WWE NXT रिजल्ट्स: फेमस स्टार ने की चौंकाने वाली वापसी, टॉप रेसलर पर हुआ खतरनाक हमला, चैंपियनशिप मैच का ऐलान

Ujjaval
WWE NXT में बड़ी वापसी हुई (Photo: WWE.com)
WWE NXT में बड़ी वापसी हुई (Photo: WWE.com)

WWE NXT Results (10 December 2024): WWE NXT का इस हफ्ते का एपिसोड काफी जबरदस्त रहा। Deadline 2024 के सफल समापन के बाद कंपनी ने फैंस को निराश होने का मौका नहीं दिया। हमेशा की तरह विमेंस डिवीजन सबसे ज्यादा आकर्षण का केंद्र रहा। ट्रिक विलियम्स और ओबा फेमी जैसे कई बड़े स्टार्स नज़र आए। इसके साथ ही शॉट्ज़ी की शॉकिंग वापसी हुई। इस आर्टिकल में हम NXT के नतीजों पर नज़र डालेंगे।

Ad

WWE NXT रिजल्ट्स

- जूलिया और NXT विमेंस चैंपियन रॉक्सेन परेज़ के बीच बहस हुई और फिर कोरा जेड आईं। उन्होंने बैकस्टेज स्टैफनी वकेर पर हुए जानलेवा हमले का श्रेय खुद को दिया। जूलिया को परेज़ और जेड ने घेर लिया। अचानक केलानी जॉर्डन आईं और जूलिया को बचाया।

Ad

- बैकस्टेज टोनी डी'एंजेलो ने ईथन पेज को NXT नॉर्थ अमेरिकन चैंपियनशिप मैच दिया। पेज ने इसे स्वीकारा और बताया कि अगर वो हार गए, तो उनका करियर लगभग खत्म हो जाएगा।

- जे'वॉन एवंस ने एक धमाकेदार मैच में वेस ली को कड़ी टक्कर देते हुए हरा दिया। हार से वेस काफी ज्यादा परेशान नज़र आ रहे थे।

Ad

- जूलिया और केलानी जॉर्डन ने बैकस्टेज सैगमेंट में बताया कि वो रॉक्सेन परेज़ और कोरा जेड से स्टैफनी पर हुए हमले का बदला लेंगी।

- हैंक वॉकर और टैंक लेजर ने टायरेक इगवे और टायसन डुपोंट को टैग टीम मैच में हराया। मैच के बाद हैंग और टैंक ने हैंडशेक ऑफर किया। टायसन ने हाथ मिलाया लेकिन टायरेक ने इंकार कर दिया।

- ओबा फेमी और NXT चैंपियन ट्रिक विलियम्स का सैगमेंट देखने को मिला। फेमी ने ट्रिक को धमकी देते हुए नया चैंपियन बनने का दावा किया। एडी थॉर्प भी सैगमेंट में थे और ओबा फेमी ने क्लियर किया कि उन्होंने एडी पर हमला नहीं किया था। फेमी के जाने के बाद थॉर्प ने विलियम्स का मजाक बनाया। ट्रिक ने उन्हें अगले हफ्ते मैच के लिए चैलेंज करते हुए हमला किया।

Ad

- बैकस्टेज शॉन स्पीयर्स ने इज़ी डेम को फैटल इन्फ्लुएंस का साथ छोड़ने और उनके साथ जुड़ने की सलाह दी। इज़ी ने साफ तौर पर इंकार कर दिया।

- फैटल इन्फ्लुएंस की जेसी जेन और जैज़मिन निक्स ने इज़ी डेम की मदद से टैटम पैक्सली और जिजी डोलिन को हराया। मैच के बाद फैटल इन्फ्लुएंस ने बेबीफेस स्टार्स पर हमला किया। अचानक शॉट्ज़ी ने चौंकाने वाली वापसी की और आकर फैटल इन्फ्लुएंस को भगाया।

Ad

- बैकस्टेज सैगमेंट द्वारा पता चला कि फ्रैक्सिऑम अगले हफ्ते NXT टैग टीम चैंपियनशिप दांव पर लगाएंगे। इसके साथ ही एक्सिऑम का ओबा फेमी का सामना से उसी शो में होगा।

- टोनी डी'एंजेलो ने ईथन पेज को हराया और अपनी NXT नॉर्थ अमेरिकन चैंपियनशिप को सफलतापूर्वक रिटेन किया।

Ad

- चार्ली डेम्पसी ने बताया कि अगर लेक्सिस किंग उनके वर्कआउट सेशन को सर्वाइव करते हैं, तो उन्हें टाइटल मैच मिल जाएगा।

- पार्किंग एरिया में ईथन पेज ने बताया कि वो शायद उतने अच्छे नहीं हैं। ऐसा लग रहा है कि पेज NXT छोड़ने वाले हैं।

- कोरा जेड और रॉक्सेन परेज़ ने स्टेज एरिया पर जूलिया और केलानी जॉर्डन पर हमला किया। बाद में उनके बीच मैच ऑफिशियल तौर पर शुरू हुआ। मैच जबरदस्त रहा और अंत में जेड-परेज़ ने जीत प्राप्त की। मैच के बाद स्टैफनी वकेर ने एंट्री की और कोरा जेड पर हमला करके उन्हें भागने पर मजबूर किया।

Ad

- NXT के अंत में बैकस्टेज सैगमेंट देखने को मिला, जहां जनरल मैनेजर ऐवा रैन ने एडी थॉर्प को अगले हफ्ते होने वाले NXT टाइटल मैच का कॉन्ट्रैक्ट दिया। एडी ने इसे साइन किया और बताया कि उन्होंने खुद पर हमला होने की एक्टिंग की थी, ताकि उन्हें आयरन सर्वाइवर मैच नहीं लड़ना पड़े और सीधा टाइटल मैच मिल जाए।

इस तरह से NXT के एपिसोड का अंत देखने को मिला।

Quick Links

Edited by Ujjaval
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications