NXT: WWE NXT का इस हफ्ते का एपिसोड अब समाप्त हो चुका है। NXT के इस एपिसोड के दौरान कुछ बेहतरीन मैच देखने को मिले और इसके साथ ही भारतीय सुपरस्टार्स वीर महान (Veer Mahaan) & सांगा उर्फ सौरव गुर्जर (Sanga aka Saurav Gurjar) की स्टोरीलाइन आगे बढ़ती हुई दिखाई दी। आइए ज्यादा देर ना करते हुए इस हफ्ते WWE NXT के रिजल्ट्स पर एक नजर डालते हैं।WWE NXT की शुरूआत में ब्रॉन ब्रेकर vs जेवियर बर्नल- WWE NXT चैंपियन ब्रॉन ब्रेकर का मैच जेवियर बर्नल के खिलाफ देखने को मिला। ब्रॉन ब्रेकर ने इस मैच में ज्यादातर समय जेवियर पर अपना दबदबा बनाए रखा। वहीं, अंत में ब्रॉन ब्रेकर ने जेवियर बर्नल को गोरिला प्रेस पावरस्लैम देते हुए मैच जीत लिया।नतीजा: ब्रॉन ब्रेकर ने जेवियर बर्नल को हराया।- मैच के बाद रिंग में ब्रॉन ब्रेकर और जेडी मैकडोनग का आमना-सामना हुआ और जल्द ही इल्जा ड्रैगूनोव भी वहां आ गए। इसके बाद इन तीनों सुपरस्टार्स के बीच ब्रॉल देखने को मिला। इस ब्रॉल में इल्जा विजयी रहे और उन्होंने टाइटल के साथ पोज दिया।WWE@WWEThe sound of that headbutt #WWENXT @bronbreakkerwwe @jd_mcdonagh @UNBESIEGBAR_ZAR1178168The sound of that headbutt 😵#WWENXT @bronbreakkerwwe @jd_mcdonagh @UNBESIEGBAR_ZAR https://t.co/Guuu7OLHE4- एल्बा फायर ने प्रोमो देते हुए NXT विमेंस चैंपियन मैंडी रोज के बारे में बात की।नाथन फ्रेजर vs एक्शियम- बेस्ट ऑफ थ्री सीरीज के तीसरे और आखिरी मैच में नाथन फ्रेजर और एक्शियम का आमना-सामना हुआ। इस मैच से पहले नाथन और एक्शियम 1-1 बार एक-दूसरे को हरा चुके हैं। वहीं, इस हफ्ते हुए मैच में एक्शियम ने नाथन फ्रेजर को काफी टक्कर दी लेकिन अंत में नाथन फ्रेजर पिनफॉल के जरिए यह मैच जीतने में कामयाब रहे।नतीजा: नाथन फ्रेजर ने एक्शियम को हराया।WWE@WWEWhat a match!!! @WWEFrazer is headed to #WWENXT #HalloweenHavoc! @Axiom_WWE933181What a match!!! 👏👏👏@WWEFrazer is headed to #WWENXT #HalloweenHavoc! @Axiom_WWE https://t.co/Rs1fLfr8Jk- अपोलो क्रूज ने प्रोमो देते हुए टीवी शो कैरेक्टर डॉल चकी का जिक्र किया। ऐसा लग रहा है कि एक ऐसा स्टिपुलेशन मैच कराने की तैयारी की जा रही है जिसमें डॉल को शामिल किया जा सकता है।इंडी हार्टवेल vs वैलेंटिना फिरोज- भारतीय सुपरस्टार सांगा इस मैच के दौरान वैलेंटिना फिरोज का सपोर्ट करने के लिए एरीना में मौजूद थे। हालांकि, जब वीर महान ने वहां आकर सांगा के कान में कुछ कहा तो सांगा उनके साथ वहां से चले गए। जल्द ही, फिरोज ने नोटिस किया कि सांगा वहां से जा चुके हैं और इससे उन्हें निराशा हुई। इसका फायदा इंडी हार्टवेल को हुआ और उन्होंने वैलेंटिना फिरोज को सुपलेक्स देते हुए मैच जीत लिया।