WWE NXT Results (1 October 2024): WWE NXT का हालिया एपिसोड काफी ज्यादा खास रहा। यह CW Network पर डेवलपमेंटल ब्रांड का पहला शो था और WWE ने इसे बेहतरीन मैचों द्वारा खास बनाया। शो के दौरान कुछ सरप्राइज भी देखने को मिले। कई मेन रोस्टर स्टार्स ने NXT के इस शो में अपनी अपीयरेंस दी। इस आर्टिकल में हम WWE NXT के नतीजों पर एक नज़र डालने वाले हैं।WWE NXT रिजल्ट्स- शॉन माइकल्स ने शो की शुरुआत करते हुए नई NXT और NXT विमेंस चैंपियनशिप दिखाई। डिजाइन में बड़ा बदलाव आया है। बाद में ट्रिपल एच भी आए और उन्होंने शॉन के साथ मिलकर फैंस का स्वागत किया। View this post on Instagram Instagram Post- जूलिया और रॉक्सेन परेज़ के बीच NXT विमेंस चैंपियनशिप मैच हुआ। यह काफी जबरदस्त था और जूलिया ने तगड़े मूव्स का उपयोग किया। अंत में परेज़ रिंग में चैंपियनशिप लेकर आ गईं और रेफरी का ध्यान उनपर था। इतनी देर में हुडी में एक रेसलर ने एंट्री करके जूलिया पर हमला कर दिया। रेफरी यह चीज़ नहीं देख पाए और फिर परेज़ ने फायदा उठाकर जूलिया को पॉप रॉक्स दिया। इसी के साथ उन्होंने पिन करते हुए चैंपियनशिप रिटेन की। मैच के बाद पता चला कि हुडी में असल में कोरा जेड थीं। उनकी चौंकाने वाली वापसी हुई। View this post on Instagram Instagram Post- एक्सिऑम और नाथन फ्रेज़र ने NXT टैग टीम टाइटल दांव पर लगाने से पहले अपनी गलतियां ठीक करने के बारे में बैकस्टेज बात की।- बैकस्टेज सीएम पंक ने ऐवा रैन से बात करने के बाद लेक्सिस किंग को भविष्य के लिए सलाह दी।- केलानी जॉर्डन ने बैकस्टेज आकर बताया कि लोला वाइस और जैडा पार्कर दोनों को एक-दूसरे की जरूरत है।- वेस ली और ज़ैकरी वेंटज़ के बीच स्ट्रीट फाइट मैच हुआ। यह काफी ज्यादा ब्रूटल रहा। उन्होंने टेबल, चेयर, केंडो स्टिक और ट्रैश कैन जैसी चीज़ों का इस्तेमाल किया। अंत में वेस ली ने अपने पैरों पर स्टील चेन बांधी और ज़ैकरी पर मेटेओरा लगा दिया। इसी के साथ उन्होंने पिन करके जीत दर्ज की। View this post on Instagram Instagram Post- मिज़ टीवी सैगमेंट का आयोजन हुआ। यहां NXT नॉर्थ अमेरिकन चैंपियन ओबा फेमी और टोनी डी'एंजेलो आए। दोनों ने एक-दूसरे पर निशाना साधा और अगले हफ्ते टाइटल मैच में अपनी-अपनी जीत का दावा किया। View this post on Instagram Instagram Post- बैकस्टेज कोरा जेड ने बताया कि कोई उनपर ध्यान नहीं दे रहा था और इसी वजह से उन्होंने अपना प्रभाव छोड़ा। बाद में रॉक्सेन परेज़ आईं और कोरा खुश थीं कि NXT विमेंस चैंपियन के बर्ताव में बदलाव आया। दोनों आगे साथ काम कर सकती हैं।- जेसी जेन और फैलन हेनली ने जैडा पार्कर और लोला वाइस का सामना टैग टीम मैच में किया। मैच के अंतिम पलों में जैडा निराश होकर वाइस को अकेले छोड़कर चली गईं। इसी चीज़ का फायदा हील स्टार्स को मिला। जेसी और फैलन ने जीत दर्ज की। मैच के बाद उन्होंने केलानी जॉर्डन को धमकी दी। जॉर्डन अकेली नहीं आईं। वो अपने साथ WWE विमेंस टैग टीम चैंपियन जेड कार्गिल और बियांका ब्लेयर को लेकर आईं। एक ब्रॉल हुआ, जहां जॉर्डन, ब्लेयर और कार्गिल का पलड़ा भारी रहा। View this post on Instagram Instagram Post- एक वीडियो पैकेज देखने को मिला, जहां एक विमेंस स्टार के जल्द ही डेब्यू के संकेत मिले। यह संभावित तौर पर ऑस्ट्रेलिया की रेसलर डेल्टा हो सकती हैं।- ईथन पेज और ट्रिक विलियम्स के बीच NXT चैंपियनशिप के लिए मैच देखने को मिला। इसमें सीएम पंक स्पेशल गेस्ट रेफरी के तौर पर नज़र आए। मैच काफी अच्छा रहा और पेज की कई बार पंक से अनबन देखने को मिली। अंत में ट्रिक ने ईथन पर ट्रिक शॉट मूव लगाया और पिन करके जीत दर्ज की। इसी के साथ विलियम्स इतिहास रचते हुए चैंपियन बन गए। मैच के बाद ट्रिक ने सेलिब्रेट किया, वहीं पंक ने बवाल मचाते हुए पेज पर GTS लगा दिया। View this post on Instagram Instagram Postइस तरह से NXT के एपिसोड का अंत हुआ।