NXT Takeover: इन योर हाउस शो से पहले NXT का आखिरी एपिसोड देखने को मिला। आपको बता दें, NXT चैंपियन कैरियन क्रॉस अगले पीपीवी में 4 सुपरस्टार्स के खिलाफ फेटल 5-वे मैच में अपना टाइटल डिफेंड करने जा रहे हैं। हालांकि, पीपीवी में होने जा रहे मैच से पहले ही NXT के इस एपिसोड के दौरान मैच में शामिल सुपरस्टार्स के बीच जबरदस्त बवाल देखने को मिला। इसके अलावा भी शो में काफी कुछ देखने को मिला। आइए ज्यादा देर न करते हुए इस हफ्ते NXT के रिजल्ट्स पर एक नजर डालते हैं।WWE NXT रिजल्ट्स:--इस हफ्ते NXT के पहले मैच में ऑस्टिन थ्योरी का सामना ओने लॉर्कन से हुआ। इस मैच के दौरान रिंगसाइड पर जॉनी गर्गानो और पीट डन एक-दूसरे से भिड़ते हुए नजर आए और उन्होंने अलग करने के लिए ऑफिशियल्स को आगे आना पड़ा। इस वजह से मैच के आखिर में थ्योरी का ध्यान भटक गया और इसका फायदा उठाकर लॉर्कन, थ्योरी को फुल नेल्सन स्लैम देकर मैच जीतने में कामयाब रहे।Reminder that @austintheory1 is only 23 years old. Feel old yet? #WWENXT @ONEYLORCAN o pic.twitter.com/MmN1TWlD0z— WWE NXT (@WWENXT) June 9, 2021-एक फुटेज दिखाया गया जिसमें एलए नाइट ने कारण बताए कि क्यों उन्हें मिलियन डॉलर मैन की लैगेसी आगे बढ़ाने का मौका मिलना चाहिए। टेड डिबियस ने वादा किया कि इस परिस्थिति को लेकर वह एक बड़ी घोषणा करने वाले हैं।- डॉक हेंड्रिक्स की वापसी देखने को मिली और कई NXT टाइटल्स के लिए चैलेंज दिया गया।- सैंटोस एस्कोवार ने NXT नॉर्थ अमेरिकन चैंपियन ब्रोंसन रीड पर आरोप लगाया कि उनकी वजह से पिछले हफ्ते लेगाडो डेल फैंटासामा टैग टीम चैंपियंस बनने में नाकाम रहे थे। इसी दौरान सैंटोस ने रीड और MSK को सिक्स-मैन टैग टीम मैच के लिए चैलेंज किया और इस मैच में नॉर्थ अमेरिकन चैंपियनशिप और टैग टीम चैंपियनशिप दांव पर होंगे। रीड & MSK मैच के लिए तैयार हो गए और इसके बाद हिट रो वहां आए और उन्होंने चैंपियंस और चैलेंजर्स को घूरकर देखा।- आईशिया स्कॉट ने पिनफॉल के जरिए किलियन डैन को हराया।- NXT विमेंस टैग टीम चैंपियंस इंडी हार्टवेल और कैंडिस ली रे बैकस्टेज मौजूद थी और जब हार्टवेल ने डेक्स्टर लूमिस को ढूढ़ने का फैसला किया तो इससे कैंडिस काफी गुस्सा हो गई थी।- कैमरन ग्रिम्स पूल में डाइव लगाते और नोट को आग लगाकर उससे अपनी सिगार जलाते हुए दिखाई दिए। इसके साथ ही ग्रिम्स ने कहा कि वह मिलियन डॉलर मैन की लैगेसी को आगे बढ़ाना चाहते हैं और उन्हें टेड डिबियस के अप्रूवल का इंतजार है।*CRINGE* #WWENXT pic.twitter.com/bbqi0HDVxH— WWE on FOX (@WWEonFOX) June 9, 2021- मैच से पहले शिया ली ने मर्सिडीज मार्टिनेज पर हमला किया लेकिन मार्टिनेज ने वापसी करते हुए शिया ली पर ही जबरदस्त तरीके से हमला कर दिया। इसके बाद मैच शुरू हुआ और मार्टिनेज ने कैमरन क्ले को आसानी से हरा दिया।- ब्रीजांगो ने टैग टीम डिवीजन के टॉप पर पहुंचने की बात कही और इसके लिए उन्होंने इम्पीरियम को अपना शिकार बनाने का फैसला किया।