NXT: WWE NXT का इस हफ्ते का एपिसोड अब समाप्त हो चुका है। NXT के इस एपिसोड के दौरान कुछ बेहतरीन मैच देखने को मिले। वहीं, इस शो का अंत चैंपियनशिप मैच से हुआ। आइए ज्यादा देर ना करते हुए इस हफ्ते WWE NXT के रिजल्ट्स पर एक नजर डालते हैं।WWE NXT की शुरूआत में कैमरन ग्रिम्स vs जो गेसी- WWE NXT में कैमरन ग्रिम्स और जो गेसी के बीच कांटे का मुकाबला देखने को मिला। इस मैच के दौरान ये दोनों सुपरस्टार्स एक-दूसरे पर जबरदस्त हमला करते हुए दिखाई दिए। इस मैच के अंत में कैमरन ग्रिम्स टॉप रोप पर मौजूद थे और ऐसा लगा कि वो मैच जीत जाएंगे। हालांकि, इसके बाद एवा रेन ने ग्रिम्स का ध्यान भटकाया। इसका फायदा उठाकर जो गेसी ने कैमरन ग्रिम्स को हैंडस्प्रिंग लैरिएट देते हुए मैच जीत लिया।नतीजा: जो गेसी ने कैमरन ग्रिम्स को हराया।WWE@WWE.@AvaRaineWWE just cost @CGrimesWWE the match!#WWENXT @JoeGacy @RipFowlerWWE @Jagger_WWE910148.@AvaRaineWWE just cost @CGrimesWWE the match!#WWENXT @JoeGacy @RipFowlerWWE @Jagger_WWE https://t.co/OYpDmboLMf- बैक्स्टेज नाथन फ्रेजर ट्रेनर रूम से बाहर निकले और एक्शियम उनका हाल-चाल पूछते हुए दिखाई दिए। इसके बाद एक्शियम की जेडी मैकडोनग से बहस हो गई और जेडी ने एक्शियम को मैच के लिए चैलेंज कर दिया।- कार्मेलो हेस का सैगमेंट देखने को मिला और उन्होंने नॉर्थ अमेरिकन चैंपियन वेस ली पर निशाना साधते हुए उन्हें पेपर चैंपियन कहा। हेस ने खुलासा किया कि अगले हफ्ते उन दोनों सुपरस्टार्स के बीच नॉर्थ अमेरिकन चैंपियनशिप मैच के लिए कॉन्ट्रैक्ट साइनिंग देखने को मिलेगा।WWE@WWE"He's a transitional chump." #WWENXT @Carmelo_WWE @_trickwilliams @WesLee_WWE801138"He's a transitional chump." 😮#WWENXT @Carmelo_WWE @_trickwilliams @WesLee_WWE https://t.co/S4MyG9vX6e- कमेंट्री के दौरान लाईट जलती-बुझती हुई दिखाई दी और Scrypts का मैसेज प्ले हुआ।इलेक्ट्रा लोपेज vs सोल रूका- मैच की शुरूआत होने के बाद सोल रूका ने इलेक्ट्रा लोपेज को कई थप्पड़ दे दिए और एक्स-फैक्टर मूव देकर लोपेज को रिंग के बाहर जाने के लिए मजबूर कर दिया। इसके बाद भी रूका ने मैच में लोपेज को टक्कर देना जारी रखा। हालांकि, अंत में इलेक्ट्रा लोपेज ने सोल रूका को लोडाउन वैरिएंट मूव देते हुए मैच जीत लिया। इस मैच के बाद इंडी हार्टवेल ने इलेक्ट्रा लोपेज पर हमला कर दिया।नतीजा: इलेक्ट्रा लोपेज ने सोल रूका को हराया।WWE@WWE.@indi_hartwell isn't finished with @elektralopezwwe!#WWENXT947173.@indi_hartwell isn't finished with @elektralopezwwe!#WWENXT https://t.co/e0yGSgufd8- थिया हेल बैकस्टेज दिखाई दीं और वो चार्ली डेम्पसे पर हमला करके पिछले हफ्ते आंद्रे चेस पर हुए हमले का बदला लेना चाहती थीं।- जेसी जेन NXT में मैंडी रोज के साथ वीडियो कॉल पर थीं और उसी वक्त उनपर एल्बा फायर ने हमला कर दिया। इसके बाद एल्बा फायर ने मैंडी रोज को धमकी दी।चार्ली डेम्पसे vs आंद्रे चेस- आंद्रे चेस का चार्ली डेम्पसे के खिलाफ मैच देखने को मिला। इस मैच में आंद्रे चेस ने चार्ली डेम्पसे को थोड़ी टक्कर जरूर दी लेकिन इसके बाद चार्ली ने चेस को अपने सबमिशन में जकड़कर उनकी हालत खराब कर दी थी। इसके बाद ड्यूक हडसन ने सफेद तौलिया फेंककर चेस की तरफ से मैच को समाप्त करा दिया।नतीजा: चार्ली डेम्पसे ने आंद्रे चेस को हराया।WWE@WWEDid @sixftfiiiiive just throw in the towel for @AndreChaseWWE?!?!#WWENXT581111Did @sixftfiiiiive just throw in the towel for @AndreChaseWWE?!?!#WWENXT https://t.co/dKkV3yEXVd- फैलन हेनले के फैमिली बार में कियाना जेम्स दिखाई दीं और वो इस जगह को खरीदना चाहती थीं लेकिन हेनले ने साफ इंकार कर दिया।