NXT का एपिसोड काफी ज्यादा बढ़िया साबित हुआ। WWE ने शानदार प्रदर्शन किया और जबरदस्त सैगमेंट देखने को मिले। खैर, आइए NXT के रिजल्ट्स पर नजर डालते हैं। WWE NXT रिजल्ट्स:- डकोटा काई ने जबरदस्त मुकाबले में एम्बर मून को हराया। मुकाबले में रेचल गोंजेलेज़ की इंटरफेरेंस ही मून की हार का कारण बनी। इस हार ने सबको जरूर सरप्राइज किया होगा। - बैकस्टेज कैमरन ग्रिम्स ने डेक्सटर लूमिस के हाथों मिली अपनी बड़ी हार के बारे में बात की। साथ ही उनका मैच भी होने वाला था। A rough two weeks for @CGrimesWWE. 😔#WWENXT @KUSHIDA_0904 pic.twitter.com/VVRq35g4kZ— WWE Universe (@WWEUniverse) November 5, 2020- NXT जनरल मैनेजर ने शॉट्जी ब्लैकहार्ट को एक विरोधी चुनने का मौका दिया था। उन्होंने यहां टोनी स्टॉर्म के साथ मैच लड़ने की इच्छा जताई। - कुशीडा और कैमरन ग्रिम्स का मैच देखने को मिला। यहां अंत काफी अजीब था। दरअसल, ग्रिम्स, कुशीडा को पिन करने वाले थे लेकिन जोम्बी मैच रेफरी आ गया और इससे वो डर गए। कुशीडा ने इसका फायदा उठाया और जीत दर्ज की। - एवर राइज का सामना किलियन डैन और ड्रेक मेवरिक की टीम से देखने को मिला। मैच काफी अच्छे से आगे बढ़ रहा था लेकिन पेट मैकअफी अपने ग्रुप को लेकर आए और दोनों टीमों पर बुरी तरह हमला किया। - किंग्स ऑफ NXT (पेट मैकअफी, पीट डन, ओनी लोर्कन और डैनी बर्च) रिंग में नजर आए। पेट ने बताया कि उनका सबसे अच्छा 4-मैन ग्रुप है। साथ ही उन्होंने अनडिस्प्यूटेड एरा को भी चुनौती दी। इसके बाद उन्होंने अपने साथियों के संघर्षों के बारे में बात की।We're the greatest...You SUCKCHEERS #WWENXT #PATisNXT pic.twitter.com/oelLICpN3y— Pat McAfee (@PatMcAfeeShow) November 5, 2020- किलियन डैन ने बाद में बैकस्टेज पेट मैकअफी पर हमला किया लेकिन पीट डन, ओनी लोर्कन और डैनी बर्च ने डैन पर बुरी तरह अटैक किया। इसके साथ ही डैन के चेहरे से खून निकलने लगा।Too far.#WWENXT @PeteDunneYxB @PatMcAfeeShow @KillianDain @ONEYLORCAN @strongstylebrit pic.twitter.com/5E2gBCmkh9— WWE NXT (@WWENXT) November 5, 2020 - NXT नॉर्थ-अमेरिकन चैंपियन जॉनी गार्गानो का प्रोमो सैगमेंट देखने को मिला। साथ ही इस दौरान उन्हें जीत में मदद करने वाला घोस्ट फेस भी वहां मौजूद था। - टोनी स्टॉर्म ने एक जबरदस्त मुकाबले में शॉट्जी ब्लैकहार्ट को पराजित किया। कैंडिस लेरे की बड़ी स्क्रीन पर इंटरफेरेंस देखने को मिली थी और ये शॉट्जी की हार का कारण रहा।- जेक ऐटलस ने ऐल लिगाडो डेल फैंटासमा पर हमला करने की कोशिश की लेकिन वो सफल नहीं हो पाए। - टिमोथी थैचर का थैच-एस-थैच-कैन का सैगमेंट देखने को मिला। इस दौरान अगस्त ग्रे (एंथनी ग्रीन) ने उनपर पीछे से हमला किया।- जाया ली से मिलने वाले लेटर्स के बारे में पूछा लेकिन उन्होंने इससे इनकार किया। NXT के जनरल मैनेजर ने उन्हें एक और लेटर दिया। साथ ही उन्होंने अगले हफ्ते रेचल गोंजेलेज़ के साथ मैच की मांग की। - टॉमैसो सिएम्पा ने एक शानदार सिंगल्स मैच में वैल्वेटीन ड्रीम को हरा दिया।.@NXTCiampa is a 𝑴𝑨𝑪𝑯𝑰𝑵𝑬. #WWENXT @DreamWWE pic.twitter.com/mAwrFKQIik— WWE (@WWE) November 5, 2020 इस तरह से NXT के एपिसोड का अंत देखने को मिला। ये भी पढ़ें:- AEW Dynamite रिजल्ट्स: जॉन मोक्सली को मिली बड़ी चेतावनी, 57 साल के WWE दिग्गज ने लड़ा जबरदस्त मैच