इस शो की शुरुआत मौरो रनैलो के साथ हुई एलान किया कि द ओसी ने बैकस्टेज द अनडिस्प्यूटेड एरा पर हमला किया है।#UndisputedERA has a message for #RAW and #SmackDown ahead of tonight's #WWENXT!@AdamColePro @RoderickStrong @KORcombat @theBobbyFish pic.twitter.com/qgLUuBK10B— WWE (@WWE) November 7, 2019जल्द ही एजे स्टाइल्स एंड कंपनी रिंग में आए और उन्होंने कहा कि वह NXT में युद्ध छेड़ने के लिए आए हैं।Boom....bay bay. #RawRemembers https://t.co/FRxIp16b8t— Seth Rollins (@WWERollins) November 7, 2019इतने में सिएम्पा ने एरीना में आकर द ओसी का स्वागत किया। जल्द ही मैट रिडल और कीथ ली ने सिएम्पा को ज्वाइन किया और उन्होंने द ओसी को मैच के लिए चैलेंज किया।If #TheOC plans on "taking over" #WWENXT... They're going to have to go through @NXTCiampa! pic.twitter.com/yG2m1JdOD7— WWE (@WWE) November 7, 2019# पीट डन vs डेमियन प्रीस्टपीट डन vs प्रीस्टमैच शुरू होने के तुरंत बाद ही दोनों सुपरस्टार्स ने अपने फिनिशर मूव्स इस्तेमाल किए। प्रीस्ट ने डन को फॉल्कन एरो दे दिया जबकि डन ने प्रीस्ट को क्रूसफिक्स बॉम्ब का स्वाद चखाया, जिसके बाद दोनों ही सुपरस्टार्स कुछ वक़्त के लिए रिंग में लेटे रहे। जल्द ही प्रीस्ट ने लो ब्लो देने की कोशिश की लेकिन वह कामयाब नहीं हुए लेकिन डन प्रीस्ट को लो ब्लो देने में कामयाब रहे और इसका फायदा उठाकर उन्होंने प्रीस्ट को सबमिशन मूव देकर हरा दिया।नतीजा: पीट डन ने डेमियन प्रीस्ट को हरायाइस मैच के खत्म होने के बाद किलियन डैन ने पीट डन पर हमला कर दिया और वह जब वह रिंग से उतरकर बैकस्टेज जा रहे थे तो प्रीस्ट ने उनपर हमला करने की कोशिश की लेकिन डैन ने उन्हें भी धराशाई कर दिया।.@KillianDain makes his presence felt and absolutely FLATTENS @PeteDunneYxB and @ArcherOfInfamy on #WWENXT! pic.twitter.com/uLOqM7qgFZ— WWE (@WWE) November 7, 2019# सेंटेना गैरेट vs टायनाराटायनारा ने इस मैच में आसान जीत दर्ज कीइस मैच के दौरान सेंटेना के रोप्स में फंसने के बाद टायनारा ने उन्हें नी स्ट्राइक दे दिया। इसके बाद भी टायनारा ने सेंटेना को कई नी स्ट्राइक्स दिए और इसके बाद उन्होंने सेंटेना को सबमिशन होल्ड में जकड़ लिया। इसके बाद गैरेट ने हैंडस्प्रिंग मूनशॉल्ट देने की कोशिश की लेकिन टायनारा वहां से हट गई। अंत में टायनारा ने कराटे किक जड़ कर यह मैच जीत लिया।नतीजा: टायनारा ने सेंटेना गैरेट को हराया।.@TaynaraContiWWE nearly drives her knee RIGHT THROUGH @SantanaGarrett_ in a hard-hitting matchup on #WWENXT. pic.twitter.com/pbuxqRYpoy— WWE (@WWE) November 7, 2019WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं