WWE NXT के इस हफ्ते की शुरूआत मिलियन डॉलर मैन टेड डिबियस और कैमरन ग्रिम्स ने की। टेड डिबियस, कैमरन ग्रिम्स के नया NXT मिलियन डॉलर चैंपियन बनने का जश्न मनाने के लिए वहां आए थे। इसके अलावा NXT Takeover 36 में नए NXT चैंपियन बनने वाले समोआ जो इस हफ्ते के शो के दौरान ओपन चैलेंज देते हुए दिखाई दिए। इसके अलावा भी शो के दौरान काफी कुछ देखने को मिला और आइए इस हफ्ते NXT के रिजल्ट्स पर एक नजर डालते हैं।WWE NXT रिजल्ट्स:- इस हफ्ते NXT के पहले मैच में रिज हॉलैंड का मुकाबला टिमोथी थैचर से हुआ। हालांकि, इस मैच में थैचर ने हॉलैंड को कड़ी टक्कर दी लेकिन अंत में हॉलैंड ने थैचर को हेडबट देने के बाद स्नो प्लो देकर पिन करते हुए मैच जीत लिया।Make that TWO impressive victories in 48 hours for @RidgeWWE. You can't deny how dominant this man is. #WWENXT @NXTCiampa pic.twitter.com/26JkgRLz5U— WWE (@WWE) August 25, 2021- मैच के बाद जब टॉमैसो सिएम्पा रिंग में गए तो हॉलैंड ने उनपर हमला कर दिया। हालांकि, टॉमैसो ने वापसी करते हुए हॉलैंड और पीट डन को रिंग के बाहर कर दिया। इसके बाद डैनी बर्च और ओनी लोर्कन, टॉमैसो सिएम्पा पर हमला करने के लिए वहां नजर आए।This was hard to watch. Wishing a speedy recovery for Timothy Thatcher. #WWENXT @RidgeWWE @PeteDunneYxB @NXTCiampa @ONEYLORCAN pic.twitter.com/EYWDwB5esB— WWE NXT (@WWENXT) August 25, 2021- इसके बाद टिमोथी ने हॉलैंड पर हमला किया, हालांकि, हॉलैंड ने उन्हें ब्लैकजैक दे दिया। जल्द ही, डन, हॉलैंड को बैकस्टेज लेकर चले गए।- इंडी हार्टवेल और डेक्स्टर लूमिस बैकस्टेज मौजूद थे और लूमिस ने घोषणा की कि 14 सिंतबर को उन दोनों की शादी होने वाली है।🕊️🔔 𝒮𝒜𝒱𝐸 𝒯𝐻𝐸 𝒟𝒜𝒯𝐸 🔔 🕊️@indi_hartwell & @DexterLumis are getting married on Tuesday, September 14, 2021 on #WWENXT! #InDex pic.twitter.com/Y6pah7T0Kx— WWE NXT (@WWENXT) August 25, 2021- केसी कैटनजारो और केडन कार्टर ने टैग टीम मैच में जेसी जेन और गिगी डोलिन का सामना किया। इस मैच में गिगी डोलिन और जेसी जेन ने केसी & कार्टर को टक्कर देने की कोशिश की। हालांकि, अंत में, कैटनजारो और केडन कार्टर ने डबल फिनिशर देकर मैच को जीत लिया।IT'S THEIR TIME NOW. @KacyCatanzaro & @wwekayden cement their place in the #WWENXT Women's Tag Team Division by defeating @jacyjaynewwe & @gigidolin_wwe on #WWENXT!We hope you were watching, @shirai_io & @ZoeyStarkWWE. 👀 pic.twitter.com/lUGY7Czw48— WWE (@WWE) August 25, 2021- रेचल गोंजेलेज बैकस्टेज मौजूद थीं और उन्होंने कहा कि काई ने उनके टाइटल का पीछा करना नहीं छोड़ा था। इसके बाद रेचल ने कहा कि वो के ली रे को उन्हें चैलेंज करने का इंतजार कर रही थीं। तभी फ्रैंकी मोनेट वहां नजर आईं और उन्होंने रेचल का मजाक उड़ाया।Direct and to the point, @FrankyMonetWWE will make her #WWENXT #WomensTitle intentions known in plain sight.Good talk. @RaquelWWE @JessiKameaWWE @RobertStoneWWE pic.twitter.com/jZpIEvu1ej— WWE NXT (@WWENXT) August 25, 2021- के ली रे ने NXT में पहले मैच में वैलेंटिना फिरोज का सामना किया। इस पूरे मैच के दौरान के ली रे का दबदबा देखने को मिला और अंत में उन्होंने वैलेंटिना को गोरी बॉम्ब देने के बाद पिन करते हुए मैच जीत लिया।.@Kay_Lee_Ray is ready for the #WWENXT Women's Division, but is the #WWENXT Women's Division ready for @Kay_Lee_Ray? Time will tell. @ValentiFerozWWE pic.twitter.com/3qU9km3hSL— WWE (@WWE) August 25, 2021- बैकस्टेज जेसी जेन और गिगी डोलिन अपनी हार से खुश नहीं थे और मैंडी रोज ने वहां आकर उन दोनों को मदद की पेशकश की।- तीन बार के NXT चैंपियन समोआ जो ने ओपन चैलेंज दिया और पीट डन ने उनके चैलेंज का जवाब दिया। जल्द ही एलए नाइट भी समोआ के चैलेंज का जवाब देने वहां आ गए। इसके बाद डन ने नाइट को धमकी दी और जल्द ही काइल ओ'राइली भी वहां आ गए।इसके बाद रिज हॉलैंड ने काइल पर हमला कर दिया जबकि डन ने समोआ पर हमला करने की कोशिश की लेकिन टॉमैसो सिएम्पा, डन से फाइट करने लगे। हॉलैंड ने टॉमैसो को हेडबट दे दिया। इसके बाद एलए नाइट रिंग में नजर आए और समोआ जो ने उन्हें धराशाई कर दिया।.@RidgeWWE won't stop. #WWENXT @NXTCiampa pic.twitter.com/2TLkEDtDG9— WWE NXT (@WWENXT) August 25, 2021- बैकस्टेज टेड डिबियस घर जा रहे थे और कैमरन ग्रिम्स उन्हें NXT मिलियन डॉलर टाइटल देना चाहते थे। हालांकि, टेड डिबियस ने उन्हें टाइटल वापस दे दिया और पता चला कि उन्होंने ग्रिम्स को नकली टाइटल दिया था।"@WWEShop Replica Championship?!" That DAMN @MDMTedDiBiase switched the titles on @CGrimesWWE! #WWENXT pic.twitter.com/1Fs4Ggr9t9— WWE NXT (@WWENXT) August 25, 2021- बैकस्टेज ड्यूक हडसन और काइल ओ'राइली के बीच जबरदस्त झड़प देखने को मिली और इस वजह से अगले हफ्ते इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच मैच देखने को मिल सकता है।Now would be the wrong time to strike a nerve with @KORcombat. #WWENXT @sixftfiiiiive pic.twitter.com/OkfRCGZGRF— WWE NXT (@WWENXT) August 25, 2021- NXT ब्रेकआउट टूर्नामेंट के फाइनल में ओडेसी जोन्स का मुकाबला कार्मेलो हेज से हुआ और इस मैच के दौरान ओडेसी जोन्स ने हेज पर दबदबा बना रखा था और ऐसा लग रहा था कि वह यह मैच जीत जाएंगे। हालांकि, अंत में जब जोन्स ने हेज को लगभग पिन कर दिया था तो हेज ने इसे क्रूसफिक्स पिन में बदलते हुए ओडेसी जोन्स को हराकर टूर्नामेंट जीत लिया।Sportsmanship never gets old. Congratulations to our 2021 #NXTBreakout Tournament winner, @Carmelo_WWE! #WWENXT @oshow94 pic.twitter.com/5wJlKbq7DT— WWE (@WWE) August 25, 2021- विलियम रीगल ने हेज को कॉन्ट्रैक्ट दिया और इस कॉन्ट्रैक्ट का इस्तेमाल करके हेज किसी भी चैंपियन को चैलेंज कर सकते हैं। हालांकि, हेज इस बात को लेकर कंफ्यूज दिखाई दिए कि उन्हें किस चैंपियन को चैलेंज करना चाहिए। इसके बाद वहां से जाने से पहले हेज ने अच्छी फाइट देने के लिए ओडेसी जोन्स की तारीफ की।- NXT में बोआ का मुकाबला ज़ायोन क्वीनन से देखने को मिला। इस मैच के दौरान बोआ ने क्वीनन पर काफी दबदबा बनाया। अंत में बोआ ने मैच खत्म करना चाहा, हालांकि, क्वीनन ने फोरऑर्म देने के बाद बोआ को पिन करते हुए मैच जीत लिया।Don't push it, Xyon Quinn. #WWENXT @FearTianSha @DanielVidot pic.twitter.com/xhHZZAIJ5j— WWE NXT (@WWENXT) August 25, 2021- जॉनी गार्गानो, इंडी हार्टवेल और डेक्स्टर लूमिस की शादी कैंसिल कराने के लिए विलियम रीगल के पास पहुंचे कि तभी एलए नाइट टाइटल शॉट की मांग करने वहां आ गए। इस चीज से परेशान होकर रीगल ने उन दोनों का वहां से भेज दिया।- मल्कॉम बेविंस ने घोषणा की कि रॉड्रिक स्ट्रॉन्ग अगले हफ्ते NXT में ओपन चैलेंज देने वाले हैं।- लिगाडो डेल फैंटासमा ने मैच शुरू होने से पहले ही हिट रो पर जबरदस्त हमला कर दिया और इस वजह से रिंग में झड़प की स्थिति पैदा हो गई। इसके बाद सैंटोस इस्कोबर और टॉप डोला के जरिए मैच की शुरूआत हुई। इस मैच में एक वक्त हिट रो का दबदबा देखने को मिला था, हालांकि, अंत में लिगाडो डेल फैंटासमा के इस्कोबर ने स्कॉट को रोलअप के जरिए पिन करते हुए अपनी टीम को जीत दिला दी। What's more amazing than this 450 Splash? 🤯 The fact that @EscobarWWE KICKED OUT of it! #WWENXT @swerveconfident pic.twitter.com/Gd9L8eQIAn— WWE NXT (@WWENXT) August 25, 2021- इस तरह NXT के शानदार एपिसोड का अंत हो गया।