NXT का एपिसोड हमेशा की तरह शानदार साबित हुआ। NXT के इस एपिसोड में WWE ने दो बड़े चैंपियनशिप मैच तय किये। NXT और नॉर्थ अमेरिकन चैंपियनशिप डिफेंड हुई। इसके अलावा मेन इवेंट में भी बड़ा मैच देखने को मिला। इसलिए आइए NXT के एपिसोड में हुए सभी मैचों और सैगमेंट्स के नतीजों पर एक नजर डालते हैं। WWE NXT रिजल्ट्स:- कीथ ली ने NXT चैंपियनशिप जीत का सेलिब्रेशन किया और यहां उनके पुराने विरोधी डोमिनिक डाइजाकोविच ने एंट्री की। कीथ ने उनकी तारीफ की और दोनों स्टार्स के बीच टाइटल्स के लिए मैच तय हुआ। - डेमियन प्रीस्ट ने कैमरॉन ग्रिम्स को एक सिंगल्स मैच में हराया। - इंडी हार्टवेल ने शॉटज़ी ब्लैकहार्ट को रॉबर्ट स्टोन और आलिया की इंटरफेरेंस की वजह से पराजित किया। - NXT क्रूजरवेट चैंपियन सैंटोस इस्कोबार और उनके साथियों की पार्टी देखने को मिली।- कीथ ली ने एक शानदार मैच में डोमिनिक डाइजाकोविच को हराकर NXT और NXT नॉर्थ अमेरिकन चैंपियनशिप को डिफेंड किया। मैच के बाद स्कार्लेट की एंट्री हुई और वो ऑवरग्लास के टूटे हुए टुकड़े लेकर आई और रिंग में रख दिये।BLOCKBUSTER off the top rope but it's not enough to put @RealKeithLee away with ALL THE GOLD on the line on #WWENXT! @DijakovicWWE pic.twitter.com/qoUITVXHl0— WWE NXT (@WWENXT) July 16, 2020ये भी पढ़ें:- 3 बड़े WWE सुपरस्टार्स जिन्होंने 2020 में सबका ध्यान खींचा- कैरियन क्रॉस ने बैकस्टेज डोमिनिक डाइजाकोविच पर इंटरव्यू के दौरान जबरदस्त हमला किया। दोनों के बीच अगले हफ्ते मैच तय हुआ। - टिमोथी थैचर ने डेन्ज़ेल डेजोनट को बड़ी आसानी से हरा दिया। ओनी लोर्कन ने उन्हें चोटिल होने से बचाया। - आइओ शिराई ने टेगन नॉक्स को हराकर NXT विमेंस चैंपियनशिप को डिफेंड किया। मैच के बाद डकोटा काई ने उनपर हमला किया।WAIT A MINUTE!!!!?!?! 😮 😮 😮#WWENXT @DakotaKai_WWE @shirai_io pic.twitter.com/hHJSxcx4xE— WWE (@WWE) July 16, 2020इस तरह से NXT के एपिसोड का अंत देखने को मिला। WWE ने शानदार तरीके से NXT के एपिसोड को बुक किया था। ये भी पढ़ें:- WWE सुपरस्टार्स की 3 बड़ी विनिंग स्ट्रीक जिनके बारे में फैंस भूल चुके हैं