नतीजा: इंडी हार्टवेल ने वैलेंटिना फिरोज को हराया। View this post on Instagram Instagram Post- प्रिटी डेडली बालकनी में अमेरिकन फुटबॉल फैंस की तरह ड्रेस पहने हुए नज़र आए और उनका ध्यान शो में होने जा रहे अगले मैच पर था।WWE NXT@WWENXT1122121https://t.co/ZqKjOEVajbएडरिस एनोफ & मलिक ब्लेड vs ब्रिग्स & जेनसेन vs द डायड- इस ट्रिपल थ्रेट मैच में इन टीमों के बीच जबरदस्त मुकाबला देखने को मिला। जो गेसी इस मैच में द डायड को जीत दिलाने के लिए दखल देने लगे। हालांकि, जल्द ही कैमरन ग्रिम्स ने वहां आकर जो गेसी पर जबरदस्त हमला कर दिया। इससे द डायड का ध्यान भटका और एडरिस एनोफ ने द डायड के जैगर रीड को पिन करते हुए अपनी टीम को जीत दिला दी।नतीजा: एडरिस एनोफ & मलिक ब्लेड ने जीता मैच।- जेसी जेन & जिजी डोलिन का इंटरव्यू लिया गया और उन्होंने कहा कि उन्होंने एल्बा फायर के खिलाफ मैच के लिए कुछ प्लान कर रखा है।एल्बा फायर vs जेसी जेन- एल्बा फायर ने सिंगल्स मैच में जेसी जेन का सामना किया। इस मैच में फायर का दबदबा देखने को मिला और जिजी डोलिन मैच में दखल देकर जेसी जेन की मदद करते हुए दिखाई दीं। हालांकि, जेसी जेन इस मदद का ज्यादा फायदा नहीं उठा सकी और अंत में एल्बा फायर ने जेसी जेन को गोरी बॉम्ब देते हुए मैच जीत लिया।नतीजा: एल्बा फायर ने जेसी जेन को हराया।- मैच के बाद सोन्या डेविल ने क्राउड के बीच से आकर एल्बा फायर पर हमला कर दिया और इस हमले में जेसी जेन & जिजी डोलिन ने भी सोन्या का साथ दिया। इसके बाद सोन्या डेविल ने जेसी & जिजी की मदद से एल्बा फायर को एनाउंसर टेबल पर पावरबॉम्ब दे दिया।WWE@WWE.@SonyaDevilleWWE?!?!#WWENXT #ToxicAttraction @jacyjaynewwe @gigidolin_wwe @wwe_alba3356512.@SonyaDevilleWWE?!?!#WWENXT #ToxicAttraction @jacyjaynewwe @gigidolin_wwe @wwe_alba https://t.co/smnmJLKJXU- बैकस्टेज जो गेसी & द डायड्स ने अगले हफ्ते कैमरन ग्रिम्स को थ्री-ऑन-वन मैच के लिए चैलेंज कर दिया।वेस ली vs स्टैक्स- वेस ली काफी जल्दी यह मैच खत्म करना चाहते थे लेकिन इस मैच में उन्हें स्टैक्स से अच्छी फाइट मिली थी। हालांकि, अंत में वेस ली ने स्टैक्स को स्पिनिंग टॉरनिलो देते हुए मैच जीत लिया।नतीजा: वेस ली ने स्टैक्स को हराया।- मैच के बाद ट्रिक विलियम्स & कार्मेलो हेस ने आकर वेस ली पर हमला कर दिया और जल्द ही ओरो मेनसा ने आकर वेस ली को हमले से बचाया। इसके बाद वेस ली ने हेस & विलियम्स पर डाइव लगा दी।WWE@WWEOro Mensah evens the odds!#WWENXT @WesLee_WWE @Carmelo_WWE @_trickwilliams674118Oro Mensah evens the odds!