WWE NXT Results (11 February 2025): WWE NXT का इस हफ्ते का एपिसोड धमाकेदार रहा। शो की शुरुआत में दिग्गज की हार हुई। बाद में पूर्व AEW स्टार रिकी स्टार्क्स (Ricky Starks) का बड़ा डेब्यू देखने को मिला और मेन इवेंट में चैंपियन को जीत के बाद धोखा मिला। पिछले हफ्ते के मुकाबले शो बहुत बेहतर रहा। इस आर्टिकल में हम NXT में हुए मैचों और उनके नतीजों पर एक नज़र डालने वाले हैं। WWE NXT रिजल्ट्स - बेली और कोरा जेड के बीच सिंगल्स मैच देखने को मिला। मैच में रॉक्सेन परेज़ ने दखल दिया और वो बेली के हगर गिमिक वाली पोशाक पहनकर आईं। बेली ने उनपर हमला किया और रिंग में आईं। कोरा ने फायदा उठाकर अंडरहुक डीडीटी दिया और पिन करके शॉकिंग जीत प्राप्त की। मैच के बाद जनरल मैनेजर ऐवा रैन आईं। उन्होंने बताया कि जेड अब NXT विमेंस टाइटल मैच में शामिल हो गई हैं। इसी के चलते Vengeance Day में फैटल 4 वे मैच होगा। बेली ने बाद में जेड और परेज़ दोनों पर अटैक किया। View this post on Instagram Instagram Post- बैकस्टेज सैगमेंट द्वारा सोल रुका और ज़ारिया ने लैश लैजेंड और जकारा जैक्स से अगले हफ्ते लड़ने की इच्छा जताई। निकी लायंस आईं और उन्होंने ज़ारिया को मैच के लिए चैलेंज किया। - NXT चैंपियन ओबा फेमी, ग्रेसन वॉलर और ऑस्टिन थ्योरी का सैगमेंट देखने को मिला। उन्होंने एक-दूसरे पर निशाना साधा। थ्योरी और वॉलर के बीच अनबन देखने को मिली। हालांकि, दोनों ने फेमी को धराशाई कर दिया और फिर टाइटल को घूरने लगे। - एडी थॉर्प में वीडियो पैकेज द्वारा ट्रिक विलियम्स को धमकी दी। - जे'वॉन एवंस चोटिल होने के बावजूद ईथन पेज से लड़ना चाहते थे। ऐवा रैन ने उन्हें कॉन्ट्रैक्ट दिया और बताया कि उन्हें इसे साइन करना होगा, ताकि अगर एवंस की हालत खराब हुई, तो WWE की कोई जिम्मेदारी नहीं होगी। - जोश ब्रिग्स और योशिकी इनामुरा में मिलकर ट्रिपल थ्रेट टैग टीम मैच में हैंक-टैंक और नो क्वार्टर कैच क्रू को हरा दिया। मैच के बाद फ्रैक्सिऑम ने एंट्री करके बताया कि ब्रिग्स और इनामुरा को Vengeance Day में WWE NXT टैग टीम टाइटल मैच मिल गया है। - बैकस्टेज सैगमेंट में टोनी डी'एंजेलो ने द फैमिली को बताया कि वो अकेले ही स्टील केज मैच में चीजों को संभाल लेंगे। - लेक्सिस किंग ने TNA सुपरस्टार JDC को हराया और अपना NXT हेरिटेज कप सफलतापूर्वक रिटेन किया। View this post on Instagram Instagram Post- बैकस्टेज सैगमेंट में बेली, रॉक्सेन परेज़ और कोरा जेड तीनों ने अगली NXT विमेंस चैंपियन बनने का दावा किया। - बैकस्टेज फैलन हेनली से अलग-अलग विमेंस स्टार्स ने WWE NXT विमेंस नॉर्थ अमेरिकन टाइटल के लिए मैच मांगा। हेनली ने बताया कि उन्हें आपस में निपटना होगा। - ज़ारिया ने सिंगल्स मैच में निकिता लायंस का सामना किया। यह मैच अच्छा रहा और ज़ारिया ने F5 लगाकर पिन करते हुए जीत प्राप्त की। - ईथन पेज ने एक सैगमेंट द्वारा जे'वॉन एवंस को हराने और उनका बुरा हाल करने का दावा किया। - ट्रिक विलियम्स ने प्रोमो कट करते हुए एडी थॉर्प का चैलेंज स्वीकार कर लिया। Vengeance Day में अब उनके बीच स्ट्रैप मैच होगा। - पूर्व AEW स्टार रिकी स्टार्क्स ने चौंकाने वाला डेब्यू किया। वो फैंस के बीच आए और प्रोमो कट करते हुए खुद को WWE का भविष्य बताया। View this post on Instagram Instagram Post- जूलिया और स्टैफनी वकेर ने Vengeance Day में होने वाले अपने-अपने मैच के लिए एक-दूसरे को शुभकामनाएं दी। - WWE NXT नॉर्थ अमेरिकन चैंपियनशिप के लिए मेन इवेंट में टोनी डी'एंजेलो और रिज हॉलैंड के बीच स्टील केज मैच हुआ। इस मैच में इज़ी डेम ने टोनी को क्रोबार दिया और अंत में इसकी मदद से वो जीत दर्ज करने में सफल हुए। डी'एंजेलो ने चैंपियनशिप रिटेन की। मैच के बाद इज़ी डेम ने टोनी को धोखा दिया और शॉन स्पीयर्स के साथ जुड़ गईं। स्पीयर्स और उनके साथियों ने टोनी समेत उनके साथियों की हालत खराब की। टोनी की जमकर पिटाई हुई। View this post on Instagram Instagram Postइस तरह से WWE NXT का अंत हुआ।