WWE NXT का इस हफ्ते का एपिसोड अब समाप्त हो चुका है और बता दें, अगले हफ्ते से NXT में बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा। इस हफ्ते NXT की शुरूआत एम्बर मून और के ली रे के मैच से हुई जबकि शो के मेन इवेंट में बड़ा धोखा देखने को मिला। आइए ज्यादा देर ना करते हुए इस हफ्ते WWE NXT के रिजल्ट्स पर एक नजर डालते हैं।WWE NXT रिजल्ट्स:- इस हफ्ते NXT में हुए पहले मैच में एम्बर मून और के ली रे ने एक-दूसरे को कड़ी टक्कर दी। इस मैच को जीतने के लिए के ली रे को काफी संघर्ष करना पड़ा, हालांकि, अंत में के ली रे, मून को गोरी बॉम्ब देकर मैच जीतने में कामयाब रही।THE POWER OF @Kay_Lee_Ray!!! 🤩 🤩 🤩 #WWENXT @WWEEmberMoon pic.twitter.com/5jbfSItR1i— WWE NXT (@WWENXT) September 8, 2021- NXT में इंडी हार्टवेल की बैचलर पार्टी की फुटेज दिखाई गई और इसी पार्टी के दौरान इंडी, कैंडिस लेरे को धन्यवाद देती हुई दिखाई दी। इसके बाद वो दोनों डेक्स्टर की बैचलर पार्टी में जॉनी गार्गानो और डेक्स्टर पर नजर रखने के लिए वहां से चली गईं।🥂 🤗 🥂 🤗 #InDex #WWENXT @CandiceLeRae @indi_hartwell pic.twitter.com/rnKURRzfi5— WWE NXT (@WWENXT) September 8, 2021- सैंटोस इस्कोबार vs कार्मेलो हेज के मैच की शुरूआत काफी धीमी हुई और शुरूआत में इस्कोबार का दबदबा देखने को मिला। इस मैच के दौरान वाइल्ड और मेंडोजा ने दखल देकर हेज का ध्यान भटकाने की कोशिश की और लोपेज ने हेज को बॉडीस्लैम दे दिया था। इसके बाद जब हेज रिंग में गए तो इस्कोबार ने उन्हें फैंटम ड्राइवर देते हुए मैच जीत लिया।𝙐𝙉𝘽𝙍𝙀𝘼𝙆𝘼𝘽𝙇𝙀.Legado del Fantasma stands tall as @EscobarWWE gets the better of #NXTBreakout Tournament winner @Carmelo_WWE on #WWENXT!@elektralopezwwe @joaquinwilde_ @RaulMendozaWWE pic.twitter.com/UVbnooe7kJ— WWE (@WWE) September 8, 2021- मेलकॉम बेविंस ने डायमंड माइन के नए मेंबर क्रीड ब्रदर्स से परिचय कराया।- बैकस्टेज NXT जनरल मैनेजर विलियम रीगल ने खुलासा किया कि टॉमैसो सिएम्पा, पीट डन, एलए नाइट और काइल ओ'राइली का अगले हफ्ते फेटल फोर वे मैच में मुकाबला होगा और इस मैच का विजेता NXT चैंपियन समोआ जो का पहला चैलेंजर बनेगा।- क्रीड ब्रदर्स ने NXT में डेब्यू मैच में चकी वियोला & पैक्स्टन एवरिल का सामना किया और इस मैच के दौरान क्रीड ब्रदर्स का दबदबा देखने को मिला। वहीं, अंत में, क्रीड ब्रदर्स के जूलियस ने स्लाइडिंग क्लोथसलाइन देते हुए मैच जीत लिया।WHAT A DEBUT.@DiamondMineWWE's @JuliusCreedWWE & #BrutusCreed DOMINATE in their #WWENXT in-ring debut! pic.twitter.com/Qc0wjoo6ue— WWE (@WWE) September 8, 2021- आईओ शिराई & जोई स्टार्क ने केसी कैटनजारो & केडन कार्टर के खिलाफ मैच में अपनी NXT विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप डिफेंड की। इस मैच के दौरान चैलेंजर्स ने चैंपियंस को कड़ी टक्कर दी, हालांकि, अंत में आईओ शिराई ने कैटनजारो को अपना ट्रेडमार्क मूनसॉल्ट देने के बाद पिन करते हुए अपनी टीम को मैच जिताने में कामयाब रही।