WWE NXT का इस हफ्ते का एपिसोड अब समाप्त हो चुका है और NXT के इस शो के दौरान एक बड़ा चैंपियनशिप मैच देखने को मिला। साथ ही, एक बड़े चैंपियन को अपना टाइटल गंवाना पड़ा। इसके अलावा भी इस हफ्ते के शो के दौरान काफी कुछ देखने को मिला। आइए ज्यादा देर ना करते हुए इस हफ्ते WWE NXT रिजल्ट्स पर एक नजर डालते हैं।WWE NXT रिजल्ट्स:- शो की शुरूआत NXT चैंपियन टॉमैसो सिएम्पा vs जो गेसी के मैच से हुई। सिएम्पा इस मैच के अंत में गेसी को फेयरीटेल टेल एंडिंग देकर मैच जीतने में कामयाब रहे और इस हार की वजह से जो गेसी का हैलोवीन हैवक में NXT चैंपियनशिप मैच में कम्पीट करने का सपना टूट गया।WWE@WWE.@JoeGacy's road to #HalloweenHavoc ends here as @NXTCiampa pins the "inclusive king" on #WWENXT!5:48 AM · Oct 13, 2021706103.@JoeGacy's road to #HalloweenHavoc ends here as @NXTCiampa pins the "inclusive king" on #WWENXT! https://t.co/cDs1GT237g- मैच के बाद जब टॉमैसो सिएम्पा वहां से जा रहे थे तो हार्लैंड ने उनपर खतरनाक हमला कर दिया था। हालांकि, जल्द ही जो गेसी ने टॉमैसो को हार्लैंड के हमले से बचाया।WWE NXT@WWENXTis this conflict resolution?#WWENXT @harlandwwe @JoeGacy5:50 AM · Oct 13, 202149398is this conflict resolution?#WWENXT @harlandwwe @JoeGacy https://t.co/8Tzx8Cg3K1- टॉक्सिक अट्रैक्शन रिंग में नजर आईं और उन्होंने कहा कि वो नियमों की परवाह नहीं करती हैं। इसके बाद उन्होंने हैलोवीन हैवक में NXT विमेंस टैग टीम चैंपियंस को मैच के लिए चैलेंज कर दिया। वहीं, मैंडी रोज ने भी NXT विमेंस चैंपियन रेचल गोंजालेज को मैच के लिए चैलेंज कर दिया।WWE@WWE"We, #ToxicAttraction, couldn't care less about the rules. We do what we want, when we want, and what we want are the #WWENXT Women's #TagTeamTitles." - @jacyjaynewwe @gigidolin_wwe @WWE_MandyRose5:53 AM · Oct 13, 2021909186"We, #ToxicAttraction, couldn't care less about the rules. We do what we want, when we want, and what we want are the #WWENXT Women's #TagTeamTitles." - @jacyjaynewwe @gigidolin_wwe @WWE_MandyRose https://t.co/m7uNx8P0Sc- ज्योन क्वीन और मलिक ब्लेड का मैच देखने को मिला और इन दोनों सुपरस्टार्स ने एक-दूसरे को कड़ी टक्कर दी। अंत में क्वीन, मलिक ब्लेड को फ्लाइंग फोरऑर्म फिनिश देकर मैच जीतने में कामयाब रहे।- NXT में बैकस्टेज टॉमैसो सिएम्पा के इंटरव्यू के दौरान द ग्रिजल्ड यंग वेटरंस नजर आए और उन्होंने भला-बुरा बोलना शुरू किया। वहीं, ब्रॉन ब्रेकर, सिएम्पा के सपोर्ट के लिए वहां आ गए और ऐसा लगा कि वो साथ मिलकर मैच लड़ सकते हैं। हालांकि, द ग्रिजल्ड यंग वेटरंस ने कहा कि वो मैच के लिए तैयार नहीं हैं।WWE NXT@WWENXT"THIS ROOKIE CAN GO RIGHT NOW. LET'S LACE 'EM UP!" YOU WANNA GO, @JAMESDRAKE_GYT & @ZackGibson01? @bronbreakkerwwe IS READY! #WWENXT @NXTCiampa6:03 AM · Oct 13, 202139384"THIS ROOKIE CAN GO RIGHT NOW. LET'S LACE 'EM UP!" YOU WANNA GO, @JAMESDRAKE_GYT & @ZackGibson01? @bronbreakkerwwe IS READY! #WWENXT @NXTCiampa https://t.co/EURTdOWzK1- बैकस्टेज ईशा स्कॉट ने इंटरव्यू के दौरान कहा कि वो NXT नॉर्थ अमेरिकन टाइटल को SmackDown लेकर जाने वाले हैं।- आईवी नाइल ने वैलेंटिना फिरोज के खिलाफ मैच में अपना इन-रिंग डेब्यू किया। इस मैच के दौरान नाइल ने फिरोज को डोमिनेंट किया और अंत में फिरोज को स्ट्रेच सबमिशन में जकड़कर नाइल मैच जीतने में कामयाब रहीं।WWE@WWE"@ivynile_wwe has arrived and she hasn't come to play." - @Malcolmvelli Color us all impressed over the pit bull's #WWENXT in-ring debut! @DiamondMineWWE6:14 AM · Oct 13, 2021666143"@ivynile_wwe has arrived and she hasn't come to play." - @Malcolmvelli Color us all impressed over the pit bull's #WWENXT in-ring debut! @DiamondMineWWE https://t.co/YFolCGNbsA- डायमंड माइन प्रोमो देते हुए दिखाई दिए और उनके प्रोमो में इकमैन जीरो ने दखल दिया। इसके बाद इकमैन जीरो का जूलियस क्रीड से मैच देखने को मिला। इस मैच में ज्यादातर समय जूलियस का दबदबा देखने को मिला और अंत में वो जीरो को अपना फिनिशर लगाकर मैच जीतने में कामयाब रहे थे।WWE@WWEHe talked the talk, and he backed it up. 💎 @DiamondMineWWE's @JuliusCreedWWE puts away fan favorite @ikemenjiro_wwe on #WWENXT.6:23 AM · Oct 13, 202139574He talked the talk, and he backed it up. 💎 @DiamondMineWWE's @JuliusCreedWWE puts away fan favorite @ikemenjiro_wwe on #WWENXT. https://t.co/IrHcAtCKKr- मैच के बाद डायमंड माइन ने जीरो पर जबरदस्त हमला कर दिया और कुशिडा ने उन्हें बचाने की कोशिश की। हालांकि, कुशिडा भी डायमंड माइन के सामने टिक नहीं पाए।- रेचल गोंजालेज ने बैकस्टेज कहा कि वो टाइटल मैच में बड़ी शर्त जोड़ने जा रही हैं। रेचल ने कहा कि वो हैलोवीन हैवक में व्हील घूमाकर यह तय करेंगी कि मैंडी रोज के खिलाफ उन्हें कौन सा मैच लड़ना है।WWE NXT@WWENXT.@WWE_MandyRose wants @RaquelWWE at #HalloweenHavoc. Done, but on one condition.Spin the Wheel, Make the Deal is BACK. #WWENXT6:27 AM · Oct 13, 2021917204.@WWE_MandyRose wants @RaquelWWE at #HalloweenHavoc. Done, but on one condition.Spin the Wheel, Make the Deal is BACK. #WWENXT https://t.co/yOG52LqXU4- लैश लैजेंड ने अपने शो के दौरान टॉमी डी'एंजेलो की काफी बुराई की।- काइल ओ'राइली ने वॉन वैग्नर के साथ टीम बनाकर पीट डन & रिज हॉलैंड की टीम का सामना किया। इस मैच के दौरान इन दोनों टीम्स के बीच जबरदस्त एक्शन देखने को मिला और अंत में वैग्नर ने अपना फिनिशर देकर अपनी टीम को जीत दिला दी।WWE@WWETurns out @KORcombat can trust @WWEVonWagner as the two triumph over @PeteDunneYxB & @RidgeWWE in tag team action! #WWENXT6:45 AM · Oct 13, 2021576106Turns out @KORcombat can trust @WWEVonWagner as the two triumph over @PeteDunneYxB & @RidgeWWE in tag team action! #WWENXT https://t.co/5oyZ8nhJRj- जिस प्रोड्यूसर ने टॉमी डी'एंजेलो को लैशिंग आउट में जाने से रोक दिया था उन्हें टॉमी ने अपनी कार में बंद कर दिया।WWE NXT@WWENXTsomeone please check on mark. 😬 🤌#WWENXT @TonyDangeloWWE6:52 AM · Oct 13, 2021849171someone please check on mark. 