WWE NXT रिजल्ट्स: बड़े सुपरस्टार ने की वापसी, शार्लेट फ्लेयर पर हुआ ज़बरदस्त हमला 

शार्लेट फ्लेयर , बियांका ब्लेयर & रिहा रिप्ली

इस हफ्ते NXT का शानदार एपिसोड देखने को मिला। शो के दौरान शार्लेट फ्लेयर इस बात का खुलासा करने आई थीं कि क्या वो रेसलमेनिया में NXT विमेंस चैंपियन का सामना करने वाली हैं या नहीं। इसके अलावा मेन इवेंट में बड़े सुपरस्टार ने वापसी की। आइए जानते हैं इस हफ्ते NXT में क्या क्या देखने को मिला।

Ad

यह भी पढ़े: 5 कारण क्यों जॉन सीना का ब्रॉक लैसनर को दुनिया का सबसे बेहतरीन रेसलर मानना सही है

#5 एंजल गार्जा बनाम ईशा स्कॉट

Ad

एंजल गार्जा और ईशा स्कॉट ने मैच के शुरुआत से ही एक दूसरे पर दवाब बनाने की कोशिश की। इस मैच के दौरान गार्जा, स्कॉट पर भारी पड़ते दिखे। उन्होंने स्कॉट पर अपने मूव्स की बरसात कर दी और यहां तक कि वह उनके मूव्स को भी काउंटर करने में सफल रहे।

इसके बाद स्कॉट ने गार्जा को मिचीनोकू ड्राइवर देकर पिन करने की कोशिश की, लेकिन गार्जा ने किकआउट कर दिया। आखिर में, गार्जा ने स्कॉट को विंग क्लिपर देते हुए मैच जीत लिया।

नतीजा: एंजेल गार्जा ने ईशा स्कॉट को हराया

#4 डोमिनिक डाइजाकोविच बनाम किलियन डैन

Ad

यह काफी शानदार मैच था और इस मैच के दौरान दोनों ही सुपरस्टार्स ने एक-दूसरे को तगड़ी फाइट दी। डाइजाकोविच ने साइक्लोन किक देकर डैन को नीचे गिरा दिया। इसके बाद डाइजाकोविच ने टॉप रोप मूनअसॉल्ट देने की कोशिश की लेकिन डैन वहां से हट गए।

इसके बाद डाइजाकोविच ने फीस्ट योर आइज देकर मैच जीत लिया।

नतीजा: डोमिनिक डाइजाकोविच ने किलियन डैन को हराया

#3 मर्सिडीज मार्टिनेज़ बनाम केसी कैटनजारो

मर्सिडीज मार्टिनेज़
मर्सिडीज मार्टिनेज़

मैच की शुरुआत होते ही मार्टिनेज़ ने केसी को डबल-ए स्पाइनबस्टर देकर पिन करने की कोशिश की लेकिन उन्होंने किकआउट कर दिया। इसके बाद मार्टिनेज़ ने केसी को स्टॉलिंग सुप्लेस देने की कोशिश की लेकिन केसी बच कर निकल गईं।

Ad

आखिर में, मर्सिडीज ने केसी को फिशरमैन देते हुए मैच जीत लिया।

नतीजा: मर्सिडीज मार्टिनेज़ ने केसी कटानाजारा को हराया।

#3 जॉर्डन डेवलिन बनाम टाइलर ब्रीज

Ad

टाइलर ब्रीज के एंट्रेंस रैंप पर आते ही डेवलिन ने रनिंग ड्रॉपकिक देकर ब्रीज को नीचे गिरा दिया। इसके बाद डेवलिन ने ब्रीज पर हमला करना जारी रखा। मैच के शुरुआत होने के बाद ब्रीज ने डेवलिन पर दबदबा बनाया।

मैच के आखिर में उन्होंने सुपरमॉडल किक देकर डेवलिन को पिन करने की कोशिश की लेकिन उन्होंने किकआउट कर दिया। इसके बाद डेवलिन ने लीपिंग कटर मैच जीतने की कोशिश की लेकिन ब्रीज ने किकआउट कर दिया। मैच के अंत में डेवलिन ने डेवलिन साइड देकर मैच जीत लिया।

नतीजा: डेवलिन ने टाइलर ब्रीज को हराया

#2 शार्लेट फ्लेयर का सैगमेंट

Ad

बियांका ब्लेयर, रिया रिप्ले और शार्लेट फ्लेयर के बारे में बात करने के लिए रिंग में आईं। द क्वीन ने आते ही कहा कि वह बियांका की फैन हैं। जल्द ही रिप्ले रिंग में आ गईं और इसके बाद उन्होंने और शार्लेट ने बियांका को नज़रअंदाज़ कर दिया।

इसके बाद शार्लेट ने बियांका की बेइज्जती करने की कोशिश की लेकिन शायद यह रिया को पसंद नहीं आया और उन्होंने अपने विरोधी के साथ मिलकर फ्लेयर को डबल इलेक्ट्रिक चेयर फेसबस्टर दे दिया।

#1 द अनडिस्प्यूटेड एरा बनाम टॉमैसे सिएम्पा & ब्रोजरवेट्स

Ad

मैच की शुरुआत सिएम्पा और ओ'राइली ने की और इसके बाद उन दोनों ने रिडल और फिश को टैग कर दिया। दोनों ही टीमें किसी भी हालत में यह मैच जीतना चाहती थी और यहां तक कि कोल ने रेफरी का ध्यान भटका कर मैच में बढ़त बनाने की कोशिश की।

आखिर में, सिएम्पा ने ओ'राइली को कोल को टैग करने दिया। इसके बाद रिंग में आए डन और रिडल ने टैग टीम चैंपियंस पर हमला कर दिया। जल्द ही सिएम्पा ने एडम कोल को अपना मूव फेयरी टेल एंडिंग देने की कोशिश की लेकिन रॉड्रिक स्ट्रॉन्ग ने आकर उन्हें फलाइंग नी दे दिया जिस कारण मैच डिसक्वॉलिफिकेशन में खत्म हुआ।

नतीजा: टॉमैसो सिएम्पा & ब्रोजरवेट्स ने द अनडिस्प्यूटेड एरा को डिसक्वॉलिफिकेशन के जरिए हराया

Quick Links

Edited by Ishaan Sharma
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications