NXT का एपिसोड काफी ज्यादा बढ़िया रहा। कई सारे शानदार मुकाबले और सैगमेंट देखने को मिले। मेन इवेंट में बड़ा टाइटल चेंज भी हुआ। खैर, आइए NXT में हुए सभी मैचों और सैगमेंट्स के नतीजों पर नजर डालते हैं।WWE NXT रिजल्ट्स:- कुशीडा ने एक ट्रिपल थ्रेट मैच में वैल्वेटीन ड्रीम और टॉमैसो सिएम्पा को हराया।- बैकस्टेज अनडिस्प्यूटेड एरा नजर आयी। यहां एडम कोल टैबलेट पर थे वहीं बाकि सदस्य एरिना में। उन्होंने ब्रीजांगो को चेतावनी दी।- एम्बर मून ने जेसी कमैया को एक शानदार सिंगल्स मैच में हराया। मैच के बाद डकोटा काई ने मून पर हमला किया।.@DakotaKai_WWE will 𝙣𝙤𝙩 be used for someone else's spotlight. #WWENXT @WWEEmberMoon pic.twitter.com/atyEo11hWZ— WWE (@WWE) October 22, 2020- बैकस्टेज पता चला कि बॉबी फिश पर किसी ने हमला कर दिया है और वो चोटिल है। इस दौरान उनके साथी उन्हें लेकर जा रहे हैं।- ब्रोंसन रिड ने ऑस्टिन थ्योरी को पराजित किया। मैच के बाद थ्योरी ने माइक लिया और कहा कि जबतक वो रिड को नहीं हराएंगे, तबतक वो रिंग नहीं छोड़ेंगे। इस वजह से एक बार और मैच देखने को मिला। इस बार भी ब्रोंसन रिड ने ऑस्टिन थ्योरी को हरा दिया। बैकस्टेज पता चला कि ऑस्टिन थ्योरी ने NXT और WWE को गुडबाय कह दिया है।- लिगाडो डेल फैंटासमा ने एशांटे "थी" एडोनिस, ईशा स्कॉट और जेक ऐटलस को एक टैग टीम मैच में हराया।- बैकस्टेज जॉनी गार्गानो और कैंडिस लेरे का सैगमेंट देखने को मिला। उन्होंने यहां अपने मुकाबलों के बारे में बात की।- एवर राइज ने एक टैग टीम मैच में किलियन डैन और ड्रेक मेवरिक को पराजित किया।- बैकस्टेज रॉड्रिक स्ट्रॉन्ग गिरे हुए थे। उनपर किसी ने जबरदस्त हमला किया। काइल ओ'राइली ने बताया कि वो टैग टीम टाइटल्स मैच का मौका वन-टू को देते हैं।This keeps getting worse and worse...#UndisputedERA's @roderickstrong has ALSO been attacked backstage. #WWENXT pic.twitter.com/Rxkkgoyomd— WWE (@WWE) October 22, 2020- केसी कैटनजारो ने एक सिंगल्स मैच में ज़ाया ली को पराजित किया। ज़ाया ने मैच के बाद केसी कैटनजारो और केडन कार्टर पर हमला किया। रेचल गोंजेलेज़ ने एंट्री की और तीनों सुपरस्टार्स पर हमला किया और रिया रिप्ली को चेतावनी दी।- बैकस्टेज कैमरन ग्रिम्स से अगले बड़े शो में डेक्सटर लुमिस के साथ मैच के बारे में चर्चा की। इसके साथ ही लुमिस काँच में से ग्रिम्स को देखते हुए नजर आए।- टिमोथी थैचर अपने ट्रेनिंग सैगमेंट में नजर आए। वो एंथनी ग्रीन को ट्रेन कर रहे थे। इस दौरान ग्रीन काफी निराश नजर आए। इसके बाद थैचर ने रेफरी को बुलाया। दोनों के बीच मैच देखने को मिला जहां आसानी से थैचर को जीत मिली।- डेमियन प्रीस्ट का विंटेज प्रोमो देखने को मिला और उन्होंने यहां जॉनी गार्गानो के बारे में बात की।- वन-टू ने NXT टैग टीम चैंपियनशिप मैच में ब्रीजांगो को पराजित किया और नए चैंपियंस बने। दरअसल, मुकाबले में एक मिस्ट्री सुपरस्टार की इंटरफेरेंस हुई थी और ये ब्रीजांगो की हार का कारण बना। बाद में पता चला कि वो मिस्ट्री सुपरस्टार पैट मैकअफी है।IS THIS FOR REAL?!? 🤯@PatMcAfeeShow is BACK! #WWENXT #NXTTagTitles @ONEYLORCAN @strongstylebrit pic.twitter.com/cj3Zi34NHr— WWE (@WWE) October 22, 2020इस तरह से NXT के एपिसोड का अंत देखने को मिला।