NXT का एपिसोड जबरदस्त रहा। WWE ने शो को अच्छा बनाने की पूरी कोशिश की। कई सारे बढ़िया मुकाबले देखने को मिले। अंत में टॉप चैंपियनशिप के लिए मैच हुआ। इसके अलावा भी बढ़िया चीज़ें हुई। इसलिए आइए NXT के एपिसोड के रिजल्ट्स पर नजर डालते हैं।WWE NXT रिजल्ट्स:- अनडिस्प्यूटेड एरा ने प्रोमो कट किया लेकिन इस दौरान एडम कोल उनके साथ नहीं थे। खैर, टैग टीम चैंपियनशिप के लिए नंबर 1 कंटेंडर मैच देखने को मिला। इस मुकाबले में अनडिस्प्यूटेड एरा के बॉबी फिश और रॉड्रिक स्ट्रॉन्ग ने डैनी बर्च और ओनी लोर्कन को पराजित किया।They're watching you. 👀 @MmmGorgeous & @WWEFandango want an up close and personal view of their future #WWENXT #TagTeamTitles opponents. pic.twitter.com/gdC63lgnKu— WWE NXT (@WWENXT) October 15, 2020- रोमन रेंस को हरा चुके सुपरस्टार फिन बैलर की चोट को लेकर अपडेट सामने आया। विलियम रीगल ने बताया कि कुछ हफ्तों का इंतजार किया जाएगा और उसके बाद NXT चैंपियनशिप के भविष्य के बारे में जानकारी मिलेगी। अगर बैलर फिट नहीं होते तो फिर शायद कोई नया टूर्नामेंट देखने को मिले।- एम्बर मून ने विंटेज प्रोमो कट किया और अपने सफर के बारे में बात की।- जेक ऐटलस ने एक सिंगल्स मैच में एशांटे "थी" एडोनिस को हराया। मैच के बाद राउल मेंडोजा और जोएक्विन वाइल्ड ने दोनों सुपरस्टार्स पर हमला किया लेकिन वो सफल नहीं हुए। सैंटोस इस्कोबर ने एंट्री की और वो फिर हमला करने वाले थे लेकिन ईशा स्कॉट इस बार ऐटलस और एडोनिस के सपोर्ट में आए।- बैकस्टेज जॉनी गार्गानो और कैंडिस लेरे का इंटरव्यू लिया गया।- जॉनी गार्गानो ने एक शानदार मुकाबले में ऑस्टिन थ्योरी पर जीत दर्ज की।"They know. You all know." We know. @austintheory1 vs. @JohnnyGargano RIGHT NOW on #WWENXT on @USA_Network! pic.twitter.com/xZySCd4AxE— WWE (@WWE) October 15, 2020- रेचल गोंजेलेज़ ने बैकस्टेज प्रोमो कट किया और रिया रिप्ली को चेतावनी दी। रिया ने एंट्री की लेकिन ऑफिशियल्स ने उन्हें रोका।- कैंडिस लेरे ने एक शानदार मुकाबले में शॉट्जी ब्लैकहार्ट को पराजित किया। अब वो दो हफ्ते बाद NXT के खास एपिसोड में आइओ शिराई का सामने करेंगी।- बैकस्टेज पता चला कि ड्रेक मेवरिक और किलियन डैन की टीम का नाम "द फरी और द फ्यूरी" होगा।- पूर्व NXT UK विमेंस चैंपियन टोनी स्टॉर्म ने वापसी करते हुए आलिया को एक सिंगल्स मैच में हराया।IT'S TONI TIME on #WWENXT! 🔥 🤘 @RobertStoneWWE @WWE_Aliyah pic.twitter.com/Ram7phdeTr— WWE (@WWE) October 15, 2020- बैकस्टेज विलियम रीगल ने इंटरव्यू में काफी चीज़ों के बारे में बात की। इसके साथ ही यहां जाया ली और बोआ भी नजर आए।- इम्पीरियम ने ड्रेक मेवरिक और किलियन डैन को पराजित किया। मैच के बाद एवर राइज ने एंट्री की और ड्रेक पर हमला करने लगे लेकिन किलियन डैन ने आकर अपने साथी को बचाया।- डेमियन प्रीस्ट और डेक्स्टर लूमिस के बीच शानदार NXT नॉर्थ-अमेरिकन चैंपियनशिप मैच देखने को मिला। यहां प्रीस्ट ने अपने टाइटल को रिटेन किया। इस मैच में कैमरन ग्रिम्स की इंटरफेरेंस हुई थी। ग्रिम्स ने लुमिस पर हमला जारी रखने की कोशिश की लेकिन प्रीस्ट ने ग्रिम्स पर हमला किया।- इसके बाद जॉनी गार्गानो ने स्टेज एरिया पर प्रीस्ट को निशाना बनाया। विलियम रीगल ने बताया कि NXT के हैलोवीन स्पेशल एपिसोड में गार्गानो और प्रीस्ट के बीच टाइटल मैच होगा। रीगल ने बताया कि NXT के हैलोवीन स्पेशल एपिसोड की होस्ट शॉट्जी ब्लैकहार्ट असल में जॉनी और कैंडिस के मुकाबलों की स्टीप्यूलेशन बताएंगी। शॉट्जी ने स्टेज एरिया के दूसरी ओर आकर बताया कि मैच में "स्पिनिंग द क्लासिक हैलोवीन हैवोक व्हील" नाम की अलग स्टीप्यूलेशन होगी।.@CandiceLeRae & @JohnnyGargano 𝒘𝒊𝒍𝒍 receive #WWENXT championship opportunities at #HalloweenHavoc, but the stakes are going to be a little different this time around.SPIN THE WHEEL, MAKE A DEAL. 🕸️⚡@ShotziWWE pic.twitter.com/xtTgUsz160— WWE (@WWE) October 15, 2020इस तरह से NXT के एपिसोड का अंत देखने को मिला।