NXT का अंतिम एपिसोड जबरदस्त था और कंपनी ने अगले हफ्ते के लिए भी बड़ी चीज़ें तय कर दी थी। इस वजह से NXT का एपिसोड रोचक साबित होने वाला था। शो के मेन इवेंट में टाइटल मैच देखने को मिला। इसके अलावा NXT क्रूजरवेट चैंपियनशिप का टूर्नामेंट भी आगे बढ़ा। खैर आइए WWE NXT के एपिसोड में हुए सभी मैचों और सैगमेंट्स के नतीजों के बारे में बात करते हैं। -ईशा स्कॉट ने एल हिजो डेल फैंटासमा को हराकर क्रूजरवेट टूर्नामेंट में अपना खाता खोला। इसके बाद स्कॉट ने फैंटासमा की तारीफ की।.@hijodelfantasma 𝒂𝒍𝒘𝒂𝒚𝒔 has his eyes on the prize. #WWENXT @swerveconfident pic.twitter.com/3lfQlDoDR1— WWE (@WWE) April 30, 2020- डॉमिनिक डाइजाकोविच ने जॉनी गर्गानो और कैंडिस के बारे में बात की और साथ ही गर्गानो को एक मैच के लिए चैलेंज किया। - फैंटासमा पर पिछले हफ्ते की तरह फिर किडनैपर्स द्वारा हमला हुआ। पिछले हफ्ते की तरह इस बार भी वो बचाव करने में सफल रहे। - कैंडिस लेरे ने अपने नए लुक के साथ केसी कैटनजारो को पराजित किया। केसी चोटिल नजर आयी। - डेमियन प्रीस्ट ने मेन इवेंट में अपने मैच से पहले एक प्रोमो कट किया। - मैट रिडल ने एक सवाल-जवाब जैसे सैगमेंट बुक किया जहां टिमोथी थैचर ने जवाब दिए। इस दौरान इम्पीरियम के मार्सेल बरथेल और फेबियन एचनर की एंट्री हुई और उन्होंने चैंपियंस पर हमला किया। चैंपियंस ने बचाव की कोशिश की लेकिन वो नाकाम रहे। THEY KNOW EACH OTHER SO WELL!!! #WWENXT #NewlyBrosShow @SuperKingofBros pic.twitter.com/Bq5xyrN4XO— WWE NXT (@WWENXT) April 30, 2020- वेल्वेटिन ड्रीम ने पिछले हफ्ते कोल को पिन किया था और इस वजह से ड्रीम ने मैच की मांग की और अगले हफ्ते दोनों के बीच मैच होगा। - शार्लेट फ्लेयर ने मिया यिम को जबरदस्त मैच में हराया और बाद में आईओ शिराई की एंट्री हुई। अगले हफ्ते दोनों के बीच टाइटल मैच होगा। - जॉनी गर्गानो और कैंडिस डॉक्टर्स के रूम में गए और चोटिल केसी को बताया कि अन्य NXT के नए एरा की शुरुआत हो रही है। -डेक्स्टर लुमिस ने शेन थॉर्न को हराया।- ड्रेक मेवरिक ने टोनी निस को हराया और टूर्नामेंट में पहली जीत दर्ज की।- एक जबरदस्त मुकाबले में डेमियन प्रीस्ट को कीथ ली ने हराया और अपनी नॉर्थ अमेरिकन चैंपियनशिप को डिफेंड किया। 🎯🎯🎯#WWENXT #NXTNATitle @RealKeithLee @ArcherOfInfamy pic.twitter.com/rKzi2uaPUW— WWE NXT (@WWENXT) April 30, 2020WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को https://www.facebook.com/SKWrestlingHindi/ पर पाएं