NXT: WWE NXT का इस हफ्ते का एपिसोड अब समाप्त हो चुका है। NXT के इस एपिसोड के दौरान कुछ बेहतरीन मैच देखने को मिले। वहीं, इस शो का अंत बड़े चैंपियनशिप मैच से हुआ। आइए ज्यादा देर ना करते हुए इस हफ्ते WWE NXT के रिजल्ट्स पर एक नजर डालते हैं।WWE NXT की शुरूआत में ब्रॉन ब्रेकर का सैगमेंट- ब्रॉन ब्रेकर ने शो की शुरूआत करते हुए Halloween Havoc में जीत हासिल करने वाले सुपरस्टार्स को बधाई दी। जल्द ही, प्रिटी डेडली ने आकर उनका मजाक उड़ाया और वेस ली भी वहां आ गए। इसके बाद शो में प्रिटी डेडली और ब्रॉन ब्रेकर & वेस ली के बीच मैच बुक कर दिया गया।WWE@WWE.@bronbreakkerwwe & @WesLee_WWE are looking for a shot at the NXT Tag Team Titles... TONIGHT! #WWENXT1528206.@bronbreakkerwwe & @WesLee_WWE are looking for a shot at the NXT Tag Team Titles... TONIGHT! #WWENXT https://t.co/769zx0OOSsग्रेसन वॉलर vs आर-ट्रुथ- इस मैच की शुरूआत में ग्रेसन वॉलर ने आर-ट्रुथ का मजाक उड़ाने के बाद उन्हें किक जड़ दी। जल्द ही, ट्रुथ ने मैच में वापसी करते हुए ग्रेसन के खिलाफ अपने कुछ बड़े मूव्स का इस्तेमाल किया। इसके बाद आर-ट्रुथ गलत तरीके से गिर गए। इस वजह से वो मैच जारी नहीं रख सके और मैच को वहीं रोकना पड़ा।नतीजा: मैच नो कॉन्टेस्ट में समाप्त हुआ।WWE@WWEWith @RonKillings unable to continue the matchup, @GraysonWWE has a message for the WWE Universe. #WWENXT1946227With @RonKillings unable to continue the matchup, @GraysonWWE has a message for the WWE Universe. 👀#WWENXT https://t.co/lEKaOqvaZM- द स्किजम का बैकस्टेज इंटरव्यू लिया गया और एवा रेन ने बताया कि उन्होंने द स्किजम इसलिए जॉइन किया क्योंकि जब वो चोटिल थीं तो जो गेसी एकमात्र ऐसे सुपरस्टार थे जिन्होंने उनका हाल-चाल पूछा था। जल्द ही, एवा रेन ने कैमरन ग्रिम्स से बदला लेने की बात कही।WWE@WWEBrainwashed? Not a chance. @AvaRaineWWE and The Schism know exactly what they're doing.#WWENXT1403221Brainwashed? Not a chance. @AvaRaineWWE and The Schism know exactly what they're doing.#WWENXT https://t.co/q8FfWdX4wR- जोई स्टार्क और इंडी हार्टवेल के बीच बैकस्टेज बहस देखने को मिला और इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच मैच तय किया गया।- चेस यू बैकस्टेज थिया हेल के मैच के लिए तैयारी कर रहे थे लेकिन फ्लैग ले जाने के लिए बोधी वहां नहीं थे। जल्द ही, ड्यूक हडसन ने वहां आकर कहा कि वो चेस यू का फ्लैग ले जाएंगे।थिया हेल vs कियाना जेम्स- थिया हेल और कियाना जेम्स के बीच मैच देखने को मिला और इस मैच के दौरान ज्यादातर वक्त जेम्स ने अपना दबदबा बना रखा था। जब ड्यूक हडसन ने मैच में दखल देकर थिया हेल की मदद की तो चेस ने उन्हें बैकस्टेज भेज दिया। इसके बाद कियाना जेम्स ने थिया हेल को चोकहोल्ड में जकड़ने के बाद फ्लैटलाइनर देते हुए मैच जीत लिया।नतीजा: कियाना जेम्स ने थिया हेल को हराया।- मैच के बाद चार्ली डेम्पसे ने आंद्रे चेस पर हमला कर दिया और जल्द ही, ड्यूक हडसन ने आकर चेस को बचाया।WWE@WWECharlie Dempsey is no #ChaseU fan!#WWENXT @AndreChaseWWE999158Charlie Dempsey is no #ChaseU fan!#WWENXT @AndreChaseWWE https://t.co/USOcD1Xi0Dओडेसी जोन्स vs जेवियर बर्नल- ओडेसी जोन्स ने मैच की शुरूआत होने के बाद जेवियर बर्नल पर दबदबा बनाया। वहीं, बर्नल इस मैच में ज्यादा देर अपनी पकड़ बनाए नहीं रख पाए। अंत में, ओडेसी जोन्स ने जेवियर बर्नल को बिग बॉस स्लैम देते हुए मैच जीत लिया।नतीजा: ओडेसी जोन्स ने जेवियर बर्नल को हराया।WWE@WWE.@oshow94 is BACK! #WWENXT625123.@oshow94 is BACK! 