स्टैक्स vs हैंक वॉकर- हैंक वॉकर ने मैच की शुरूआत होने के बाद स्टैक्स पर दबदबा बनाया। जल्द ही, स्टैक्स ने इस मैच में वापसी की और लेकिन वो ज्यादा देर तक हैंक पर कंट्रोल बनाए नहीं रख सके। अंत में, स्टैक्स ने हैंक की आंखों पर हमला कर दिया और इसके बाद उन्हें अपना फिनिशर देते हुए मैच जीत लिया।नतीजा: स्टैक्स ने हैंक वॉकर को हराया।WWE@WWE.@HankWalker_WWE = COUNTRY STRONG#WWENXT499109.@HankWalker_WWE = COUNTRY STRONG#WWENXT https://t.co/5ajfH996Jh- ग्रेसन वॉलर का टॉक शो देखने को मिला। इस टॉक शो के दौरान NXT चैंपियन ब्रॉन ब्रेकर और वॉन वैगनर गेस्ट के रूप में मौजूद थे। इस सैगमेंट के दौरान वॉन वैगनर ने ब्रॉन ब्रेकर से NXT चैंपियनशिप जीतने की बात कही। जल्द ही, वॉन वैगनर और ब्रॉन ब्रेकर के बीच स्टेयरडाउन देखने को मिला।WWE NXT@WWENXTThe @GraysonWWE Effect.#WWENXT62395The @GraysonWWE Effect.#WWENXT https://t.co/Ghd0hGTti0- कोरा जेड ने बैकस्टेज प्रोमो देते हुए वेंडी चू का मजाक उड़ाया।एक्शियम vs जेडी मैकडोनग- एक्शियम और जेडी मैकडोनग के बीच मैच देखने को मिला। इस मैच की शुरूआत से ही जेडी ने एक्शियम के घुटने को टारगेट किया। इसके बाद एक्शियम ने रिंग के बाहर डाइव लगाई और इस वजह से उनके घुटने में चोट आ गई। इसके बाद भी एक्शियम ने जेडी मैकडोनग का सामना करना जारी रखा। हालांकि, अंत में एक्शियम का घुटना बुरी तरह चोटिल हो गया और इस वजह से मैच को रोकना पड़ा।नतीजा: जेडी मैकडोनग ने एक्शियम को हराया।WWE@WWE"I heard something pop! I heard it!" - @BookerT5x What has @jd_mcdonagh done?!#WWENXT @Axiom_WWE646110"I heard something pop! I heard it!" - @BookerT5x What has @jd_mcdonagh done?!#WWENXT @Axiom_WWE https://t.co/Gpz9tmITZ1- मैच के बाद जेडी मैकडोनग ने पूरे लॉकर रूम और खासकर अपोलो क्रूज को ललकारा।ब्रूटस क्रीड vs डेमन केम्प- ब्रूटस क्रीड ने रैंप पर ही डेमन केम्प पर हमला कर दिया और ये दोनों सुपरस्टार्स ब्रॉल करते हुए रिंग में गए। इसके बाद मैच की शुरूआत हुई। इस मैच के दौरान इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच खतरनाक एक्शन देखने को मिला। अंत में ब्रूटस ने स्टील चेयर से डेमन पर हमला करते हुए मैच का अंत कर दिया।नतीजा: डेमन केम्प ने DQ के जरिए ब्रूटस क्रीड को हराया।WWE@WWE.@BookerT5x is loving it! The NXT Universe is loving it! Get him, @BrutusCreedwwe!#WWENXT557111.@BookerT5x is loving it! The NXT Universe is loving it! Get him, @BrutusCreedwwe!#WWENXT https://t.co/ibotFlOu4Q- रॉक्सेन पेरेज बैकस्टेज इंडी हार्टवेल को चेक करती हुई दिखाई दीं जिन्होंने कहा कि बिजनेस में दोस्तों की कोई जगह नहीं है।WWE NXT के मेन इवेंट में केडन कार्टर & कटाना चांस vs जोई स्टार्क & निकिता लायोंस (विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप मैच)- केडन कार्टर & कटाना चांस ने जोई स्टार्क & निकिता लायोंस के खिलाफ मैच में अपना विमेंस टैग टीम टाइटल्स डिफेंड किया। इस मैच में जोई & निकिता ने विमेंस टैग टीम चैंपियंस केडन कार्टर & कटाना चांस को काफी टक्कर दी। हालांकि, चैंपियंस ने इस मैच में टीम के रूप में बेहतर काम किया। इस मैच के अंत में चैंपियंस ने निकिता को रिंग के बाहर भेज दिया। इसके बाद कटाना चांस ने जोई स्टार्क को डीडीटी दे दिया और अंत में केडन कार्टर के साथ मिलकर 450 स्पलैश कॉम्बो देते हुए मैच जीत लिया।नतीजा: कटाना चांस & केडन कार्टर ने जोई स्टार्क & निकिता लायोंस को हराकर अपना टाइटल रिटेन किया।WWE NXT@WWENXTAnd STILLLL!!#WWENXT @Katana_WWE @wwekayden526120And STILLLL!!#WWENXT @Katana_WWE @wwekayden https://t.co/aeKqQPFPht- मैच के बाद जोई स्टार्क ने टैग टीम चैंपियंस के साथ-साथ अपने पार्टनर निकिता लायोंस पर भी जबरदस्त हमला कर दिया। इस हमले के जरिए जोई ने निकिता के साथ अपनी टीम का अंत कर दिया।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।