Veer Mahaan & Saurav Gurjar: WWE NXT में इस हफ्ते दो भारतीय सुपरस्टार्स वीर महान (Veer Mahaan) और सौरव गुर्जर उर्फ सांगा (Saurav Gurjar aka Sanga) ने टीम बनाकर 888 दिनों के बाद पहली बार मैच लड़ा। इंडस शेर (Indus Sher) नाम के साथ लड़ने वाली इस टीम ने दो लोकल टैलेंट्स (जॉर्ज कैनन और एरियल डॉमिनगेज़) को सिर्फ साढ़े तीन मिनट में ही धराशाई कर दिया। Saurav Gurjar@Sanga_WWEWe are back twitter.com/wwe/status/159…WWE@WWEAbsolute brutality from @VeerMahaan & @Sanga_WWE!#WWENXT746Absolute brutality from @VeerMahaan & @Sanga_WWE!#WWENXT https://t.co/tiJx2XQPq8We are back 🙏🙏🇮🇳 twitter.com/wwe/status/159…WWE ने हाल ही में ऐलान कर दिया था कि इस हफ्ते इंडस शेर (वीर महान और सौरव गुर्जर) की रिंग में वापसी होगी, लेकिन कंपनी ने यह नहीं बताया था कि उनका प्रतिद्वंदी कौन होगा। NXT में दोनों भारतीय सुपरस्टार्स ने ना सिर्फ अपना दबदबा दिखाया, बल्कि पूरे टैग टीम रोस्टर को नोटिस भी दिया। सांगा ने कैनन पर अटैक करते हुए उन्हें टॉप रोप पर फेंका और फिर जबरदस्त चोकस्लैम भी लगाया। उन्होंने वीर महान को टैग दिया और इंडस शेर ने कैनन पर डबल स्पलैश भी लगाया। कैनन ने मुश्किल से डॉमिनगेज़ को टैग दिया। इंडस शेर ने डबल स्पलैश लगाया। डॉमिनगेज़ उनके आगे बिल्कुल नहीं टिक पाए। सौरव और वीर ने अच्छे से अपने हाथ साफ किए। अंत में महान ने कटर हिट करते हुए इस मैच को जीत लिया। मैच के बाद इंडस शेर ने माइक ग्रैब किया और कहा कि वो क्रीड ब्रदर्स की काफी इज्ज़त करते हैं। इंडस शेर ने कहा कि अमेरिका में उन्हें उसी तरह की रिस्पेक्ट नहीं मिलती है। उन्होंने कहा कि वो सभी को डिस्ट्रॉय करते हुए रिस्पेक्ट कमाना चाहते हैं। View this post on Instagram Instagram PostWWE NXT में दो साल के बाद वीर महान और सौरव गुर्जर ने बनाई टीमआपको बता दें कि वीर महान और सांगा ने अपने करियर की शुरुआत एक टीम के तौर पर ही की थी। दोनों इंडस शेर टीम नाम से परफॉर्म करते थे और दोनों ने NXT में अपना आखिरी मुकाबला 10 जून 2020 को लड़ा था। यहां पर दोनों सुपरस्टार्स ने मिलकर माइक रीड और मिकी डेलब्रे को हराया। इसके बाद जरूर दोनों WWE Superstar Spectacle में ड्रू मैकइंटायर के साथ टीम बनाकर मैच लड़ चुके हैं। इसके बाद वीर महान को मेन रोस्टर में भेज दिया गया था और सांगा NXT का ही हिस्सा बने रहे थे। मेन रोस्टर में कुछ समय बिताने के बाद हाल ही में वीर को NXT में भेजा गया और साथ ही सौरव गुर्जर के साथ उन्हें रीयूनाइट किया गया। दोनों ने साफ कर दिया है कि वो डॉमिनेट करने आए हैं और देखना होगा कि वो टैग टीम चैंपियनशिप जीतने में कामयाब होते हैं या नहीं।