Now THAT'S some good tag 𝙩𝙚𝙖𝙢work. #WWENXT #WomensTagTitles @wwekayden @KacyCatanzaro @shirai_io @ZoeyStarkWWE pic.twitter.com/b0dwFYkQYL— WWE (@WWE) September 8, 2021- मैच के बाद गिगी डोलिन & जेसी जेन ने मैंडी रोज की मदद से केडन कार्टर और केसी कैटनजारो पर जबरदस्त हमला कर दिया।.@WWE_MandyRose @gigidolin_wwe & @jacyjaynewwe refuse to be ignored. #WWENXT @KacyCatanzaro @wwekayden pic.twitter.com/jGkL0BDFLr— WWE NXT (@WWENXT) September 8, 2021- डेक्स्टर लूमिस की बैचलर पार्टी में जॉनी गार्गानो, ड्रेक मेवरिक, कैमरन ग्रिम्स, ज़ोम्बी रेफरी और ओडेसी जोन्स दिखाई दिए। इस दौरान ग्रिम्स ने लूमिस के साथ अपनी पुरानी दुश्मनी भुलाने के लिए पार्टी के लिए भुगतान करने का फैसला किया और लूमिस इसके लिए मान गए। जल्द ही, उनपर नजर रखने के लिए इंडी हार्टवेल & कैंडिस लेरे भी वहां पहुंच गईं।Tag yourself. #WWENXT #InDex pic.twitter.com/Lezc4uHrtY— WWE NXT (@WWENXT) September 8, 2021- पार्टी में लूमिस, गार्गानो को कुल्हाड़ी फेंकना सिखाते हुए दिखाई दिए और वो लेजर टैग एरीना भी गए जहां लूमिस ने मैच जीत लिया और इस दौरान ग्रिम्स ने उनपर 10,000 डॉलर का दांव भी लगाया। इस दौरान लूमिस और गार्गानो ने काफी एन्जॉय किया और जल्द ही लेरे & हार्टवेल भी पार्टी सेलिब्रेट करने के लिए सामने आ गईं।"@DexterLumis, you did it! You cracked @JohnnyGargano's nut!" - @indi_hartwell You guys may need to have "the talk" with her. 😂 #WWENXT #InDex @CandiceLeRae pic.twitter.com/k0HkSyM1Vh— WWE NXT (@WWENXT) September 8, 2021- मे यिंग NXT में अपने डेब्यू मैच में वर्जीनिया फेरी का सामना करती हुई दिखाई दीं। इस मैच के दौरान यिंग का दबदबा देखने को मिला और अंत में यिंग ने वर्जीनिया के फेस पर स्टॉम्प देने के बाद एक हाथ से चोक करके पिन करते हुए मैच जीत लिया।What did we just witness? A dominant in-ring debut for Mei Ying, that's what. 🔥 ⚔️ #WWENXT @FearTianSha pic.twitter.com/WpvcxNXB2n— WWE (@WWE) September 8, 2021- शो के मेन इवेंट में MSK, डैनी बर्च & ओनी लोर्कन के खिलाफ मैच में अपनी NXT टैग टीम चैंपियनशिप डिफेंड करते हुए नजर आए। इस मैच के दौरान MSK (नैश कार्टर & वेस ली) को अपने चैलेंजर्स से काफी टक्कर मिली। हालांकि, अंत में MSK, लोर्कन को अपना कम्बाइंड फिनिशर देकर मैच जीतने में कामयाब रहे।All night, #ANDSTILL, all day. They are MSK.@NashCarterWWE & @WesLee_WWE retain their #NXTTagTItles in a 🔥 main event! #WWENXT pic.twitter.com/TZO9d26xKg— WWE (@WWE) September 8, 2021- मैच के बाद पीट डन & रिज हॉलैंड ने अपने ही साथियों ओनी लोर्कन और डैनी बर्च पर जबरदस्त हमला करते हुए उन्हें धोखा दे दिया। हालांकि, ऑडियंस को यह चीज पसंद नहीं आई और उन्होंने डन & हॉलैंड को काफी बू किया।b e t r a y a l#WWENXT #NXTTagTitles @PeteDunneYxB @RidgeWWE @ONEYLORCAN @StrongStyleB pic.twitter.com/9CgH7UVVxD— WWE NXT (@WWENXT) September 8, 2021- इस तरह NXT के एपिसोड का अंत हो गया।