NXT का एपिसोड शानदार रहा। धीरे-धीरे NXT के शोज़ AEW से ज्यादा अच्छे और रोचक बनते जा रहे हैं। NXT के एपिसोड में कई बड़ी चीज़ें देखने को मिली। इसलिए हम बात करने वाले हैं NXT के एपिसोड के नतीजों के बारे में।WWE NXT रिजल्ट्स: - द इम्पीरियम ने ब्रीजांगो को हराकर NXT टैग टीम टाइटल्स को रिटेन किया।- वैल्वेटीन ड्रीम ने डेक्स्टर लुमिस के साथ मिलकर टैग टीम डिवीजन में एंट्री करने के संकेत दिए।- डेमियन प्रीस्ट ने किलियन डैन को NXT में पिनफॉल से हराया। मैच के बाद डैन ने रिंगसाइड पर मौजूद रॉबर्ट स्टोन पर हमला किया। आलिया ने स्टोन को उठाकर रिंगसाइड पर बैठाया और मैच की ओर आगे बढ़ी।- आलिया ने जाया ली को हराया। मैच में रॉबर्ट स्टोन की इंटरफेरेंस देखने को मिली और इस वजह से आलिया को जीत मिली। अब शायद दोनों साथ में नजर आएंगे।- एडम कोल, बॉबी फिश और रॉड्रिक स्ट्रॉन्ग का एक सैगमेंट देखने को मिला।- एडम कोल का बैकस्टेज इंटरव्यू देखने को मिला जहां उन्होंने कैरियन क्रॉस के बारे में बात की। खैर, इस दौरान कीथ ली ने दखल दी। "It's not gonna be Kross that takes that championship away from you. IT'S GONNA BE ME." - @RealKeithLee to #WWENXT Champion @AdamColePro Huge night for @jtimberlake. pic.twitter.com/PT3ReHFhXS— WWE NXT (@WWENXT) June 18, 2020- एडम कोल ने इसके बाद रिंग में एंट्री की और माइक लेकर कीथ ली को नॉर्थअमेरिकन टाइटल के लिए चैलेंज किया। इसके बाद कीथ ली और जॉनी गर्गानो ने एंट्री की। इसके अलावा फिन बैलर ने भी एंट्री की। बहस के बाद विलियम रीगल ने बड़ी स्क्रीन पर एंट्री की और अगले हफ्ते के लिए बड़ा मैच तय किया। कीथ ली अपनी टाइटल को जॉनी गर्गानो और फिन बैलर के खिलाफ डिफेंड करेंगे और इस मैच का विजेता एडम कोल को चैलेंज करेगा। - कैंडिस लेरे ने कीथ ली पर हमला करने की कोशिश की लेकिन उन्हें मिया यिम ने रोका।- डकोटा काई ने केडन कार्टर को हराया।- ब्रोंसन रीड ने लियोन रूफ को हराया। मैच के बाद उन्होंने कैरियन क्रॉस को धमकी दी।"KARRION KROSS, I am calling YOU out for NEXT WEEK!" - @bronsonreedwwe What do you say, @WWEKarrionKross? #WWENXT pic.twitter.com/Ih0kqoWb4U— WWE NXT (@WWENXT) June 18, 2020- डेमियन प्रीस्ट की गाड़ी पंचर थी और इतनी देर में ग्रिम्स अपनी गाड़ी लेकर निकले और उनपर हँसने लगे।- सैंटोस इस्कोबार और उनके साथियों ने मिलकर ड्रेक मेवरिक पर हमला किया। - साशा बैंक्स और बेली ने शॉटज़ी ब्लैकहार्ट और टेगन नॉक्स को हराकर विमेंस टैग टीम टाइटल्स को डिफेंड किया। मैच के बाद आइओ शिराई ने टैग टीम चैंपियंस पर हमला किया। इस प्रकार से NXT का एपिसोड खत्म हुआ। ये भी पढ़ें:- 3 WWE सुपरस्टार्स जिन्होंने पुश मिलने के पहले खराब बुकिंग का सामना किया