WWE NXT का इस हफ्ते का शो अब समाप्त हो चुका है। इस हफ्ते के शो की शुरूआत मैच से हुई, वहीं, इस शो का अंत एक शानदार मैच के जरिए हुआ। इसके अलावा भी इस हफ्ते NXT के एपिसोड के दौरान काफी कुछ देखने को मिला। आइए ज्यादा देर ना करते हुए इस हफ्ते WWE NXT के रिजल्ट्स पर एक नजर डालते हैं।WWE NXT रिजल्ट्स:- शो की शुरूआत डेक्स्टर लूमिस vs टोनी डी'एंजेलो के मैच से हुई और मैच शुरू होने के बाद टोनी भागने लगे तो लूमिस ने उनका पीछा किया। इसके बाद इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच रिंग में फाइट शुरू हुई और अंत में टोनी ने लूमिस की आंख पर हमला करने के बाद उन्हें फिशरमैन नेकब्रेकर देते हुए मैच जीत लिया था।WWE@WWEAn eye for an 👁. Resident Italian @TonyDangeloWWE defeats @DexterLumis in the first bout on #WWENXT!6:39 AM · Nov 17, 2021826143An eye for an 👁. Resident Italian @TonyDangeloWWE defeats @DexterLumis in the first bout on #WWENXT! https://t.co/lwn50CTZaq- मैच के बाद मेलो & ट्रिक ने लूमिस पर हमला कर दिया लेकिन जल्द दी जॉनी गार्गानो, लूमिस को बचाने वहां आ गए। ब्रेक के बाद गार्गानो ने मेलो & ट्रिक को ललकारा लेकिन पहले पीट डन वहां आए और इसके बाद ट्रिक & मेलो भी आ गए। इस दौरान इन सुपरस्टार्स के बीच जुबानी जंग देखने को मिली और अगले हफ्ते के शो के लिए कार्मेलो vs जॉनी गार्गानो vs डन के ट्रिपल थ्रेट टाइटल मैच की घोषणा हुई।WWE@WWEA triple threat match!? Oh we Bout it Bout it! #WWENXT @JohnnyGargano @PeteDunneYxB @Carmelo_WWE @_trickwilliams6:52 AM · Nov 17, 202144598A triple threat match!? Oh we Bout it Bout it! #WWENXT @JohnnyGargano @PeteDunneYxB @Carmelo_WWE @_trickwilliams https://t.co/omgB8RQtpr- जैकेट टाइम & ओडेसी जोन्स का टैग टीम मैच में डायमंड माइन से मुकाबला हुआ। इस मैच में इन दोनों टीम्स ने एक-दूसरे को टक्कर दी और अंत में जैकेट टाइम द्वारा क्रीड ब्रदर्स का ध्यान भटकाने का फायदा उठाकर जोन्स ने स्ट्रॉन्ग को टॉप रोप क्रॉसबॉडी देते हुए मैच जीत लिया।- MSK फ्लाइट में दिखाई दिए और एयरपोर्ट पर लैंड होने के बाद वो शामन नाम के टैग टीम की तलाश कर रहे थे।WWE NXT@WWENXTThe search for the shaman continues...#WWENXT @NashCarterWWE @WesLee_WWE7:13 AM · Nov 17, 202137986The search for the shaman continues...#WWENXT @NashCarterWWE @WesLee_WWE https://t.co/tuab3aP4jk- एंड्रयू चेस का मुकाबला ज्योन क्वीन से हुआ और इस मैच में इन दोनों सुपरस्टार्स ने एक-दूसरे को कड़ी टक्कर दी थी और अंत में क्वीन, चेस को हराने में कामयाब रहे थे। मैच के बाद ज्योन क्वीन पर लिगाडो डेल फैंटासामा ने हमला कर दिया और इस दौरान इलेक्ट्रा लोपेज भी वहां नजर आईं।WWE@WWENo one says no to #LegadodelFantasma. #WWENXT @DanielVidot @RaulMendozaWWE @joaquinwilde_ @elektralopezwwe @EscobarWWE7:23 AM · Nov 17, 202131188No one says no to #LegadodelFantasma. #WWENXT @DanielVidot @RaulMendozaWWE @joaquinwilde_ @elektralopezwwe @EscobarWWE https://t.co/Ax2Bf0ll17- द ग्रिजल्ड यंग वेटरंस ने जैक गिब्सन की दादी को वीडियो कॉल किया और उन्होंने टॉक्सिक अट्रैक्शन से चुराए टाइटल बेल्ट्स को दिखाते हुए खुद को नया टैग टीम चैंपियंस बताया।- बैकस्टेज रेचल गोंजालेज अपना टाइटल हारने से खुश नहीं दिखाई दीं और उन्होंने कहा कि वो आज डकोटा काई का बुरा हाल करते हुए अपना बदला लेंगी।WWE@WWE"Make sure you bring that shovel, chiquita, because I'm going to bury you with it." #WWENXT @RaquelWWE @DakotaKai_WWE7:25 AM · Nov 17, 2021802136"Make sure you bring that shovel, chiquita, because I'm going to bury you with it." #WWENXT @RaquelWWE @DakotaKai_WWE https://t.co/i5m393Djgf- ड्यूक हडसन और कैमरन ग्रिम्स के बीच पोकर मैच देखने को मिला। इस मैच के दौरान ग्रिम्स पर हडसन ने हमला कर दिया और उन्होंने ग्रिम्स को टेबल पर पावरबॉम्ब दे दिया। इसके बाद हडसन ने कैची का इस्तेमाल करके ग्रिम्स के बाल और दाढ़ी काट दिए।WWE@WWEAnything but the beard @sixftfiiiiive!!! #WWENXT @CGrimesWWE7:39 AM · Nov 17, 202126572Anything but the beard @sixftfiiiiive!!! #WWENXT @CGrimesWWE https://t.co/iwVZIf6FcF- ब्रिग्स & जेनसेन का टैग टीम मैच में वॉन वैगनर & काइल ओ'राइली की टीम से मुकाबला हुआ। इन दोनों टीम्स के बीच शानदार मैच देखने को मिला। अंत में काइल ने ब्रिग्स को फ्लाइंग नी दे दिया और वैगनर, जेनसेन को बटरफ्लाई नेकब्रेकर देते हुए मैच जीतने में कामयाब रहे।WWE@WWEPure intensity through and through.@KORcombat & @WWEVonWagner get the better of Briggs & Jensen on #WWENXT 2.0!7:48 AM · Nov 17, 202138594Pure intensity through and through.@KORcombat & @WWEVonWagner get the better of Briggs & Jensen on #WWENXT 2.0! https://t.co/kwAzFCYgfs- डेक्स्टर लूमिस शो में हुए अटैक के बाद रिकवर हो रहे थे और उन्होंने पर्सिया पिरोटा को अकेले कम्पीट करने भेज दिया।- लैश लैजेंड के शो में ग्रेसन वॉलर दिखाई दिए और इस दौरान वॉलर ने कहा कि इन-रिंग क्षमता से ज्यादा सोशल मीडिया गेम ज्यादा महत्वपूर्ण है। इस दौरान वॉलर ने एलए नाइट को काफी भला-बुरा कहा।- पर्सिया पिरोटा ने 2-ऑन-1 हैंडीकैप मैच में दो डेवलपमेंटल टैलेंट्स का सामना किया और इस दौरान पिरोटा ने अपनी ताकत का भरपूर प्रदर्शन करते हुए अकेले ही दोनों प्रतिद्वंदियों पर दबदबा बनाया और अंत में पिरोटा स्पिनिंग F5 देते हुए मैच जीतने में कामयाब रही थीं।WWE@WWEThe POWER of @persiawwe overcomes the odds in a 2-on-1 Handicap Match.Like what you see, @RobertStoneWWE? #WWENXT7:58 AM · Nov 17, 2021517111The POWER of @persiawwe overcomes the odds in a 2-on-1 Handicap Match.Like what you see, @RobertStoneWWE? #WWENXT https://t.co/ri20Rqgt39- बैकस्टेज द ग्रिजल्ड यंग वेटरंस ने NXT टैग टीम टाइटल्स वापस टॉक्सिक अट्रैक्शन को सौंप दिया।WWE NXT@WWENXT.@DakotaKai_WWE has her eyes on the (real) prize.#WWENXT @WWE_MandyRose @gigidolin_wwe @jacyjaynewwe8:00 AM · Nov 17, 20211320202.@DakotaKai_WWE has her eyes on the (real) prize.#WWENXT @WWE_MandyRose @gigidolin_wwe @jacyjaynewwe https://t.co/B9eAcAuadt- NXT चैंपियन टॉमैसो सिएम्पा का सैगमेंट देखने को मिला और इस दौरान उन्होंने हेज, टोनी डी'एंजेलो, वॉलर जैसे सुपरस्टार्स को काफी भला-बुरा कहा। इसके बाद ब्रॉन ब्रेकर वहां नजर आए और उन्होंने सिएम्पा पर रियल टैलेंट को इग्नोर करने का आरोप लगाया। इसका जवाब देते हुए सिएम्पा ने ब्रेकर को वो फुटेज दिखाई जहां उन्होंने ब्रेकर को हराया था। इसके बाद सिएम्पा ने दिग्गज स्कॉट स्टाइनर का जिक्र करते हुए ब्रेकर को बच्चा कहा।WWE@WWE.@bronbreakkerwwe is all bark no bite for @NXTCiampa. #WWENXT8:19 AM · Nov 17, 2021651121.@bronbreakkerwwe is all bark no bite for @NXTCiampa. #WWENXT https://t.co/rtrlozN5lZ- शो के मेन इवेंट में रेचल गोंजालेज का डकोटा काई से मैच हुआ और मैच शुरू होते ही रेचल ने काई पर जबरदस्त हमला करते हुए उनका बुरा हाल कर दिया था। इसके बाद काई ने वापसी करते हुए रेचल पर दबदबा बनाया। हालांकि, टॉक्सिक अट्रैक्शन द्वारा दखल देकर रेचल पर हमला किये जाने की वजह से मैच DQ के जरिए खत्म हुआ।WWE@WWEAnimosity.#WWENXT @DakotaKai_WWE @RaquelWWE8:25 AM · Nov 17, 2021751131Animosity.#WWENXT @DakotaKai_WWE @RaquelWWE https://t.co/Iep1u8FIyW- जल्द ही कोरा जेड, रेचल की मदद करने आई लेकिन वो भी टॉक्सिक अट्रैक्शन के सामने टिक नहीं पाईं। इसके बाद जोई स्टार्क & आईओ शिराई ने वहां आकर टॉक्सिक अट्रैक्शन पर हमला करते हुए उन्हें वहां से भागने पर मजबूर कर दिया।WWE NXT@WWENXT"WAAARRRRRRGAAAMMMMEESSSS!"Music to our ears. #NXTWarGames #WWENXT @shirai_io @CoraJadeWWE @RaquelWWE @WWE_MandyRose @DakotaKai_WWE @gigidolin_wwe @jacyjaynewwe8:33 AM · Nov 17, 20211484329"WAAARRRRRRGAAAMMMMEESSSS!"Music to our ears. #NXTWarGames #WWENXT @shirai_io @CoraJadeWWE @RaquelWWE @WWE_MandyRose @DakotaKai_WWE @gigidolin_wwe @jacyjaynewwe https://t.co/SwQ0NXfebW- इस तरह NXT के शो का अंत हो गया।