NXT: WWE NXT New Year's Evil इवेंट अब समाप्त हो चुका है। इस शो के दौरान कई बेहतरीन मैच देखने को मिले। इसके साथ ही भारतीय मूल के सुपरस्टार जिंदर महल (Jinder Mahal) ने शो में नज़र आकर सभी को चौंका दिया। आइए ज्यादा देर ना करते हुए इस हफ्ते WWE NXT New Year's Evil के रिजल्ट्स पर एक नज़र डालते हैं।NXT New Year's Evil की शुरूआत में डाइजैक vs टोनी डी'एंजेलो- टोनी डी'एंजेलो ने शुरूआत में मैच में अपना कंट्रोल बनाया। इसके बाद डाइजैक ने उनपर और स्टैक्स पर हमला करते हुए मैच में कंट्रोल हासिल किया। जल्द ही टोनी डी'एंजेलो ने डाइजैक को स्पाइनबस्टर देते हुए मैच में अपनी वापसी की। अंत में, टोनी डी'एंजेलो का स्टैक्स की वजह से ध्यान भटका। इसके बाद डाइजैक ने टोनी डी'एंजेलो को अपना फिनिशिंग मूव साइकलोन किल देते हुए मैच जीत लिया।नतीजा: डाइजैक ने टोनी डी'एंजेलो को हराया।WWE@WWEWoah!@Channing_WWE tried to sacrifice himself for The Don but @TonyDangeloWWE pushed him out of the way!#WWENXT #NewYearsEvil733152Woah!@Channing_WWE tried to sacrifice himself for The Don but @TonyDangeloWWE pushed him out of the way!#WWENXT #NewYearsEvil https://t.co/wBpE5AejTB- टॉक्सिक अट्रैक्शन ने बैटल रॉयल मैच में अपनी जीत का दावा किया। उन्होंने कहा कि उन दोनों में से कोई एक Vengeance Day में NXT विमेंस चैंपियनशिप जीतेगा।भारतीय सुपरस्टार सांगा उर्फ सौरव गुर्जर का सैगमेंट View this post on Instagram Instagram Post- भारतीय सुपरस्टार सांगा ने कहा कि वीर महान शो में मौजूद नहीं हैं और वो अकेले ही क्रीड ब्रदर्स का सामना करेंगे। जूलियस क्रीड ने यह मैच लड़ने से इंकार कर दिया और जल्द ही भारतीय मूल के सुपरस्टार जिंदर महल ने NXT में वापसी करके उन दोनों पर हमला करते हुए सभी को हैरान कर दिया। जिंदर ने जूलियस को खल्लास मूव देते हुए धराशाई किया। इसके बाद जिंदर महल ने कहा कि वीर & सांगा इज्जत पाने के लिए फाइट करते हैं लेकिन वो नहीं।एडरिस एनोफ & मलिक ब्लेड vs गैलस vs प्रिटी डेडली vs द रॉकर्स (टैग टीम गौंटलेट मैच)- प्रिटी डेडली और द रॉकर्स ने इस टैग टीम गौंटलेट मैच की शुरूआत की। द रॉकर्स इस मैच में प्रिटी डेडली को ज्यादा टक्कर नहीं दे पाए और प्रिटी डेडली ने द रॉकर्स को स्पिल्ट मिल्क देने के बाद पिन करते हुए उन्हें मैच से एलिमिनेट किया।इसके बाद एडरिस एनोफ & मलिक ब्लेड ने मैच में एंट्री की। इस बार प्रिटी डेडली को एडरिस & मलिक की टीम से काफी टक्कर मिली। हालांकि, अंत में प्रिटी डेडली की टीम ने एडरिस एनोफ & मलिक ब्लेड को भी मैच से एलिमिनेट कर दिया।मैच में अगली एंट्री ब्रिग्स & जेनसेन की होने वाली थी लेकिन बैकस्टेज हुए हमले की वजह से वो मैच में हिस्सा नहीं ले पाए और उनकी जगह गैलस ने मैच में एंट्री की। गैलस ने इस मैच में प्रिटी डेडली पर जबरदस्त हमला करते हुए उनका बुरा हाल कर दिया और अंत में उन्होंने प्रिटी डेडली को इंजूइगिरी पावरस्लैम कॉम्बो देते हुए यह मैच जीत लिया। इस जीत के साथ ही गैलस NXT टैग टीम चैंपियनशिप के नए कंटेंडर बन चुके हैं।WWE NXT@WWENXTWell, well, well...#WWENXT #NewYearsEvil766129Well, well, well...#WWENXT #NewYearsEvil https://t.co/S0SMxmOhdl- जूलियस क्रीड बैकस्टेज आईवी नाइल के साथ मौजूद थे और वो जिंदर महल से बदला लेना चाहते थे।- कार्मेलो हेस शो में अपोलो क्रूज के जर्नल गिमिक का मजाक उड़ाते हुए दिखाई दिए। जल्द ही, ट्रिक विलियम्स दिखाई दिए और उन्होंने एक्शियम का मास्क पहन रखा था।- टिफनी स्ट्रैटॉन की नए सुपरमॉडल गिमिक में वापसी हुई और उन्होंने लॉकर रूम पर निशाना साधा।WWE@WWEShe's baaaaaaaaaack!@tiffstrattonwwe has returned and is ready to take over #WWENXT #NewYearsEvil1668370She's baaaaaaaaaack!@tiffstrattonwwe has returned and is ready to take over 😳#WWENXT #NewYearsEvil https://t.co/ui6uWfn6KHब्रॉन ब्रेकर vs ग्रेसन वॉलर (NXT चैंपियनशिप मैच)WWE NXT@WWENXTWhat the????#WWENXT #NewYearsEvil #NXTChampionship800162What the????#WWENXT #NewYearsEvil #NXTChampionship https://t.co/iQPKRkicgL- ब्रॉन ब्रेकर ने ग्रेसन वॉलर के खिलाफ मैच में अपनी NXT चैंपियनशिप मैच डिफेंड की। इस मैच में इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच जबरदस्त फाइट देखने को मिली। ग्रेसन वॉलर द्वारा ब्रॉन ब्रेकर को टर्नबकल पर धक्का देने की वजह से मिडल रोप टूट गया और इसके बाद रोप्स को फिक्स किया गया। हालांकि, अंत में जब ग्रेसन वॉलर रोप्स पर चढ़ने लगे तो मिडल रोप एक बार फिर टूट गया और वॉलर जमीन पर आ गिरे। ग्रेसन वॉलर रेफरी के 10 काउंट से पहले नहीं उठ पाए और ब्रेकर यह मैच जीत गए।नतीजा: ब्रॉन ब्रेकर ने ग्रेसन वॉलर को काउंटआउट के जरिए हराया।चार्ली डेम्पसे vs हैंक वॉकरWWE on BT Sport@btsportwweCharlie Dempsey vs. Hank Walker on deck!#WWENXT | #NewYearsEvil5413Charlie Dempsey vs. Hank Walker on deck!#WWENXT | #NewYearsEvil https://t.co/PYzqcS6mmq- चार्ली डेम्पसे का सिंगल्स मैच में हैंक वॉकर से सामना हुआ। इस मैच में कई बेहतरीन मूव्स का इस्तेमाल किया गया और दोनों ही सुपरस्टार्स यह मैच जीतने की भरपूर कोशिश कर रहे थे। अंत में, चार्ली डेम्पसे ने हैंक वॉकर को अपने सबमिशन मूव में जकड़ लिया और वॉकर खुद को आजाद नहीं कर पाए।नतीजा: चार्ली डेम्पसे ने हैंक वॉकर को सबमिशन के जरिए हराया।जिंदर महल vs जूलियस क्रीडWWE on BT Sport@btsportwweWow!#WWENXT | #NewYearsEvil4510Wow!