- ट्रिपल एच और जनरल मैनेजर विलियम रीगल पॉपी के साथ मौजूद थे और डेक्स्टर लूमिस ने वहां आकर पॉपी को कुछ आर्टवर्क दिया और इस चीज से खुश होकर पॉपी ने लूमिस को गले लगा लिया। तभी इंडी हार्टवेल वहां आ गई और लूमिस को पॉपी के साथ गले लगे देखकर रोते हुए वहां से चली गई।💔... #WWENXT pic.twitter.com/Lcb7jmmncA— WWE on FOX (@WWEonFOX) June 9, 2021- टेड डिबियस ने खुलासा किया कि NXT Takeover में एलए नाइट और कैमरन ग्रिम्स के बीच लैडर मैच देखने को मिलेगा और इस मैच का विजेता ब्रांड न्यू मिलियन डॉलर चैंपियन बन जाएगा।This Sunday at #NXTTakeOver, @CGrimesWWE & @LAKnightWWE will climb the ladder for THIS!The Million Dollar Title is BACK! 🤑 🤑 🤑 #WWENXT @MDMTedDiBiase pic.twitter.com/IPTV8WorG9— WWE (@WWE) June 9, 2021- बैकस्टेज NXT चैंपियन कैरियन क्रॉस अपने चैलेंजर्स के साथ फाइट करते हुए दिखाई दिए और जनरल मैनेजर विलियम रीगल ने वहां आकर सिक्योरिटी की मदद से इस झड़प को किसी तरह रोकने की कोशिश की।- ग्रिजल्ड यंग वेटरंस ने इकमेन जीरो और अगस्त ग्रे को पिनफॉल के जरिए हराया।- अगले हफ्ते NXT के लिए टॉमैसो सिएम्पा & टिमथी थाचर vs जैक गिब्सन & जेम्स ड्रेक के टॉरनेडो टैग टीम मैच की घोषणा हुई।- बॉबी फिश ने प्रोमो के जरिए ओने लॉर्कन द्वारा उनके ऊपर किये गए हमले का बदला लेने की बात कही।- कैंडिस ली रे ने पॉपी को रिंग में आने के लिए ललकारा। हालांकि, पॉपी वहां आई और उन्होंने कहा कि वह रेसलिंग नहीं करती लेकिन वह किसी को जानती है जिसे रेसलिंग करना आता है। इसके बाद आईओ शिराई ने वापसी करते हुए कैंडिस पर बुरी तरह हमला कर दिया।- एम्बर मून ने डकोटा काई का सामना किया और मैच के शुरूआत से ही NXT विमेंस चैंपियन रेकल गोंजालेज का दखल देखने को मिल रहा था। अंत में, रेकल गोंजालेज के मून को बिग बूट देने की वजह से यह मैच डिसक्वालिफिकेशन में समाप्त हुआ।10/10. Did we just get a sneak peek of this Sunday?#WWENXT #NXTTakeOver @WWEEmberMoon @RaquelWWE pic.twitter.com/SqXWzkBOI4— WWE NXT (@WWENXT) June 9, 2021- मैच के बाद मून ने अकेले ही डकोटा काई और रेकल गोंजालेज पर हमला करते उन्हें धराशाई कर दिया।- NXT चैंपियन कैरियन क्रॉस ने Takeover में होने जा रहे मैच से पहले उनके सभी 4 चैलेंजर्स को उनपर हमला करने का ऑफर दिया।- शो के मेन इवेंट में कैरियन क्रॉस और उनके चैलेंजर्स के बीच जुबानी जंग देखने को मिली। इसके बाद सभी सुपरस्टार्स के बीच झड़प शुरू हो गई और क्रॉस ने अकेले ही अपने तीनों चैलेंजर्स और सिक्योरिटी गार्ड्स को सुपलेक्स देते हुए धराशाई कर दिया। वहीं, अंत में एडम कोल भी वहां आ गए और उन्होंने क्रॉस को कई सुपरकिक्स देते हुए धराशाई कर दिया।Welcome to the fray, bay-bay. #WWENXT #NXTChampionship #NXTTakeOver @AdamColePro @WWEKarrionKross @Lady_Scarlett13 pic.twitter.com/hgxIjgJ2sy— WWE NXT (@WWENXT) June 9, 2021- इस तरह इस हफ्ते NXT के शो का अंत हो गया।कृपया Sportskeeda के WWE सेक्शन को बेहतर बनाने में मदद करें। अभी 30 सेकंड का सर्वे करें!