पूर्व चैंपियन को दूसरी कंपनी के रेसलर ने WWE में आकर हराया, धोखे का लिया बदला 

WWE
WWE NXT No Mercy 2024 में हुआ धमाकेदार मैच (Photo: WWE.com)

Zachary Wentz Beats Wes Lee: WWE NXT No Mercy 2024 का सफल समापन हो गया है। फैंस को तगड़े मुकाबले इस इवेंट में देखने को मिले। सभी सुपरस्टार्स ने उम्मीद से बढ़कर अच्छा प्रदर्शन किया। TNA एक्स-डिवीजन चैंपियन ज़ैकरी वेंट्ज़ (Zachary Wentz) और वेस ली के बीच भी तगड़ा मुकाबला देखने को मिला। आप सभी को पता है कि ये दोनों पहले बहुत अच्छे दोस्त थे।

Ad
Ad

ज़ैकरी और वेस ली को आपस में लड़ते हुए देखना फैंस के लिए बहुत खास रहा। दोनों के बीच मैच की मांग लंबे समय से की जा रही थी। वेंट्ज़ और ली ने अच्छा मुकाबला क्राउड को दिया। वेस अंत में ज़ैकरी के ऊपर चेयर से हमला करने वाले थे लेकिन ट्रे मिगुल ने आकर उन्हें रोक दिया। ली का ध्यान यहां से भटक गया। वेंट्ज़ ने वापसी करते हुए वेस को UFO मूव लगाया और पिन करते हुए शानदार जीत दर्ज की।

आपको याद होगा Great American Bash नाईट 2 में क्या हुआ था। वहां पर NXT टैग टीम चैंपियनशिप पर कब्जा करने में टीम के असफल होने के बाद वेस ली ने ज़ैकरी वेंट्ज़ और ट्रे मिगुल पर हील टर्न लेते हुए बड़ा धोखा दिया था। इसके बाद NXT टाइटल के लिए नंबर वन कंटेंडर बनने में फेल होने के बाद एक एपिसोड में वेंट्ज़ ने ली पर हमला किया था।

ज़ैकरी वेंट्ज़ ने WWE सुपरस्टार से शानदार अंदाज में लिया बदला

ज़ैकरी वेंट्ज़ और वेस ली ने No Mercy में हुए मैच में काफी आक्रामक रुख अपनाया। खासतौर पर ली ने वेंट्ज़ के घुटने और कंधे को खूब निशाना बनाया। दोनों ने एक-दूसरे पर तगड़े मूव्स लगाए। फैंस ने वेंट्ज़ को चीयर करते हुए मैच का मजा लिया। इस मुकाबले में दखलअंदाजी की उम्मीद पहले से जताई जा रही थी। वेंट्ज़ की तरफ से ट्रे मिगुल ने आकर अपना काम पूरा किया।

TNA स्टार ज़ैकरी वेंट्ज़ को जो धोखा मिला था उन्होंने इसका बदला ले लिया है। WWE में ही आकर सुपरस्टार वेस ली को हराकर उन्होंने सबक सिखाया। ली इस हार से जरूर निराश हुए होंगे। वहीं वेंट्ज़ को इस बड़ी जीत का काफी लंबे समय से इंतजार था।

Quick Links

Edited by PANKAJ JOSHI
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications