WWE NXT रिजल्ट्स: पूर्व यूनिवर्सल चैंपियन ने लंबे समय बाद लड़ा मैच, 2 रेसलर्स ने किया धमाकेदार डेब्यू

Enter caption

NXT का एपिसोड बढ़िया रहा। एक नए स्टार ने डेब्यू किया, साथ ही पूर्व चैंपियन पर किलर क्रॉस ने हमला किया। पूर्व यूनिवर्सल चैंपियन ने NXT की शुरुआत की। इसलिए आइये नजर डालते हैं NXT में हुए सभी मैचों के नतीजों और सैगमेंट्स पर।

Ad

- फिन बैलर ने फेबियन एचनर को हराया।

- ज़ाया ली को आलिया पर बहुत जल्दी और आसानी से जीत मिली।

- आज मैट रिडल एक अनजान स्टार के साथ मिलकर टैग टीम टाइटल्स को डिफेंड करने वाले थे क्योंकि पीट डन UK में फंसे हुए हैं। मैट रिडल ने कॉल पर पीट से पूछने की कोशिश की लेकिन ब्रोजर्वेट ने इसे सरप्राइज रखा।

- अकीरा टोजावा ने ईशा स्कॉट को एक शानदार मैच में हराया और अब वे क्रूजर्वेट चैंपियन बनने से सिर्फ एक कदम दूर है।

Ad

- WWE ने NXT में अगले हफ्ते एक नए स्टार के डेब्यू के बारे में बताया। दरअसल, एल हिजो डेल फैंटासमा का डेब्यू होगा और ये एक लूचाडोर स्टार है।

- टेगन नॉक्स ने रेचल गोंजेलेज को हराया।

- NXT नॉर्थ-अमेरिकन चैंपियन कीथ ली का भी एक प्रोमो देखने को मिला और यहां उन्होंने रेसलिंग की शुरुआत करने के बारे में बात की।

- डेक्स्टर लुमिस ने टेहुती माइल्स को पराजित कर दिया।

ये भी पढ़ें:- क्यों WWE के पास इस समय ड्रू मैकइंटायर के लिए सैथ रॉलिंस से अच्छा विकल्प नहीं है?

- एडम कोल अपने घर पर बैठे हुए थे और उन्होंने बताया कि उन्हें NXT में आने की कोई जरूरत नहीं है क्योंकि इस समय उनके लायक कोई चैलेंजर नहीं है।

Ad

- बैकस्टेज वेल्वेटिन ड्रीम ने एडम कोल को धमकाया और इस दौरान फिन बैलर की एंट्री हुई और यहां से अगले हफ्ते के लिए एक मैच तय हुआ।

- मैट रिडल और उनके नए साथी टिमोथी थैचर ने अडिस्प्यूटेड एरा को सबमिशन की मदद से हराया।

- टॉमैसो सिएम्पा ने जॉनी गर्गानो और कैंडिस के बारे में बात की और बताया कि अब उनका दोनों से कोई मतलब नहीं है। इसके तुरंत बाद पीछे से चोटिल सिएम्पा पर नए सुपरस्टार किलर क्रॉस ने हमला कर दिया।

इस प्रकार से NXT का एपिसोड शानदार साबित हुआ।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को https://www.facebook.com/SKWrestlingHindi/ पर पाएं

Quick Links

Edited by Ankit
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications