NXT का एपिसोड जबरदस्त टाइटल मैचों और कई सारे रिटर्न से भरा हुआ था। WWE ने NXT के एपिसोड को जबरदस्त तरीके से बुक किया। आइए NXT में हुए सभी मैचों और सैगमेंट्स के नतीजों पर नजर डालते हैं। WWE NXT रिजल्ट्स:- NXT नॉर्थ-अमेरिकन चैंपियनशिप मैच में लियोन रूफ ने जॉनी गार्गानो को DQ की मदद से हराया। मैच में डेमियन प्रीस्ट की इंटरफेरेंस देखने को मिली थी।- बैकस्टेज कैमरन ग्रिम्स का प्रोमो देखने को मिला जहां उन्होंने अपने ब्लाइंडफोल्ड मैच के बारे में बात की।- कैमरन ग्रिम्स और डेक्सटर लुमिस का ब्लाइंडफोल्ड मैच देखने को मिला जहां दोनों सुपरस्टार्स ज्यादा समय तक चेहरे को ढक नहीं पाए। इसके चलते मैच का कोई नतीजा नहीं निकल पाया।NO blindfold. NO referee. NO rules.#WWENXT @CGrimesWWE @DexterLumis pic.twitter.com/m0E6XYe2Kc— WWE NXT (@WWENXT) November 19, 2020- बैकस्टेज NXT के जनरल मैनेजर विलियम रीगल ने डेमियन प्रीस्ट से शुरुआती मैच में इंटरफेरेंस के बारे में पूछा। प्रीस्ट ने कहा कि ये बस मजाक था। लियोन रूफ ने एंट्री की और वो इस चीज़ से खुश नजर नहीं आए। जाते-जाते उन्होंने डेमियन प्रीस्ट को चाटा लगा दिया और कहा कि वो कोई मजाक नहीं है।- कैंडिस लेरे और इंडी हार्टवेल ने एक टैग टीम मुकाबले में केडन कार्टर और केसी कैटनजारो को हराया।- कुशीडा ने एक जबरदस्त मुकाबले में आरतुरो रुआस को पराजित किया।- टोनी स्टॉर्म और एम्बर मून ने डकोटा काई और रेचल गोंजेलेज़ को एक जबरदस्त टैग टीम मुकाबले में हराया।Toni Storm & @WWEEmberMoon working together. We love to see it. 🔥🤘#WWENXT @RaquelWWE pic.twitter.com/Scf4U1gYw9— WWE (@WWE) November 19, 2020- पैट मैकअफी और उनके साथियों ने NXT एरिना में एंट्री की।- टिमोथी थैचर ने एक जबरदस्त मुकाबले में अगस्त ग्रे को पराजित किया। मैच के बाद उन्होंने ग्रे को फिर अपने सबमिशन में फंसा लिया। इसके बाद टॉमैसो सिएम्पा ने एंट्री की और थैचर ने कहा कि उन्हें पूर्व चैंपियन से कोई दिक्कत नहीं है। साथ ही वो रिंग छोड़कर चले गए।- डेमियन प्रीस्ट और जॉनी गार्गानो का ब्रॉल देखने को मिला जहां लियोन रूफ ने भी एंट्री की। इस दौरान लियोन रूफ को वो रोक नहीं पा रहे थे। साथ ही NXT नॉर्थ-अमेरिकन चैंपियन के प्रदर्शन को देखकर दोनों सुपरस्टार्स चौंक गए।- विलियम रीगल, NXT स्टार बोआ के घर गए और उनसे शो में न आने का कारण पूछा। उन्होंने यहां अपने जवाब से रीगल को भी सवालों में डाल दिया।- इसके अलावा जनरल मैनेजर ने लियोन रूफ की इच्छा जानी। इसपर रूफ ने बताया कि वो अब खुद को एक मजाक के रूप में सुनकर थक गए हैं और वो जॉनी और डेमियन दोनों का सामना करेंगे।- आइओ शिराई ने एक जबरदस्त मैच में रिया रिप्ली को हराकर NXT विमेंस चैंपियनशिप को डिफेंड किया।- फिन बैलर ने वापसी करते हुए प्रोमो कट किया। इस दौरान पैट मैकअफी और उनके साथियों ने एंट्री की। उन्होंने बैलर को घेर किया था और टाइटल छीनने के बारे में बात की थी। इसपर चैंपियन फिन बैलर ने कहा कि उन्होंने एक सरप्राइज प्लान किया है। लाइट बंद हुई और अनडिस्प्यूटेड एरा की वापसी हुई। इसके बाद दोनों टीमों के बीच ब्रॉल देखने को मिला।#NXTChampion @FinnBalor is BACK.The #UndisputedERA is BACK.A brawl has broken out!#WWENXT is MUST-SEE! pic.twitter.com/VzrbI4nEsd— WWE (@WWE) November 19, 2020इस तरह से NXT के एपिसोड का अंत हुआ।