WWE: WWE ने गैनेसविले में 15 अक्टूबर को लाइव इवेंट का आयोजन कराया और इसमें सिर्फ NXT रोस्टर के सुपरस्टार्स ने हिस्सा लिया। शो के मेन इवेंट में जबरदस्त सिक्स मैन टैग टीम मुकाबला देखने को मिला, जिसमें NXT चैंपियन ब्रॉन ब्रेकर (Bron Breakker) भी शामिल थे। साथ ही शो में भारतीय सुपरस्टार वीर महान (Veer Mahaan) और सौरव गुर्जर (Saurav Gurjar) ने भी मैच लड़ा। इस इवेंट में कुल मिलाकर 8 मुकाबले देखने को मिले, लेकिन काफी चौंकाने वाली बात यह रही कि शो में एक भी चैंपियनशिप मुकाबला नहीं हुआ। ऐसा बहुत कम होता है कि WWE के किसी लाइव इवेंट में कोई भी चैंपियनशिप डिफेंड नहीं हो। मौजूदा NXT चैंपियन ने जरूर अपना मैच जीतकर जरूर सभी को प्रभावित किया। NXT में वापस जाने के बाद वीर महान की जोड़ी साथी भारतीय सुपरस्टार सौरव गुर्जर उर्फ सांगा को सभी काफी पसंद कर रहे हैं। इस लाइव इवेंट में दोनों की जोड़ी ने धमाकेदार प्रदर्शन करते हुए जीत दर्ज की। अब देखना होगा कि आने वाले NXT के शो में दोनों सुपरस्टार्स का किस तरह इस्तेमाल किया जाता है और क्या यह टैग टीम रोस्टर को डॉमिनेट कर पाते हैं या नहीं। WWE गैनेसविले में हुए NXT लाइव इवेंट में हुए सभी मैचों के रिजल्ट्स इस प्रकार हैं:#) इकेमन जिरो ने जेवियर बर्नल को सिंगल्स मैच में शिकस्त दी। #) भारतीय सुपरस्टार्स वीर महान और सौरव गुर्जर ने टैग टीम मुकाबले में हैंक वॉकर और क्विंसी एलियट को हराया। #) जूलियस क्रीड ने सिंगल्स मैच में माइल्स बॉर्न को मात दी। #) ब्रूट्स क्रीड ने ड्यूक हडसन को सिंगल्स मैच में शिकस्त दी। #) जोई स्टार्क और निकिता लॉयंस ने विमेंस टैग टीम मुकाबले में जिजी डॉलिन और जेसी ज़ेन को हराया।। #) जेगी मैकडोनघ ने ट्रिपल थ्रेट मुकाबले में एज़ियोम और चैनिंग लोरेंजो को हराया। इस मैच के विजेता को भविष्य में टाइटल के लिए मौका मिलेगा। #) वेंडी चू ने सिंगल्स मैच में जकारा जैक्सन को शिकस्त दी। इस मैच में जेवियर बर्नल ने स्पेशल गेस्ट की रेफरी की भूमिका निभाई।#) मेन इवेंट में सिक्स मैन टैग टीम मुकाबला देखने को मिला। इस मैच में NXT चैंपियन ब्रॉन ब्रेकर, जोश ब्रिग्स और ब्रुक्स जेनसेन ने जो गेसी, रिप फाउलर और जैगर रिएड को हराया।WWE NXT@WWENXT.@javierbernalWWE might want to keep his nose out of @therealestwendy’s business!! #NXTGainesville44759.@javierbernalWWE might want to keep his nose out of @therealestwendy’s business!! #NXTGainesville https://t.co/i1hsVDtF3zWWE NXT@WWENXTThe deck was stacked against .@Axiom_WWE in tonight’s Triple Threat!! #NXTGainesville36052The deck was stacked against .@Axiom_WWE in tonight’s Triple Threat!! #NXTGainesville https://t.co/T270JPDQof(नोट: WRESTLING BODYSLAM ने WWE NXT Live Event में हुए मैचों के रिजल्ट्स को रिपोर्ट किया)WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।