Saurav Gurjar: WWE में हर हफ्ते वीकेंड पर सिर्फ रॉ (Raw) और स्मैकडाउन (SmackDown) रोस्टर के लिए लाइव इवेंट्स का आयोजन नहीं होता, बल्कि NXT के लिए भी इवेंट्स देखने को मिलते हैं। 23 जुलाई को कोकोआ में लाइव इवेंट का आयोजन कराया। इस इवेंट में कई बड़े मुकाबले देखने को मिले, लेकिन फैंस को मुख्य चैंपियंस की कमी खली। आपको बता दें कि इस इवेंट में NXT चैंपियन ब्रॉन ब्रेकर, NXT विमेंस चैंपियन मैंडी रोज और NXT नॉर्थ अमेरिकन चैंपियन कार्मेलो हेस का मुकाबला देखने को नहीं मिला। इस इवेंट में सिर्फ NXT टैग टीम चैंपियनशिप डिफेंड हुई। साथ ही मेन इवेंट में रोमन रेंस के कजिन भाई सोला सिकोआ का मैच हुआ और उन्होंने तीन सुपरस्टार्स को शिकस्त दी। 36 साल के भारतीय रेसलर सौरव गुर्जर उर्फ सांगा भी एक्शन में दिखाई दिए और वो मिक्स्ड टैग टीम मैच का हिस्सा थे। इस इवेंट में कुल मिलाकर 10 जबरदस्त मुकाबले देखने को मिले, जिसमें स्ट्रीट फाइट मैच भी शामिल है। WWE NXT लाइव इवेंट में हुए सभी मैच और उनके रिजल्ट्स इस प्रकार हैं:#) ग्रेसन वॉलर, आंद्रे चेस, फ्रेज़र और दांते चेन के बीच फैटल 4वे मुकाबला देखने को मिला। ग्रेसन वॉलर ने इस मैच में जीत दर्ज की। #) NXT टैग टीम चैंपियनशिप के लिए ब्रिग्स और जेनसेन vs प्रेटी डेडली के बीच खतरनाक स्ट्रीट फाइट मुकाबला देखने को मिला। ब्रिग्स और जेनसेन ने इस मैच को जीतते हुए अपनी चैंपियनशिप को सफलतापूर्वक रिटेन किया। #) लैश लैजेंड ने सिंगल्स मुकाबले में फॉलन हेनले को शिकस्त दी। #) ट्रिक विलियम्स ने सिंगल्स मैच में रू फेंग को हराया। #) ड्यूक हडसन ने क्विंसी इलायट को सिंगल्स मैच में हराते हुए अहम जीत दर्ज की। #) शिज़्म (जो गेसी के साथ) ने एड्रिस अनोफे और मैलिक ब्लेड को मात दी। #) जियोवन्नी विंसी ने बोधी हेवर्ड को हराया। #) इंडी हार्टवेल ने विमेंस डिवीजन में हुए मुकाबले में एलेक्ट्रा लोपेज़ को शिकस्त दी। #) भारतीय सुपरस्टार सौरव गुर्जर उर्फ सांगा ने ईवी नाइल के साथ टीम बनाते हुए मिक्स्ड टैग टीम मुकाबले में कमांडर अजीज और कोरा जेड की टीम को हराया। #) मेन इवेंट में सोला सिकोआ, जेडी मैकडॉनग, वेस ली और वॉन वेगनर के बीच फैटल 4वे मुकाबले हुआ। सोला सिकोआ ने तीन सुपरस्टार्स को हराते हुए जबरदस्त शिकस्त दी।WWE NXT@WWENXTYou could say things are getting #PrettyDeadly here at #NXTCocoa27333You could say things are getting #PrettyDeadly here at #NXTCocoa https://t.co/7I3WDOrKTFJeff Reid@JeffReidUP#NXTCocoa This wasn't on my #COCOADOME bingo card--@CommanderAzeez and @CoraJadeWWE vs. @ivynile_wwe and @Sanga_WWE in mixed tag action!92#NXTCocoa This wasn't on my #COCOADOME bingo card--@CommanderAzeez and @CoraJadeWWE vs. @ivynile_wwe and @Sanga_WWE in mixed tag action! https://t.co/2w5MWYY0GL WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।(नोट: WRESTLING BODYSLAM ने कोकोआ में हुए NXT लाइव इवेंट के रिजल्ट्स को रिपोर्ट किया)