NXT: WWE NXT का इस हफ्ते का एपिसोड अब समाप्त हो चुका है। NXT के इस एपिसोड के दौरान कई बेहतरीन मैच देखने को मिले और साथ ही, दो सुपरस्टार्स का नए कैरेक्टर में डेब्यू हुआ। आइए ज्यादा देर ना करते हुए इस हफ्ते WWE NXT के रिजल्ट्स पर एक नज़र डालते हैं।WWE NXT की शुरूआत में टॉक्सिक अट्रैक्शन का सैगमेंट- WWE NXT की शुरूआत में टॉक्सिक अट्रैक्शन का सैगमेंट देखने को मिला। इस सैगमेंट के दौरान मैंडी रोज ने कहा कि पिछले हफ्ते उन्होंने अपने दम पर एल्बा फायर को हराया। जल्द ही, जिजी डोलिन & जेसी जेन ने विमेंस टैग टीम चैंपियंस केडन कार्टर & कटाना चांस को ललकारा। इसके बाद इन दोनों टीम्स के बीच ब्रॉल देखने को मिला और इस ब्रॉल के दौरान टॉक्सिक अट्रैक्शन का पलड़ा भारी रहा।WWE@WWEDo @Katana_WWE & @wwekayden have a valid point about #ToxicAttraction? Either way, they just paid the price.#WWENXT969191Do @Katana_WWE & @wwekayden have a valid point about #ToxicAttraction? Either way, they just paid the price.#WWENXT https://t.co/AXQ9MHjbJQ- बैकस्टेज टोनी डी'एंजेलो ने एक बार फिर उन्हें हुई लेग इंजरी का जिम्मेदार वेस ली को ठहराया। वेस ली ने उनके टाइटल मैच के बाद टोनी को उनसे मिलने को कहा।- ग्रेसन वॉलर ने कहा कि ड्यूक हडसन आने वाले समय में चेस यू को धोखा देंगे लेकिन ड्यूक ने कहा कि वो ऐसा कभी नहीं करेंगे।कोरा जेड vs वेंडी चू- कोरा जेड और वेंडी चू के बीच मैच देखने को मिला। इस मैच की शुरूआत होने के बाद वेंडी चू ने अपने कुछ बड़े मूव्स का इस्तेमाल करके कोरा जेड पर दबदबा बनाया। जल्द ही, कोरा जेड ने मैच में वापसी की। कोरा के लिए मैच में वेंडी को डोमिनेट करना मुश्किल हो रहा था। हालांकि, अंत में वेंडी चू का ध्यान भटक गया। इसका फायदा उठाकर कोरा जेड ने वेंडी चू की आंखों में ड्रिंक फेंकने के बाद उन्हें डीडीटी देते हुए मैच जीत लिया।नतीजा: कोरा जेड ने वेंडी चू को हराया।WWE@WWEThat remorseless @CoraJadeWWE does whatever it takes to get the win!#WWENXT680141That remorseless @CoraJadeWWE does whatever it takes to get the win!#WWENXT https://t.co/yuvJbIAPsu- जेवियर बर्नल बैकस्टेज मौजूद थे और उन्होंने उन लोगों की लिस्ट दी जिनसे वो नफरत करते हैं। इस लिस्ट में एक्शियम, एलन मस्क, ड्रेक सहित कई लोगों का नाम है।- ड्यूक हडसन की बैकस्टेज प्रिटी डेडली के साथ बहस हो गई और हडसन को प्रिटी डेडली के खिलाफ टाइटल मैच मिल गया।आईवी नाइल vs कियाना जेम्स- आईवी नाइल और कियाना जेम्स के बीच मैच देखने को मिला। यह जबरदस्त मुकाबला साबित हुआ और इस मैच में दोनों सुपरस्टार्स ने एक-दूसरे को काफी टक्कर दी। अंत में, फैलन हेनले वहां नज़र आईं और उन्होंने कियाना को भागने से रोककर वापस रिंग में भेज दिया। इसके बाद आईवी नाइल ने कियाना जेम्स को अपने सबमिशन मूव में जकड़कर मैच जीत लिया।नतीजा: आईवी नाइल ने कियाना जेम्स को हराया।- द क्रीड ब्रदर्स ने प्रोमो देते हुए भारतीय सुपरस्टार्स इंडस शेर (वीर महान & सांगा) पर निशाना साधते हुए उन्हें धमकी दी और कहा कि वो NXT Deadline में उनका सामना करेंगे।- इस्ला डॉन का प्रोमो देखने को मिला और उन्होंने बताया कि किस चीज़ ने उन्हें एल्बा फायर तक पहुंचाया।गुरू राज vs स्क्रिप्ट्स- स्क्रिप्ट्स का गुरू राज के खिलाफ मैच में इन-रिंग डेब्यू देखने को मिला। स्क्रिप्ट्स इससे पहले मेन रोस्टर में रेजी के रूप में काम करते हुए दिखाई दिए थे। इस मैच में इन दोनों सुपरस्टार्स से बेहतरीन एक्शन देखने को मिला था और अंत में स्क्रिप्ट्स ने गुरू राज को फ्रंट फ्लिप सिटेड सेंटन देते हुए मैच जीत लिया।नतीजा: स्क्रिप्ट्स ने गुरू राज को हराया।WWE@WWESCRYPTS just left a message on #WWENXT!2163250SCRYPTS just left a message on #WWENXT! https://t.co/qmtDCJku4X- मैच के बाद स्क्रिप्ट्स ने गुरू राज की छाती पर येलो कार्ड रख दिया।- द स्किजम का सैगमेंट देखने को मिला। इस सैगमेंट के दौरान एवा रेन ऑडियंस से एक रैंडम गाय को लेकर रिंग में आईं। इसके बाद जो गेसी ने उसे यूरेनेज देते हुए धराशाई कर दिया।A V A@AvaRaineWWEhappy invictus day everyone 🙂51663happy invictus day everyone 🙂 https://t.co/LJ8wlHey3T- वेस ली ने उनके कार्मेलो हेस के खिलाफ मैच के दौरान ट्रिक विलियम्स को बैकस्टेज रहने को कहा लेकिन ट्रिक ने उनकी बात मानने से इंकार कर दिया। जल्द ही, वेस ली ने कहा कि कार्मेलो अपने दम पर टाइटल नहीं जीत सकते और इस चीज़ ने ट्रिक विलियम्स को कंफ्यूज कर दिया।जोई स्टार्क vs सोल रूका- जोई स्टार्क ने सिंगल्स मैच में सोल रूका का सामना किया। सोल रूका ने जोई स्टार्क को ड्रॉपकिक और सुपरकिक दे दिया। जल्द ही, जोई स्टार्क ने सोल को सुपरकिक देते हुए मैच में वापसी की। इस मैच में आगे भी सोल रूका ने जोई स्टार्क को काफी टक्कर दी, हालांकि, अंत में जोई स्टार्क ने सोल रूका को शाइनिंग विजार्ड नी स्ट्राइक देते हुए मैच जीत लिया।नतीजा: जोई स्टार्क ने सोल रूका को हराया।- मैच के बाद निकिता लायोंस ने आकर जोई स्टार्क पर हमला कर दिया।WWE@WWEWatch out, @ZoeyStarkWWE! @nikkita_wwe is out for payback.#WWENXT904158Watch out, @ZoeyStarkWWE! @nikkita_wwe is out for payback.#WWENXT https://t.co/EPx9gMBuex- बैकस्टेज वॉन वैगनर ने मलिक ब्लेड और एडरिस एनोफ को भला-बुरा कहने के बाद उनपर हमला कर दिया।WWE NXT@WWENXTHow rude, @WWEVonWagner!#WWENXT28867How rude, @WWEVonWagner!#WWENXT https://t.co/UFzRXIlG3Vप्रिटी डेडली vs चेस यू (NXT टैग टीम चैंपियनशिप मैच)- चेस यू (आंद्रे चेस & ड्यूक हडसन) को प्रिटी डेडली के खिलाफ NXT टैग टीम चैंपियनशिप मैच में कम्पीट करने का मौका मिला और चेस यू के पास यह मैच जीतकर नया टैग टीम चैंपियंस बनने का मौका था। इस मैच में चेस यू ने प्रिटी डेडली को काफी टक्कर दी। हालांकि, अंत में ड्यूक हडसन ने आंद्रे चेस को टैग देने के बाद उन्हें गलती से बिग बूट दे दिया। इसके बाद प्रिटी डेडली ने हडसन को स्टील स्टेप्स पर फेंक दिया और चेस को अपना फिनिशिंग मूव देते हुए जीत हासिल की।नतीजा: प्रिटी डेडली ने चेस यू को हराकर NXT टैग टीम चैंपियनशिप रिटेन की।WWE@WWEDid @AndreChaseWWE just teach #PrettyDeadly a thing or two in the ring on #WWENXT?The #NXTTagTitles are on the line but who will leave as champs?32171Did @AndreChaseWWE just teach #PrettyDeadly a thing or two in the ring on #WWENXT?The #NXTTagTitles are on the line but who will leave as champs? https://t.co/zIM3mdnFBK- निकिता लायोंस ने विमेंस टैग टीम चैंपियंस के साथ अपने मतभेद समाप्त किए और टॉक्सिक अट्रैक्शन के खिलाफ फाइट में उनका साथ देने की बात कही।WWE NXT के मेन इवेंट में वेस ली vs कार्मेलो हेस (नॉर्थ अमेरिकन चैंपियनशिप मैच)- WWE NXT के मेन इवेंट में वेस ली ने कार्मेलो हेस के खिलाफ मैच में अपना नॉर्थ अमेरिकन टाइटल डिफेंड किया। इस मैच में एक्शन की कोई कमी नहीं थी और एक शानदार मुकाबला देखने को मिला। अंत में, ट्रिक विलियम्स वहां कार्मेलो हेस की मदद करने आ गए लेकिन इससे वेस ली को ज्यादा फर्क नहीं पड़ा। इसके बाद वेस ली ने कार्मेलो हेस को फैंटम ड्राइवर देते हुए मैच जीत लिया।नतीजा: वेस ली ने कार्मेलो हेस को हराकर अपना टाइटल रिटेन किया।- मैच के बाद डाइजक (टी-बार) ने नए कैरेक्टर में वापसी की और उन्होंने वेस ली पर हमला करते हुए उन्हें धराशाई कर दिया।WWE@WWEHe's baaaaaaaaaack!#WWENXT4176569He's baaaaaaaaaack!#WWENXT https://t.co/mqimqxJiT1WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।