WWE: इस हफ्ते हुए WWE NXT के एपिसोड में भारतीय सुपरस्टार्स वीर महान (Veer Mahaan) और सांगा उर्फ सौरव गुर्जर (Sanga aka Saurav Gurjar) का जलवा देखने को मिला। इंडस शेर (Indus Sher) के नाम से परफॉर्म करने वाली इस जोड़ी ने ब्रुक्स जेनसेन (Brooks Jensen) और जोश ब्रिग्स (Josh Briggs) की टीम को जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए धूल चटा दी। सांगा और जेनसेन ने मुकाबले की शुरुआत की। मैच में ज्यादातर समय पलड़ा इंडस शेर का ही देखने को मिला और उन्होंने अपने दुश्मनों को मैच में कोई मौका नहीं दिया। इस बीच ब्रिग्स और ब्रुक्स ने कई मौकों पर वापसी का प्रयास किया, लेकिन दोनों के बीच तालमेल की कमी साफ तौर पर देखी गई। इसका फायदा सांगा और महान ने अच्छे तरीके से उठाया। मैच के अंत में सांगा ने पहले जेनसेन पर चोकस्लैम लगाया और फिर वीर महान को टैग दिया। महान ने अपना फिनिशिंग मूव लगाते हुए जेनसेन को पिन करते हुए अपनी टीम को जीत दिलाई। आपको बता दें कि महान और सांगा के सामने जेनसेन और ब्रिग्स की जोड़ी 4 मिनट तक भी नहीं टिक पाई और 3.5 मिनट में ही ढेर हो गए। इस मुकाबले के बाद जिंदर महल ने माइक लेते हुए क्रीड ब्रदर्स (ब्रूट्स क्रीड और जूलियस क्रीड) को सिक्स मैन टैग टीम मैच के लिए चैलेंज किया। उन्होंने क्रीड ब्रदर्स को अपने पसंद का पार्टनर चुनने के लिए भी कहा। View this post on Instagram Instagram PostWWE NXT Roadblock में होगा भारतीय सुपरस्टार्स वीर महान, सांगा और जिंदर महल का मैचजिंदर महल द्वारा इंडस शेर की तऱफ से दिए गए सिक्स मैन टैग टीम मैच के चैलेंज को क्रीड ब्रदर्स ने स्वीकार कर लिया है। सबसे खास बात यह है कि उन्हें बहुत ही जबरदस्त पार्टनर भी मिल गया है। मौजूदा NXT चैंपियन ब्रॉन ब्रेकर और क्रीड ब्रदर्स मिलकर जिंदर महल, सांगा और वीर महान का सामना करने वाले हैं। WWE NXT@WWENXTYou DO NOT want to miss #NXTRoadblock #WWENXT843216You DO NOT want to miss #NXTRoadblock 👊#WWENXT https://t.co/jEbwPIgkX7दोनों टीमों के बीच यह सिक्स मैन टैग टीम मुकाबला अगले हफ्ते होने वाला है। इंडस शेर टीम की नज़र इस मैच में जीत दर्ज करने पर होगी और अगर ऐसा करने में वो कामयाब होते हैं तो एक बार फिर NXT चैंपियनशिप के लिए अपनी दावेदारी पेश कर सकते हैं। हाल ही में जिंदर महल और ब्रॉन ब्रेकर के बीच NXT चैंपियनशिप के लिए मुकाबला हुआ था, जिसमें जीत ब्रेकर की हुई थी और उन्होंने अपनी चैंपियनशिप को सफलतापूर्वक रिटेन किया था। महल भी चैंपियनशिप मैच में मिली हार का बदला लेना चाहेंगे। WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।