😬 🤌#WWENXT @TonyDangeloWWE https://t.co/jAUPp0CPD6- ग्रेसन वॉलर का मुकाबला ड्यूक हडसन से देखने को मिला और शुरूआत में वॉलर ने हडसन पर दबदबा बनाया। हालांकि, जल्द ही हडसन ने मुकाबले में वापसी की और वॉलर को रोलअप करते हुए मैच जीत लिया।WWE@WWE"Better luck next time." ♠️ ♣️ ♥️ ♦️@sixftfiiiiive gets the 𝘣𝘦𝘵𝘵𝘦𝘳 of @GraysonWWE in one-on-one action on #WWENXT!6:56 AM · Oct 13, 202140486"Better luck next time." ♠️ ♣️ ♥️ ♦️@sixftfiiiiive gets the 𝘣𝘦𝘵𝘵𝘦𝘳 of @GraysonWWE in one-on-one action on #WWENXT! https://t.co/lTjjtnhRtK- इंडी हार्टवेल & पर्सिया पिरोटा ने टैग टीम मैच में सैरी & अमारी मिलर की टीम का सामना किया। इस मैच के अंत में पिरोटा ने मिलर को F5 दे दिया और इसके बाद हार्टवेल ने मिलर को टॉप रोप से एल्बो ड्रॉप देने के बाद पिन करते हुए अपनी टीम को जीत दिला दी।WWE@WWEPretty Savage, Very 𝘐𝘮𝘱𝘳𝘦𝘴𝘴𝘪𝘷𝘦.Best friends @indi_hartwell & @persiawwe get the win over @SarrayWWE & @Amari_MillerWWE! #WWENXT7:07 AM · Oct 13, 2021608115Pretty Savage, Very 𝘐𝘮𝘱𝘳𝘦𝘴𝘴𝘪𝘷𝘦.Best friends @indi_hartwell & @persiawwe get the win over @SarrayWWE & @Amari_MillerWWE! #WWENXT https://t.co/Gxs6rpGjKm- मैच के बाद हार्टवेल & पिरोटा ने NXT विमेंस टैग टीम चैंपियंस को ललकारा। जल्द ही चैंपियंस आईओ शिराई & जोई स्टार्क वहां पहुंच गईं और टॉक्सिक अट्रैक्शन भी वहां आ गईं। इसके बाद झड़प की स्थिति की पैदा हो गई। इस झड़प के दौरान चैंपियंस का दबदबा देखने को मिला।- NXT नॉर्थ अमेरिकन चैंपियनशिप मैच के लिए सैंटोस इस्कोवार जब एंट्री कर रहे थे तो उनपर चैंपियन ईशा स्कॉट ने जबरदस्त हमला कर दिया। इसके बाद ये दोनों फाइट करते-करते रिंग में पहुंचे। मैच के दौरान लेगाडो डेल फैंटासामा ने दखल देने की कोशिश की लेकिन कार्मेलो & ट्रिक विलियम्स ने उन्हें ऐसा करने से रोक दिया। इसके बाद ईशा स्कॉट मैच जीतकर अपना टाइटल रिटेन करने में सफल रहे।WWE@WWE😱 😱 😱 😱 😱 @swerveconfident retains the #NXTNATitle over @EscobarWWE ! Does that mean the title is #SmackDown-bound?!? #AndStill #WWENXT7:28 AM · Oct 13, 2021756124😱 😱 😱 😱 😱 @swerveconfident retains the #NXTNATitle over @EscobarWWE ! Does that mean the title is #SmackDown-bound?!? #AndStill #WWENXT https://t.co/sKC2j1TmNY- मैच के बाद कार्मेलो ने स्कॉट को क्लोजलाइन देते हुए धराशाई कर दिया। इसके बाद कार्मेलो ने स्कॉट पर अपना मैच कॉन्ट्रैक्ट कैश इन कर दिया। इस वजह से स्कॉट को कार्मेलो के खिलाफ अपना टाइटल डिफेंड करने के लिए मजबूर होना पड़ा। इस मैच के अंत में कार्मेलो टॉप रोप से स्कॉट को लेग ड्रॉप देकर मैच जीतते हुए नए NXT नॉर्थ अमेरिकन चैंपियन बनने में कामयाब रहे।WWE@WWEThe #WWENXT ARENA IS ON THEIR FEET! 🏆 @Carmelo_WWE is your NEW #WWENXT #NorthAmerican Champion!!! #AndNew #NXTNATitle @_trickwilliams7:31 AM · Oct 13, 20212861546The #WWENXT ARENA IS ON THEIR FEET! 🏆 @Carmelo_WWE is your NEW #WWENXT #NorthAmerican Champion!!! #AndNew #NXTNATitle @_trickwilliams https://t.co/SpsWaiXfy5- इस तरह NXT के एक और एपिसोड का अंत हो गया।