NXT: WWE NXT का इस हफ्ते का एपिसोड अब समाप्त हो चुका है। NXT के इस एपिसोड में कुछ बेहतरीन मैच और सैगमेंट्स देखने को मिले। आइए ज्यादा देर ना करते हुए इस हफ्ते WWE NXT के रिजल्ट्स पर एक नज़र डालते हैं।कार्मेलो हेज और ट्रिक विलियम्स एरीना में एंट्री करते हुए दिखाई दिए। ट्रिक को इंटरव्यू के लिए रोका गया और कार्मेलो अकेले आगे बढ़े। रॉक्सेन पेरेज का भी इंटरव्यू लिया गया और मेटा फोर ने ब्रूक्स, ब्रिग्स और फैलन हेनली का मजाक उड़ाया। जल्द ही, कार्मेलो हेज फ्लोर पर नज़र आए और ऐसा लग रहा है कि उनपर हमला हुआ है। WWE NXT की शुरूआत में कोरा जेड का सैगमेंट- कोरा जेड ने NXT की शुरूआत करते हुए 4 महीने लंबे ब्रेक का जिक्र किया लेकिन उन्होंने ब्रेक लेने के कारण का खुलासा नहीं किया। जल्द ही, लाइरा वेल्किरिया ने कहा कि जेड में बिल्कुल भी बदलाव नहीं आया है लेकिन वो NXT विमेंस चैंपियन बन चुकी हैं। इसके बाद ब्लेयर डेवनपोर्ट ने आकर लाइरा को खुद पर फोकस करने के लिए कहा। निकिता लायोंस भी आ गईं और ब्रॉल फूट पड़ा। इस ब्रॉल के दौरान लाइरा & लायोंस का दबदबा रहा। View this post on Instagram Instagram PostWWE NXT में ब्रूक्स जेनसेन, फैलन हेनली, जोश ब्रिग्स vs मेटा फोर (लैश लैजेंड, नोएम डार & ओरो मेनसा)- इस मिक्स्ड टैग टीम मैच की शुरूआत होने से पहले जबरदस्त ब्रॉल देखने को मिला। जल्द ही, लैश लैजेंड और फैलन हेनली ने मैच की शुरूआत करते हुए एक-दूसरे अपने कुछ बेहतरीन मूव्स का इस्तेमाल किया। इसके बाद ब्रूक्स जेनसेन & ओरो मेनसा टैग लेकर रिंग में आ गए। वहीं, अंत में नोएम डार ने ब्रूक्स को किक जड़ा और जेनसेन अपने कॉर्नर में चले गए। टिफनी स्ट्रैटन ने अचानक आकर फैलन हेनली पर हमला कर दिया और वो उन्हें बैकस्टेज लेकर चली गईं। वहीं, जोश ब्रिग्स ने आकर रिंग खाली कर दिया और उन्होंने डार को लैरिएट देकर पिन करते हुए अपनी टीम को जीत दिलाई।विजेता: ब्रूक्स जेनसेन, फैलन हेनली, जोश ब्रिग्स। View this post on Instagram Instagram Post- कार्मेलो हेज को बैकस्टेज चेक किया जा रहा था और ट्रिक विलियम्स से हेज पर हमला करने वाले का नाम पूछा गया। ट्रिक ने कहा कि उन्होंने हमला होते हुए नहीं देखा लेकिन उन्हें पता है कि ऐसा कौन कर सकता है।- मेंस ब्रेकआउट टूर्नामेंट में हिस्सा लेने जा रहे सुपरस्टार्स से इंट्रोड्यूस कराया गया। इसके बाद लेक्सिस किंग ने बियरहिल पर स्टील चेयर से अटैक कर दिया। माइल्स बॉर्न vs ओबा फेमी (मेंस ब्रेकआउट टूर्नामेंट फर्स्ट राउंड मैच)- माइल्स बॉर्न ने ओबा फेमी को ड्रॉपकिक दिया लेकिन इसका उनपर कुछ खास असर नहीं हुआ। जल्द ही, बॉर्न ने फेमी को स्टॉम्प दिया इसके बाद फेमी ने फाइट बैक किया और उन्होंने पैनकेक देने के बाद उन्हें कॉर्नर में स्पलैश दे दिया। मैच के अंत में भी ओबा का दबदबा देखने को मिला और उन्होंने बॉर्न को पॉप अप पॉवरबॉम्ब देकर पिन करते हुए मैच जीत लिया।विजेता: ओबा फेमी। View this post on Instagram Instagram Post- लाइरा वेल्किरिया और निकिता लायोंस बैकस्टेज मौजूद थीं और उन्होंने नोटिस किया कि बैकी लिंच के विमेंस टाइटल के साथ वाले पिक्चर में बैकी की जगह टैटम पैक्सले का चेहरा लगा हुआ है। ड्रैगन ली vs टाइलर बेट (NXT नॉर्थ अमेरिकन चैंपियनशिप मैच)- ड्रैगन ली ने ओपन चैलेंज दिया और टाइलर बेट उनके खिलाफ टाइटल मैच लड़ने आए। जल्द ही, बेट ने ली को जम्पिंग फोरआर्म दे दिया इसके बाद टाइलर ने टॉप रोप से चैंपियन को बिग स्पलैश दिया और उन्हें स्टैंडिंग शूटिंग स्टार प्रेस देकर पिन किया लेकिन ली ने किकआउट कर दिया। ड्रैगन ने टाइलर बेट को दो बिग किक देने के बाद सुसाइड डाइव दे दिया। इसके बाद भी इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच जबरदस्त मुकाबला जारी रहा और अंत में ड्रैगन ली ने टाइलर बेट को अपना फिनिशर देकर पिन करते हुए मैच जीत लिया।