टीरियो से नॉर्थ अमेरिकन टाइटल जीतना काफी मुश्किल हो चुका है। यह देखना रोचक होगा कि किस सुपरस्टार को टाइटल मैच में डॉमिनिक को हराने में कामयाबी मिल पाती है।