इस हफ्ते NXT का सारा ध्यान उनके पीपीवी NXT टेकओवर: वॉरगेम्स पर था। NXT के मेन इवेंट में शिराई और मिया यिम ने लैडर मैच लड़ा। साथ ही लियो रश ने एंजल गार्जा के खिलाफ अपना NXT क्रूजरवेट डिफेंड किया।वहीं, बेली ने शायना बैजलर पर हमला करके अपने ऊपर हुए हमले का बदला लिया। इसके अलावा इस शो में और भी काफी कुछ घटा। आइए नजर डालते हैं इस शो में हुए मैचों के रिज़ल्ट्स पर।#NXT क्रूजरवेट चैंपियनशिप मैच: लियो रश vs एंजल गार्ज़ामैच के दौरान गार्जा ने क्राउड में जाकर लियो रश की फैमिली के सामने अपनी पैंट फाड़कर फेंक दी, जिसके बाद रिंग में आते वक़्त लियो ने सुसाइड डाइव लगाकर उन्हें धाराशाई कर दिया। रिंग में आने का बाद रश ने उन्हें डीडीटी देकर पिन करने की कोशिश की लेकिन गार्ज़ा ने किकआउट कर दिया।You don't spit into the wind, you don't pull on Superman's cape, and you don't THROW YOUR PANTS AT @itsLioRush's wife!!! @AngelGarzaWwe#WWENXT pic.twitter.com/yBWpPjEYnF— WWE (@WWE) November 14, 2019इसके बाद रश ने गार्ज़ा को बाहर फेंक कर रेकिंग बॉल डीडीटी दे दिया। हालांकि, जब वह सुसाइड डाइव देने के लिए वापस गए तो गार्ज़ा ने हवा में ही पॉवरस्लैम देते हुए उन्हें जमीन पर पटक दिया।#TopeSuicida ➡️ #Powerslam ➡️ 😱@itsLioRush @AngelGarzaWwe #WWENXT pic.twitter.com/y6WH5ixEhy— WWE (@WWE) November 14, 2019पूरे मैच के दौरान ये दोनों एक-दूसरे पर भारी पड़ते दिखे। इसके बाद गार्ज़ा, लियो रश को विंग क्लिपर देने के लिए सेकेंड रोप पर ले गए। जल्द ही रश ने वापसी की और फिर इन दोनों ने एक-दूसरे पर अपने सिर से वार करने लगे। रश ने इसके बाद गार्ज़ा को सनसेट फ्लिप दे दिया और वह टॉप रोप पर गए।रश ने इसके बाद लगातार दो बार गार्ज़ा को अपना मूव फाइनल देकर मैच जीत लिया।नतीजा: लियो रश ने एंजल गार्जा को हराया।# ज़ाया ली vs आलियाThe kicks of @XiaWWE come at a price... @WWE_Aliyah is paying up. 😳#WWENXT pic.twitter.com/nHgM89wWhA— WWE NXT (@WWENXT) November 14, 2019बोर्न के द्वारा ली का ध्यान भटकने का फायदा उठाकर अलिया ने ली को मैट पर पटक दिया। जल्द ही शिया ली ने वापसी करते हुए आलिया पर हमला बोला और इसके बाद उन्होंने आलिया को रोलिंग व्हील किक जड़ दिया।इसके बाद आलिया ने नॉर्दन लाइट्स सुप्लेक्स देकर ली को पिन करने की कोशिश की लेकिन उन्होंने किकआउट कर दिया और अंत में ज़ाया ली ने रोलिंग व्हील किक जड़ते हुए मैच जीत लिया।नतीजा: ली ने आलिया को हराया।WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं