NXT का एपिसोड बढ़िया रहा। हमेशा की तरह WWE ने अच्छे मैच और सैगमेंट बुक किये। टेकओवर के बाद NXT ने अब नई शुरुआत की है। इसलिए आइए नजर डालते हैं NXT के हुए सभी मैचों और सैगमेंट्स के नतीजों पर।WWE NXT रिजल्ट्स:- कुशीडा का सामना टॉमैसो सिएम्पा से हुआ था। इस शानदार मुकाबले के अंत में वैल्वेटीन ड्रीम की इंटरफेरेंस हुई और उन्होंने गलती से टॉमैसो पर हमला कर दिया। इस वजह से DQ के चलते टॉमैसो को जीत मिली। मैच के बाद ड्रीम ने कुशीडा को सबक सिखाने की कोशिश की लेकिन वो सफल नहीं हुए।- एम्बर मून ने वापसी के बाद प्रोमो कट किया और शिराई को चैलेंज दिया। NXT विमेंस चैंपियन ने एंट्री की और उसके बाद रिया रिप्ली स्टेज एरिया पर आयीं। उन्होंने अपने प्रोमो की शुरुआत ही की थी लेकिन डकोटा काई और रेचल गोंजेलेज़ ने उनपर हमला किया। रिप्ली को बचाने के लिए मून आयीं। यहां से टैग टीम मैच तय हुआ।- ड्रेक मेवरिक और किलियन डैन का NXT में बैकस्टेज सैगमेंट देखने को मिला।.@WWEMaverick on #WWENXT: We're a team!@KillianDain: pic.twitter.com/3rJsbQ9p21— WWE NXT (@WWENXT) October 8, 2020- अनडिस्प्यूटेड एरा ने बैकस्टेज कइल ओ'राइली के मैच की बात की। साथ ही उन्होंने रिज हॉलैंड को चेतावनी भी दी।- ड्रेक मेवरिक और किलियन डैन ने टैग टीम मैच में एवर राइज को पराजित किया। मैच के बाद ड्रेक ने डैन को नाचने के लिए कहा लेकिन उन्होंने ड्रेक पर हमला कर दिया। इसके बाद वो अपने साथी को कंधे पर रखकर ले गए।- कैंडिस लेरे और जॉनी गार्गानो का एक सैगमेंट दिखाया गया जहां वो टेकओवर के बारे में बात कर रहे थे। इसके साथ ही उन्होंने घर पहुँचते ही देखा कि इंडी हार्टवेल ने उन्हें एक टीवी भेजा है। बाद में टीवी के साथ एक USB ड्राइव भी थी। दोनों ने देखा कि विमेंस बैटल रॉयल में इंडी ने लेरे की काफी मदद की।They needed a new one 🤷‍♀️ https://t.co/bvcdbLxw5a— Impressive Indi Hartwell (@indi_hartwell) October 8, 2020- ऑस्टिन थ्योरी ने लियोन रूफ को सिंगल्स मैच में हराया। मैच के बाद उन्होंने माइक लेकर अपनी तारीफ की और कहा कि पिछला मैच उनका वॉर्मअप था। इसके चलते डेक्सटर लुमिस ने आकर उनके खिलाफ मैच लड़ा। लुमिस ने थ्योरी को हरा दिया लेकिन मैच के बाद कैमरन ग्रिम्स ने आकर लुमिस पर हमला किया। मिस्ट्री स्टार लुमिस लंबे समय बाद रिंग में उतरे।- बैकस्टेज डेमियन प्रीस्ट का इंटरव्यू देखने को मिला। इसके साथ ही पता चला कि फिन बैलर को चोट लगी है।- रिज हॉलैंड ने डैनी बर्च को पराजित किया। मैच के बाद उन्होंने डैनी पर फिर हमला किया। इसके बाद ओनी लोर्कन ने आकर रिज से बदला लेने की कोशिश की। दोनों के बीच जबरदस्त फाइट चली। रिज इस दौरान चोटिल हो गए और उन्हें स्ट्रेचर पर लेकर जाना पड़ा।RIDGE MADE ONEY ANGRY YOU WOULDNT LIKE ONEY WHEN HE IS ANGRY ☝️#WWENXT @ONEYLORCAN @RidgeWWE @strongstylebrit pic.twitter.com/vw36wiqQd7— WWE NXT (@WWENXT) October 8, 2020- शॉट्जी ब्लैकहार्ट ने ज़ाया ली को हराया। मैच के बाद बोआ आए और उन्होंने ली को एक कागज दिया। इसके बाद दोनों साथ चले गए।- एम्बर मून और रिया रिप्ली ने टैग टीम मैच में डकोटा काई और रेचल गोंजेलेज़ को पराजित किया।Icons supporting Icons. #WWENXT @WWEEmberMoon @RheaRipley_WWE pic.twitter.com/fNfncQTmhM— WWE NXT (@WWENXT) October 8, 2020इस तरह से NXT का अंत देखने को मिला।