🙌#WWENXT https://t.co/iQDDnv1T6a- टॉक्सिक अट्रैक्शन मैंडी रोज के रिकॉर्ड-ब्रेकिंग टाइटल रन का जश्न मनाने के लिए रिंग में मौजूद थे। इस दौरान जिजी डोलिन & जेसी जेन ने मैंडी की काफी तारीफ की और मैंडी ने जिजी & जेसी को धन्यवाद दिया। जल्द ही, एल्बा फायर ने आकर इन तीनों सुपरस्टार्स पर हमला कर दिया। फायर ने कहा कि वो अगले हफ्ते जेसी जेन का सामना करेंगी और दो हफ्तों में वो मैंडी से NXT विमेंस टाइटल जीत जाएंगी।WWE@WWEOver a year with the gold! THE Attraction #WWENXT @WWE_MandyRose2560370Over a year with the gold!🔥 THE Attraction 🔥#WWENXT @WWE_MandyRose https://t.co/ofNH8ugJZQ- बैकस्टेज अपोलो क्रूज ने कहा कि ब्रॉन ब्रेकर उनसे बच रहे हैं और जल्द ही, वॉन वैगनर ने वहां आकर खुद को फ्यूचर NXT चैंपियन बताया।- WWE Performance Center में एक और मिस्ट्री कॉल सुनाई दिया।इंडी हार्टवेल vs जोई स्टार्क- इंडी हार्टवेल और जोई स्टार्क के बीच मैच देखने को मिला। इस मैच के दौरान लाईट जलती-बुझती हुई दिखाई दी। इस मैच के दौरान रिंगसाइड पर भी इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच एक्शन देखने को मिला और वहां मौजूद निकिता लायोंस ने जोई को मैच का DQ के जरिए अंत करने से रोक दिया। इस वजह से जोई स्टार्क का ध्यान भटक गया और इंडी ने रिंग में उन्हें बिग बूट देते हुए मैच जीत लिया।नतीजा: इंडी हार्टवेल ने जोई स्टार्क को हराया।WWE@WWE.@nikkita_wwe tried to talk some sense into @ZoeyStarkWWE, but her temper got the best of her!#WWENXT @indi_hartwell728151.@nikkita_wwe tried to talk some sense into @ZoeyStarkWWE, but her temper got the best of her!#WWENXT @indi_hartwell https://t.co/C1G5vnYcJr- अपकमिंग स्टार का टीजर देखने को मिला।कोरा जेड vs वैलेंटिना फिरोज- कोरा जेड ने मैच की शुरूआत से ही वैलेंटिना फिरोज का मजाक उड़ाना शुरू किया और उन्होंने मैच में आगे भी फिरोज को भला-बुरा कहना जारी रखा। वहीं, वैलेंटिना फिरोज मैच में कोरा जेड को ज्यादा फाइट नहीं दे पाईं और अंत में, जेड ने फिरोज को सेंटन देने के बाद डीडीटी देते हुए मैच जीत लिया।नतीजा: कोरा जेड ने वैलेंटिना फिरोज को हराया।- कोरा जेड ने मैच के बाद भी वैलेंटिना फिरोज पर हमला करना जारी रखना चाहा लेकिन वेंडी चू ने वापसी करके कोरा को वहां से भागने पर मजबूर कर दिया।WWE@WWE.@therealestwendy has seen enough!!!#WWENXT @CoraJadeWWE668126.@therealestwendy has seen enough!!!#WWENXT @CoraJadeWWE https://t.co/VxaLZgqMNZ- इलेक्ट्रा लोपेज की NXT में वापसी हुई और उन्हें टोनी डी'एंजेलो के साथ ला दिया गया।WWE NXT के मेन इवेंट में प्रिटी डेडली vs ब्रॉन ब्रेकर & वेस ली (टैग टीम चैंपियनशिप मैच)- WWE NXT के मेन इवेंट में प्रिटी डेडली ने ब्रॉन ब्रेकर & वेस ली के खिलाफ मैच में अपना टैग टीम टाइटल्स डिफेंड किया। यह काफी शानदार मैच साबित हुआ और इस मैच में दोनों टीम्स के बीच जबरदस्त मुकाबला देखने को मिला। अंत में, वेस ली टॉप रोप पर थे और कार्मेलो हेस ने आकर उन्हें गिरा दिया। इसका फायदा उठाकर प्रिटी डेडली ने मैच जीत लिया।नतीजा: प्रिटी डेडली ने ब्रॉन ब्रेकर & वेस ली को हराया।WWE NXT@WWENXT"No bread. No water. JUST MEAT." - @BookerT5x 🤯 @bronbreakkerwwe #WWENXT536113"No bread. No water. JUST MEAT." - @BookerT5x 🤯💪 @bronbreakkerwwe #WWENXT https://t.co/mpv2NTIWYj- वेस ली ने मैच के बाद कार्मेलो हेस पर हमला कर दिया और ली उनके पीछे बैकस्टेज चले गए। वहीं, वॉन वैगनर ने ब्रॉन ब्रेकर पर हमला कर दिया और अपोलो क्रूज लॉकर से यह सबकुछ देख रहे थे। जल्द ही, जेडी मैकडोनग ने आकर क्रूज को कहा कि उनका NXT में टॉप गाय बनने का सपना कभी पूरा नहीं हो पाएगा।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।