NXT का एपिसोड काफी ज्यादा बढ़िया रहा। कई जबरदस्त मैच और सैगमेंट देखने को मिले। WWE दिग्गज ने सबका ध्यान खींचा। खैर, आइए NXT में हुए सभी मैचों और सैगमेंट्स के नतीजों पर नजर डालते हैं।WWE NXT रिजल्ट्स:- रेचल गोंजेलेज और डकोटा काई ने NXT विमेंस डस्टी रोड्स टैग टीम क्लासिक के सेमीफाइनल में केडन कार्टर और केसी कैटनजारो को हराया।Don't take @KacyCatanzaro too lightly, @DakotaKai_WWE!#DustyClassic#WWENXT pic.twitter.com/xVp6lMoTgf— WWE NXT (@WWENXT) February 4, 2021- बैकस्टेज WWE दिग्गज ऐज NXT के जनरल मैनेजर विलियम रीगल से बात करते हुए नजर आए।- ऑस्टिन थ्योरी ने लियोन रफ को जॉनी गार्गानो की मदद से एक सिंगल्स मैच में पराजित किया। मैच के बाद थ्योरी ने अपना हमला जारी रखा लेकिन डेक्सटर लुमिस ने आकर उनपर हमला किया और फिर उनके थोड़े बार भी खींच लिए।- जाया ली और बोआ को महीनों से ट्रेन कर रही तिआन शा का एक विंटेज सैगमेंट देखने को मिल रहा।- NXT डस्टी रोड्स टैग टीम क्लासिक के क्वार्टर-फाइनल्स में लिगाडो डेल फैंटासमा ने लूचा हाउस पार्टी को पराजित किया। मैच के बाद MSK ने आकर उन्हें चेतावनी दी।Has @RaulMendozaWWE bested the #KingOfTheRopes @WWEGranMetalik at his own game?"#LuchaHouseParty battles #LegadoDelFantasma RIGHT NOW in the #DustyClassic on @USA_Network! #WWENXT pic.twitter.com/zBQnKvKb1K— WWE NXT (@WWENXT) February 4, 2021ये भी पढ़ें:- 3 WWE सुपरस्टार्स जिन्हें जॉन सीना ने पिछले 5 सालों में नहीं हराया है- पीट डन ने प्रोमो कट किया और इस दौरान NXT चैंपियन पर निशाना साधा। बैलर ने भी प्रोमो कट किया। खैर, ऐज इस दौरान आए और उन्होंने यहां NXT की तारीफ की। साथ ही फिन बैलर और पीट डन के NXT टेकओवर मैच को हाइप किया।- बताया गया कि जॉनी गार्गानो और कुशीडा के बीच NXT के अगले पीपीवी में मैच होने वाला है। गार्गानो काफी गुस्सा थे और उन्होंने विलियन रीगल के ऑफिस में बैठे कुशीडा पर जबरदस्त हमला किया लेकिन जापान के सुपरस्टार ने जॉनी को ही चोटिल कर दिया।- जैसी कमैया और टोनी स्टॉर्म के मैच में मर्सिडीज मार्टिंज की इंटरफेरेंस हुई। उन्होंने टोनी पर हमला किया और मैच नो कांटेस्ट में खत्म हो गया। आईओ शिराई ने एंट्री की और दोनों सुपरस्टार्स पर हमला किया।- कर्ट स्टैलियन का प्रोमो देखने को मिला और उन्होंने यहां बताया कि वो सैंटोस इस्कोबर पर बड़ी जीत जरूर दर्ज करेंगे।- कैमरन ग्रिम्स का एक छोटा विंटेज सैगमेंट देखने को मिला।- सैंटोस इस्कोबर ने कर्ट स्टैलियन को हराकर अपनी NXT क्रूजरवेट चैंपियनशिप को सफलतापूर्वक डिफेंड किया। मैच के बाद कैरियन क्रॉस ने एंट्री की और इस्कोबर के दोनों साथियों पर हमला किया लेकिन चैंपियन डरकर भाग गए।ये भी पढ़ें:- 3 कारण क्यों गोल्डबर्ग को ड्रू मैकइंटायर के खिलाफ मैच के बाद रिटायर हो जाना चाहिए- बैकस्टेज पार्किंग लोट में ऐज और कैरियन क्रॉस की मुलाकात हुई और दोनों के बीच एक मैच टीज़ हुआ। उन्होंने दिग्गज को चेतावनी दी। - टॉमैसो सिएम्पा औरर टिमोथी थैचर ने NXT डस्टी रोड्स टैग टीम क्लासिक के क्वार्टर-फाइनल्स द अनडिस्प्यूटेड एरा को पराजित किया। उनकी हार काफी शॉकिंग रही। खैर, अंत में जैक गिब्सन और जेम्स ड्रेक वहां आए और अगले हफ्ते होने वाले सेमीफाइनल्स को हाइप किया।There's no escape now. #UndisputedERA's 2-time #DustyClassic victory lap is cut short by @NXTCiampa and Timothy Thatcher! 🖤 #WWENXT pic.twitter.com/1piQxRoEp1— WWE (@WWE) February 4, 2021इस तरह से NXT के एपिसोड का अंत देखने को मिला।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।