WWE: WWE में हाल ही में लोकप्रिय टीम टॉक्सिक अट्रैक्शन (Toxic Attraction) का पूरी तरह अंत हो गया। बता दें, टॉक्सिक अट्रैक्शन मेंबर्स जिजी डोलिन (Gigi Dolin) & जेसी जेन (Jacy Jayne) Vengeance Day में रॉक्सेन पेरेज़ (Roxanne Perez) के खिलाफ NXT विमेंस चैंपियनशिप मैच का हिस्सा थीं। जिजी डोलिन & जेसी जेन ने वादा किया था कि वो दोनों इस मैच में टीम के रूप में रॉक्सेन पेरेज का सामना करेंगी।हालांकि, इस मैच के दौरान जिजी डोलिन & जेसी जेन एक-दूसरे से फाइट करने लगी थीं। इसका फायदा उठाकर रॉक्सेन पेरेज़ ने यह मैच जीतकर अपना NXT विमेंस टाइटल रिटेन किया था। बता दें, इस हफ्ते NXT में जिजी डोलिन & जेसी जेन के बीच सैगमेंट देखने को मिला और बेली ने इस सैगमेंट को होस्ट किया था। इस सैगमेंट के दौरान जिजी डोलिन और जेसी जेन एक-दूसरे पर तंज कसते हुए दिखाई दिए थे। View this post on Instagram Instagram Postजल्द ही, इन दोनों सुपरस्टार्स ने टीम के रूप में काम करना जारी रखने के संकेत दिए। हालांकि, इसके बाद जेसी जेन ने जिजी डोलिन को सुपरकिक जड़ते हुए हैरान कर दिया था। जेसी जेन यही नहीं रूकीं और उन्होंने जिजी डोलिन को दरवाजे पर जोर से धक्का दिया। यही नहीं, जेसी ने जिजी के चेहरे पर लात भी मारी थी। इस वजह से जिजी डोलिन की हालत खराब हो गई थी और वो रोने लगी थीं। इसके साथ ही जेसी जेन और जिजी डोलिन की लोकप्रिय जोड़ी का अंत हो चुका है।पूर्व WWE सुपरस्टार मैंडी रोज़ ने टॉक्सिक अट्रैक्शन का निर्माण किया था View this post on Instagram Instagram Postमैंडी रोज़ ने साल 2021 में NXT में वापसी के बाद जिजी डोलिन & जेसी जेन के साथ मिलकर टॉक्सिक अट्रैक्शन का निर्माण किया था। डेब्यू के बाद से ही टॉक्सिक अट्रैक्शन ने अपना दबदबा बनाया। इसके बाद मैंडी रोज़ NXT विमेंस चैंपियन और जेसी जेन & जिजी डोलिन विमेंस टैग टीम चैंपियंस बनने में कामयाब रही थीं।बता दें, रॉक्सेन पेरेज़ ने मैंडी रोज़ के NXT विमेंस चैंपियन के रूप में 413 दिन लंबे टाइटल रन का अंत किया था। इसके अगले ही दिन यानी 14 दिसंबर 2022 को मैंडी रोज़ को WWE द्वारा रिलीज कर दिया गया था।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।