विजेता: ड्रैगन ली। View this post on Instagram Instagram Post- लेक्सिस किंग ने बैकस्टेज ऐवा रेन से कहा कि वो मेंस ब्रेकआउट टूर्नामेंट जॉइन करना चाहते हैं। रेन ने किंग को बताया कि उन्हें ट्रे बियरहिल से रिप्लेस किया जाएगा।डाइजैक vs एडी थॉर्प- डाइजैक ने एडी थॉर्प पर एंट्रेंस के दौरान ही हमला कर दिया और ये दोनों फाइट करते हुए रिंग में आ गए। इन दोनों ने कॉर्नर में ब्रॉल किया। डाइजैक द्वारा स्पीयर दिए जाने की वजह से पूरा टॉप रोप निकल गया और डाइजैक के सिर में काफी चोट आई। इसके बाद हील सुपरस्टार ने एडी थॉर्प पर टर्नबकल से हमला किया और रेफरी ने आकर मैच रूकवाया।विजेता: मैच का नतीजा नहीं आ पाया।- चेस यू को अपना उधार चुकाने में परेशानी आ रही थी। इसके बाद रेजी एक ब्रीफकेस के साथ आए और उन्होंने कहा कि उनके पास आंद्रे चेस के लिए एक ऑफर है।कीनू कार्वर vs राइली ऑस्वर्न (मेंस ब्रेकआउट टूर्नामेंट मैच)- राइली ने मैच में अच्छी शुरूआत की लेकिन कीनू कार्वर ने उन्हें लैरिएट देते हुए धराशाई कर दिया। जल्द ही, कार्वर ने अपने प्रतिद्वंदी को बिग स्लैम दिया और राइली ऑस्वर्न ने वापसी करते हुए कीनू को लेग लैरिएट और ड्रॉपकिक दे दिया। इसके बाद ऑस्वर्न ने कार्वर को शूटिंग स्टार प्रेस देते हुए मैच जीत लिया।विजेता: राइली ऑस्वर्न।- ड्रू गुलक अपने साथियों के साथ नॉर्थ अमेरिकन चैंपियन ड्रैगन ली के पास गए और कहा कि वो अगले हफ्ते ली के चैलेंज का जवाब देना चाहते हैं। हालांकि, ड्रू ने यह बताने से इंकार कर दिया कि उनके और उनके साथियों में से कौन ओपन चैलेंज का जवाब देगा।ब्लेयर डेवनपोर्ट & कोरा जेड vs लाइरा वेल्किरिया & निकिता लायोंस- लाइरा वेल्किरिया ने शुरूआत में अपना कंट्रोल बनाया और जल्द ही उन्होंने निकिता लायोंस को टैग दे दिया। इसके बाद लायोंस ने ब्लेयर डेवनपोर्ट को रिंग में चारों तरफ फेंकना शुरू कर दिया और लाइरा को टैग दिया। थोड़ी देर बाद टैटम पैक्सले ने क्राउड में नज़र आकर वेल्किरिया का ध्यान भटकाया। अंत में ब्लेयर डेवनपोर्ट ने निकिता लायोंस पर अटैक करते हुए धराशाई कर दिया। इसके बाद कोरा जेड ने NXT विमेंस चैंपियन लाइरा वेल्किरिया को लैट्रल प्रेस देकर पिन करते हुए अपनी टीम को जीत दिला दी। देखा जाए तो यह लाइरा की करारी हार है।विजेता: ब्लेयर डेवनपोर्ट & कोरा जेड। View this post on Instagram Instagram Post- मैच के बाद टैटम पैक्सले ने निकिता लायोंस को रिंग के बाहर किया और वो लाइरा वेल्किरिया के करीब आ गईं।WWE NXT के मेन इवेंट में ट्रिक विलियम्स का सैगमेंट- ट्रिक विलियम्स Deadline में अपनी जीत सेलिब्रेट करने आए और उन्होंने खुद की स्टेफ करी, कोबे, लेब्रोन और माइकल जॉर्डन से तुलना की। इल्ज़ा ड्रैगूनोव ने आकर कहा कि उन्हें गर्व है कि ट्रिक ने Iron Survivor मैच जीता। इल्ज़ा ने यह भी कहा कि वो New Year's Evil में अपना NXT टाइटल नहीं हारेंगे। जल्द ही, कार्मेलो हेज ने इस सैगमेंट में दखल दिया। हेज ने इल्जा पर उनपर हमला करने का आरोप लगाया और ड्रैगूनोव ने कहा कि कार्मेलो खुद पर हमला होने का नाटक कर रहे हैं। NXT चैंपियन ने एक बार फिर कहा कि उन्होंने कार्मेलो हेज पर हमला नहीं किया है। इसके बाद हेज ने इल्जा पर हमला करने की कोशिश में ट्रिक को गलती से धराशाई कर दिया। View this post on Instagram Instagram Post