सर्वाइवर सीरीज के बाद से NXT में फैंस को लगातार दमदार एक्शन देखने को मिल रहा है। इस बार भी फैंस को काफी ज्यादा एक्शन देखने को मिला। एक तरफ जहां किलियन डैन ने शो में पीट डन को मैच के लिए चैलेंज किया, वहीं दूसरी तरह शायना बैज़लर के अगले टाइटल डिफेंड को लेकर भी बड़ा अपडेट आया हैं। तो आइये नजर डालते हैं इस हफ्ते के शो के रिजल्ट पर। # किलियन डैन बनाम पीट डनC A U G H T.#WWENXT @PeteDunneYxB @KillianDain pic.twitter.com/aRGcT47F6a— WWE NXT (@WWENXT) December 5, 2019इस मैच की शुरुआत में ही किलियन डैन पर डन पर हमला कर दिया। उन्होंने मैच के शुरुआत में ही उन पर काफी ज्यादा हमला किया था लेकिन पीट डन लगातार उनका काउंटर अटैक कर रहे थे। मैच के अंत में डन ने स्लीपर होल्ड के जरिए जीत हासिल करने की कोशिश की लेकिन डैन ने उनके इस मूव का काउंटर अटैक कर के पिन फॉल के जरिये जीत हासिल की। ये भी पढ़ें: पूर्व चैंपियन ने WWE से खुद को रिलीज़ करने की मांग की, उनके दुश्मन ने कहा- भाग जाओ, रिटायर हो जाओ या कंपनी छोड़ दोरिजल्ट: किलियन डैन ने पीट डन को हरा दिया। डाकोटा काई ने बैकस्टेज में इंटरव्यू दिया। जिसमे उन्होंने कहा कि वो इस बार रिया रिप्ले से निपटने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। वो उनके खिलाफ मैच के लिए इंटरव्यू छोड़ कर बीच में चली गई। The GIF that Keith Lee was talking about. #NXT pic.twitter.com/DHpnMdfabK— Bayley 4Ever #Loyal💙 #BayleysBitches #BaySexual (@RealCCG_YT) December 5, 2019इसके बाद रिंग में अनडिस्प्यूटेड एरा नजर आए। बॉबी फिश ने कीथ ली का मजाक बनाना शुरू कर दिया था। जिसके बाद अनडिस्प्यूटेड एरा ने उन पर हमला कर दिया। उनको इस हमले से बचाने के लिए रिंग में टॉमैसो सिएम्पा आ गए। उनके आने से कीथ ली और टॉमैसो सिएम्पा अनडिस्प्यूटेड एरा पर भारी पड़ते हुए नजर आए।