NXT का एपिसोड काफी ज्यादा सरप्राइजिंग रहा। शो की शुरुआत में एक बुरी खबर आयी वहीं अंत में एक शानदार टैग टीम मैच भी देखने को मिला। नए चैंपियंस मिले और अगले हफ्ते के लिए एक बड़ा मुकाबला भी तय हुआ। WWE ने इस हफ्ते अपने शो को जबरदस्त बनाया। इसलिए आइए NXT में हुए सभी मैचों और सैगमेंट्स के नतीजों पर नजर डालते हैं।WWE NXT रिजल्ट्स:- नए NXT चैंपियन कैरियन क्रॉस ने बताया कि वो चोटिल है और इस वजह से उन्हें टाइटल को छोड़ना पड़ा। साथ ही पूर्व WWE स्टार वेड बैरेट कमेंट्री टेबल पर नजर आए।"On the path there are obstacles, but for me, the obstacles are the path."Due to injury, @WWEKarrionKross must relinquish his #NXTTitle. #WWENXT @Lady_Scarlett13 pic.twitter.com/usClkIAdMX— WWE NXT (@WWENXT) August 27, 2020- टायलर ब्रीज़ और फेंडेंगो (ब्रीजांगो) ने मार्सेल बर्थेल और फेबियन एचनर (इम्पीरियम) को हराकर NXT टैग टीम चैंपियनशिप पर कब्ज़ा कर लिया।- बैकस्टेज डेमियन प्रीस्ट और टिमोथी थैचर का एक सैगमेंट देखने को मिला और लग रहा है कि दोनों के बीच नॉर्थ-अमेरिकन टाइटल के लिए मैच देखने को मिलने वाला है।- टॉमैसो सिएम्पा ने बड़ी आसानी से जेक एटलस को हरा दिया। मैच के बाद भी टॉमैसो ने जेक पर बुरी तरह हमला किया। जेक को अंत में स्ट्रेचर पर लेकर जाना पड़ा।ये भी पढ़ें:- 4 WWE सुपरस्टार्स जो बेली को स्मैकडाउन विमेंस चैंपियनशिप के लिए चैलेंज कर सकती हैं - ब्रोंसन रीड बैकस्टेज इंटरव्यू दे रहे थे लेकिन पीछे से ऑस्टिन थ्योरी की वापसी देखने को मिली। साथ ही दोनों के बीच भविष्य में मैच भी टीज़ हुआ।- शॉट्जी ब्लैकहार्ट ने एक बढ़िया मैच में मिया यिम को पराजित कर दिया।- विलियम रीगल ने घोषणा करते हुए बताया कि अगले हफ्ते NXT चैंपियनशिप के लिए एडम कोल, फिन बैलर, जॉनी गार्गानो और टॉमैसो सिएम्पा के बीच फेटल फॉर वे 60 मिनट आयरन मैच देखने को मिलेगा।- सैंटोस इस्कोबर ने ईशा स्कॉट को हराकर अपनी NXT क्रूजरवेट चैंपियनशिप को सफलतापूर्वक डिफेंड किया।- काइल ओ'राइली ने ड्रेक मेवरिक को हराया। मैच के बाद द अनडिस्प्यूडेट एरा ने ड्रेक पर हमला किया लेकिन उन्हें बचाने के लिए किलियन डैन ने एंट्री की। बाद में किलियन ने ही ड्रेक को बचाने के बाद उनपर हमला कर दिया।That's some 𝙪𝙣𝙙𝙞𝙨𝙥𝙪𝙩𝙚𝙙 offense, if we say so ourselves... #WWENXT @WWEMaverick @KORcombat @roderickstrong @theBobbyFish pic.twitter.com/p98O6P3eES— WWE NXT (@WWENXT) August 27, 2020- रेचल गोंजेलेज और डकोटा काई ने एक टैग टीम मैच में आइओ शिराई और रिया रिप्ली को हराया। मैच के दौरान मर्सिडीज मार्टिंज की इंटरफेरेंस की वजह से रिया चोटिल हो गयी थी।इस तरह से WWE NXT के शानदार एपिसोड का अंत देखने को मिला।