NXT: WWE NXT का इस हफ्ते का एपिसोड अब समाप्त हो चुका है। NXT के इस एपिसोड के दौरान कुछ चैंपियनशिप मैच देखने को मिले और इसके साथ ही भारतीय सुपरस्टार्स एक्शन में दिखाई दिए। आइए ज्यादा देर ना करते हुए इस हफ्ते WWE NXT के रिजल्ट्स पर एक नज़र डालते हैं।ब्रॉन ब्रेकर vs वॉन वैगनर (WWE NXT चैंपियनशिप मैच)- वॉन वैगनर ने अपने मैनेजर को ब्रॉन ब्रेकर पर धक्का देकर उनका ध्यान भटकाया और इसका फायदा उठाकर ब्रॉन पर हमला कर दिया। जल्द ही, ब्रॉन ने वापसी की और इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच कांटे का मुकाबला देखने को मिला। अंत में, ब्रॉन ब्रेकर ने वॉन वैगनर के बड़े मूव को काउंटर करने के बाद उन्हें स्पीयर देते हुए मैच जीत लिया।नतीजा: ब्रॉन ब्रेकर ने वॉन वैगनर को पिन करके अपना NXT टाइटल रिटेन किया।WWE NXT@WWENXTAnd STILL!!!#WWENXT @bronbreakkerwwe824197And STILL!!!#WWENXT @bronbreakkerwwe https://t.co/aMVKCW6sme- जोई स्टार्क का इंटरव्यू देखने को मिला और इस इंटरव्यू के दौरान उन्होंने निकिता लायोंस के साथ-साथ फैंस पर भी निशाना साधा।- बैकस्टेज आंद्रे चेस ने ड्यूक हडसन से पिछले हफ्ते रिंग में तौलिया फेंकने का कारण पूछा। इसका जवाब देते हुए हडसन ने कहा कि उन्होंने उन्हें बचाने के लिए ऐसा किया था।- अपोलो क्रूज ने बैकस्टेज ब्रॉन ब्रेकर को कहा कि वो उनसे NXT टाइटल हासिल करने वाले हैं।इंडस शेर vs एरियल डॉमिनगेज & जॉर्ज कैनन- वीर महान & सौरव गुर्जर ने इंडस शेर टैग टीम के रूप में एरियल डॉमिनगेज & जॉर्ज कैनन का सामना किया। इस मैच में इन दोनों भारतीय सुपरस्टार्स ने अपने प्रतिद्वंदियों को पूरी तरह डोमिनेट किया और अंत में इंडस शेर ने एरियल डॉमिनगेज को अपना मूव देते हुए मैच जीत लिया।नतीजा: इंडस शेर ने एरियल डॉमिनगेज & जॉर्ज कैनन को हराया।WWE@WWEAbsolute brutality from @VeerMahaan & @Sanga_WWE!#WWENXT705117Absolute brutality from @VeerMahaan & @Sanga_WWE!#WWENXT https://t.co/tiJx2XQPq8- मैच के बाद वीर महान ने माइक लेकर क्रीड ब्रदर्स को ललकारा और उन्होंने कहा कि वो सम्मान पाने के लिए कम्पटीशन को ही खत्म कर देंगे।अपोलो क्रूज vs जेडी मैकडोनग- अपोलो क्रूज का जेडी मैकडोनग के खिलाफ मैच देखने को मिला। इस मैच की शुरूआत में जेडी ने क्रूज को डोमिनेट किया और जल्द ही क्रूज ने मैच में वापसी की। इसके बाद ये दोनों सुपरस्टार्स अपने कुछ बड़े मूव्स का एक-दूसरे के खिलाफ इस्तेमाल करते हुए दिखाई दिए। वहीं, अंत में क्रूज ने जेडी को यूरेनेज देते हुए मैच जीत लिया।नतीजा: अपोलो क्रूज ने जेडी मैकडोनग को हराया।WWE@WWE#WWENXT @bronbreakkerwwe @WWEApollo827147👀#WWENXT @bronbreakkerwwe @WWEApollo https://t.co/o5yGd0OmuS- मैंडी रोज ने बैकस्टेज कहा कि वो अपने साथियों के बिना एल्बा फायर को हरा देंगी।- वेस ली और कार्मेलो हेस के बीच कॉन्ट्रैक्ट साइनिंग देखने को मिला। इस दौरान ली और हेस ने एक-दूसरे पर हमला करना चाहा लेकिन बुकर टी ने उन्हें ऐसा करने से रोक दिया।ब्रिग्स & जेनसेन vs द डायड- ब्रिग्स & जेनसेन का द डायड से टैग टीम मैच में सामना हुआ। इस मैच में द डायड ने टीम के रूप में बेहतर काम किया और ब्रिग्स & जेनसेन ने भी प्रभावित किया। वहीं, अंत में, कियाना जेम्स ने फैलन हेनले पर हमला कर दिया और इसका फायदा उठाकर द डायड ने जेनसेन को कोडब्रेकर देते हुए मैच जीत लिया।नतीजा: ब्रिग्स & जेनसेन ने द डायड को हराया।WWE NXT@WWENXT🙂🙃#WWENXT784124🙂🙃#WWENXT https://t.co/iDj4zkjObk- शॉन माइकल्स ने नए मैच फॉर्मेट द आयरन सर्वाइवर सीरीज मैच का ऐलान किया। यह मैच 25 मिनट लंबा होगा और हर 5 मिनट में सुपरस्टार की इस मैच में एंट्री होगी। सुपरस्टार्स को पिन करने के लिए प्वाइंट्स मिलेंगे और अगर कोई सुपरस्टार पिन होता है तो उसे पेनाल्टी के तौर पर 90 सेकेंड के लिए रिंग के बाहर होना होगा।इंडी हार्टवेल vs टैटम पैक्सले- इंडी हार्टवेल ने मैच की शुरूआत से ही टैटम पैक्सले को डोमिनेट किया और मैच के दौरान लाईट जलती-बुझती हुई दिखाई दी। टैटम ने अपने कुछ बड़े मूव्स का इस्तेमाल करके मैच में वापसी करने की कोशिश की लेकिन यह काफी नहीं था। इसके बाद इंडी हार्टवेल ने टैटम पैक्सले के मास्क को फाड़ दिया और उनकी आंखों पर हमला करते हुए आसान जीत दर्ज की।नतीजा: इंडी हार्टवेल ने टैटम पैक्सले को हराया।- Scrypts का मैसेज मिला और संकेत मिले कि वो अगले हफ्ते दिखाई दे सकते हैं।मैंडी रोज vs एल्बा फायर (WWE NXT विमेंस चैंपियनशिप मैच)WWE@WWEFEARLESS champ!#WWENXT @WWE_MandyRose2245308FEARLESS champ!#WWENXT @WWE_MandyRose https://t.co/jjXKTMpmXA- WWE NXT के मेन इवेंट में हुए मैच में मैंडी रोज को एल्बा फायर से काफी टक्कर मिल रही थी और मैच के दौरान लैडर्स, चेयर्स जैसी चीज़ों का हथियार के रूप में इस्तेमाल किया गया था। इस मैच के अंत में जब एल्बा फायर लैडर पर मौजूद थीं तो NXT UK की इस्ला डॉन ने आकर उन्हें अपना मूव देकर धराशाई कर दिया। मैंडी रोज जल्द ही काउंट से बचने के लिए रिंग में चली गईं। वहीं, एल्बा फायर 10 काउंट तक उठ नहीं पाईं और मैंडी रोज को मैच का विजेता घोषित कर दिया गया।नतीजा: मैंडी रोज ने एल्बा फायर को हराकर अपना NXT विमेंस टाइटल डिफेंड किया।WWE NXT@WWENXT#WWENXT @IslaDawn679168👀👀👀👀#WWENXT @IslaDawn https://t.co/oVX6L2itJJWWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।