#WWENXT @WesLee_WWE @Carmelo_WWE @_trickwilliams https://t.co/uHJ2gvue0p- बैकस्टेज सोन्या डेविल ने मैंडी रोज को अपना दोस्त बताया और कहा कि वो मैंडी को एल्बा फायर से बचाने आई हैं।- डायमंड माइन हॉस्पिटल में रॉड्रिक स्ट्रॉन्ग के साथ मौजूद थे जो कि अभी भी व्हीलचेयर पर हैं। रॉड्रिक ने डेमन केम्प को टीम का हिस्सा बनाने के लिए उनसे माफी मांगी। जल्द ही क्रीड ब्रदर्स ने कहा कि वो लोग Halloween Havoc में इस चीज़ का बदला लेने वाले हैं।WWE@WWEDiamond Mine FOREVER #WWENXT @JuliusCreedWWE @BrutusCreedwwe @ivynile_wwe @roderickstrong1442216Diamond Mine FOREVER 🙌😢#WWENXT @JuliusCreedWWE @BrutusCreedwwe @ivynile_wwe @roderickstrong https://t.co/jOq5QM18zWथिया हेल vs कियाना जेम्स- रॉबर्ट स्टोन इस मैच के दौरान एरीना में नजर आए और उन्होंने कहा कि थिया ने पिछले हफ्ते जो उनकी बेइज्जती की थी, उस चीज़ के लिए अभी भी उनका मजाक उड़ाया जा रहा है। रॉबर्ट ने कहा कि वो थिया की रात खराब करने वाले हैं लेकिन जल्द ही थिया हेल ने उनपर हमला करके उन्हें रिंग के बाहर कर दिया। कियाना जेम्स ने थिया हेल का ध्यान भटके होने का फायदा उठाकर उन्हें पिन करते हुए मैच जीत लिया।नतीजा: कियाना जेम्स ने थिया हेल को हराया।- टोनी डी'एंजेलो ने बैकस्टेज स्टैक्स को कहा कि उन्हें अगले हफ्ते एक सीक्रेट चैलेंजर का सामना करना है।- रॉबर्ट स्टोन का बैकस्टेज मजाक उड़ाया जा रहा था लेकिन वॉन वैगनर ने उन्हें गंभीर होने को कहा।- कैमरन ग्रिम्स ने बैकस्टेज कहा कि वो अगले हफ्ते जो गेसी & द डायड्स का अकेले ही सामना करने के लिए तैयार हैं। कोरा जेड ने कहा कि चूंकि रॉक्सेन पेरेज अगले हफ्ते SmackDown में जाने वाली हैं इसलिए वो Raw का हिस्सा बनेंगी।WWE NXT के मेन इवेंट में इल्जा ड्रैगूनोव vs ग्रेसन वॉलर- इल्जा ड्रैगूनोव और ग्रेसन वॉलर के बीच मैच देखने को मिला। इस मैच में इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच जबरदस्त फाइट देखने को मिली और यह बेहतरीन मैच साबित हुआ। जल्द ही, रैंप पर लाईट कम हो गई और Halloween Havoc गिमिक मैच व्हील घूमने लगा और इस वजह से ग्रेसन वॉलर का ध्यान भटक गया। इसका फायदा उठाकर इल्जा ड्रैगूनोव ने ग्रेसन वॉलर को अपना फिनिशर देते हुए मैच जीत लिया।नतीजा: इल्जा ड्रैगूनोव ने ग्रेसन वॉलर को हराया।- मैच के बाद ब्रॉन ब्रेकर ने वहां आकर इल्जा ड्रैगूनोव को स्पीयर दे दिया और जेडी मैकडोनग क्राउड से यह सब देख रहे थे। View this post on Instagram Instagram PostWWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।