#WWENXT | #NewYearsEvil https://t.co/bATXrXzLXq- जिंदर महल का मैच जूलियस क्रीड के खिलाफ देखने को मिला। इस मैच में जूलियस क्रीड ने दिग्गज सुपरस्टार जिंदर महल को काफी कड़ी टक्कर दी और महल ने इस मैच में अपने अनुभव का काफी इस्तेमाल किया। अंत में, जिंदर महल ने जूलियस क्रीड को खल्लास मूव देकर धराशाई किया और उन्हें पिन करते हुए मैच जीत लिया।नतीजा: जिंदर महल ने जूलियस क्रीड को हराया।NXT New Year's Evil के मेन इवेंट में 20 विमेंस बैटल रॉयल मैच (NXT विमेंस चैंपियनशिप नंबर वन कंटेंडर मैच)- कोरा जेड को सबसे पहले बाहर किया गया। टैटम पैक्सले को भी जल्द रिंग के बाहर कर दिया गया। लैश लैजेंड ने अमारी मिलर और इंडी हार्टवेल ने लैश को मैच से एलिमिनेट किया। इसके बाद कियाना जेम्स & वैलेंटिना फिरोज भी एलिमिनेट हो गईं। जेड ने मैच में वापसी की लेकिन उन्हें एक बार फिर बाहर कर दिया गया। जल्द ही, इलेक्ट्रा लोपेज, वेंडी चू, निकिता लायोंस और वेंडी चू भी मैच से एलिमिनेट हो गईं। एल्बा फायर ने सोल रूका को एलिमिनेट किया और मैच में केवल 4 सुपरस्टार्स बचे। लाइरा वल्कीरिया ने एल्बा फायर को एलिमिनेट किया और कोरा जेड ने टॉक्सिक अट्रैक्शन को लाइरा को एलिमिनेट करने में मदद की। इसके बाद मैच में टॉक्सिक अट्रैक्शन की जेसी जेन & जिजी डोलिन बाकी रह गईं और ये दोनों एक साथ एलिमिनेट हो गईं। इस वजह से ऑफिसियल्स ने मैच को ड्रा घोषित कर दिया।नतीजा: टॉक्सिक अट्रैक्शन ने जीता बैटल रॉयल मैच-अब NXT Vengeance Day में रॉक्सेन पेरेज को टॉक्सिक अट्रैक्शन के खिलाफ ट्रिपल थ्रेट मैच में अपना NXT विमेंस टाइटल डिफेंड करना होगा।WWE@WWEAfter a controversial ending, @jacyjaynewwe AND @gigidolin_wwe are your Battle Royal winners......it will be a Triple Threat Match for the #WWENXT Women's Title at NXT #VengeanceDay!#NewYearsEvil1150212After a controversial ending, @jacyjaynewwe AND @gigidolin_wwe are your Battle Royal winners......it will be a Triple Threat Match for the #WWENXT Women's Title at NXT #VengeanceDay!#NewYearsEvil https://t.co/kVhZB6b58f- शो खत्म होने से पहले WWE दिग्गज शॉन माइकल्स ने Vengeance Day में NXT चैंपियन ब्रॉन ब्रेकर और ग्रेसन वॉलर के बीच स्टील केज मैच बुक किया।WWE@WWE.@ShawnMichaels has spoken:@GraysonWWE will face @bronbreakkerwwe for the #WWENXT Title INSIDE A STEEL CAGE at NXT #VengeanceDay!!!#NewYearsEvil758154.@ShawnMichaels has spoken:@GraysonWWE will face @bronbreakkerwwe for the #WWENXT Title INSIDE A STEEL CAGE at NXT #VengeanceDay!!!#NewYearsEvil https://t.co/YfUMD4K4hiWWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।