NXT: WWE NXT का इस हफ्ते का एपिसोड समाप्त हो चुका है। इस हफ्ते NXT के एपिसोड के दौरान कुछ बेहतरीन मैच देखने को मिले और मेन इवेंट में टाइटल चेंज भी देखने को मिला। आइए ज्यादा देर ना करते हुए इस हफ्ते WWE NXT के रिजल्ट्स पर एक नज़र डालते हैं।WWE NXT की शुरूआत में रॉक्सेन पेरेज का सैगमेंट- रॉक्सेन पेरेज ने NXT की शुरूआत की और ग्रेसन वॉलर ने उनके सैगमेंट में दखल दिया। इसके बाद NXT चैंपियन ब्रॉन ब्रेकर भी वहां आ गए और उन्होंने वॉलर को वहां से भगा दिया। जल्द ही, मैंडी रोज ने आकर रॉक्सेन पेरेज पर हमला कर दिया और इसके बाद रॉक्सेन ने शो में मैंडी रोज के खिलाफ टाइटल मैच की मांग कर दी।WWE@WWE@roxanne_wwe vs. @WWE_MandyRose for the #WWENXT Women's Title... TONIGHT!??!?!3719508🚨🚨🚨@roxanne_wwe vs. @WWE_MandyRose for the #WWENXT Women's Title... TONIGHT!??!?! https://t.co/q8fResb9cpस्टैक्स vs वेस ली- NXT नॉर्थ अमेरिकन चैंपियन वेस ली का मुकाबला स्टैक्स के खिलाफ देखने को मिला। इस मैच में एक्शन की कोई कमी नहीं थी और स्टैक्स मैच में वेस ली पर दबदबा बनाने में कामयाब रहे थे। हालांकि, वो इस चीज़ को जीत में बदल नहीं पाए। अंत में वेस ली ने उन्हें जर्मन सुपलेक्स देने के बाद कई बैकफ्लिफ्स दिए और इसके बाद बिग किक देकर पिन करते हुए मैच जीत लिया।नतीजा: वेस ली ने स्टैक्स को हराया।WWE@WWE#WWENXT #Dijak @WesLee_WWE @TonyDangeloWWE868141👀#WWENXT #Dijak @WesLee_WWE @TonyDangeloWWE https://t.co/0i4Ec0mRF0- मैच के बाद डाइजैक वहां नज़र आए और टोनी डी'एंजेलो ने वेस ली पर हमला कर दिया। इसके बाद डाइजैक और टोनी एक-दूसरे को घूरते हुए दिखाई दिए।- बैकस्टेज थिया हेल और आंद्रे चेस ने देखा कि ड्यूक हडसन पूर्व SmackDown सुपरस्टार ड्रू गुलक से बात कर रहे हैं। जल्द ही, चेस ने उनसे सवाल किया और चेस ने कहा कि ड्यूक इस बारे में सही थे कि इस्ला डॉन के लिए थिया हेल तैयार नहीं थीं।टॉक्सिक अट्रैक्शन vs टैटम पैक्सले & आईवी नाइल- इस मैच की शुरूआत में सभी सुपरस्टार्स के बीच जमकर बवाल देखने को मिला। इसके बाद मैच में टैग टीम एक्शन की शुरूआत हुई। इस मैच के दौरान NXT विमेंस टैग टीम चैंपियंस कटाना चांस & केडन कार्टर कमेंट्री टेबल पर मौजूद थीं। इस मैच के अंत में टॉक्सिक अट्रैक्शन के जेसी जेन ने अपने प्रतिद्वंदी को चांस & कार्टर पर फेंक दिया। इसके बाद विमेंस टैग टीम चैंपियंस ने गुस्से में आकर टॉक्सिक अट्रैक्शन पर हमला कर दिया था।नतीजा: टैग टीम मैच नो कॉन्टेस्ट में समाप्त हुआ।WWE@WWEWe're gonna need more officials at ringside! It's breaking down in a hurry on #WWENXT!843164We're gonna need more officials at ringside! It's breaking down in a hurry on #WWENXT! https://t.co/7hWvmApuapवॉन वैगनर vs ओडेसी जोन्स- वॉन वैगनर और ओडेसी जोन्स के बीच मैच देखने को मिला। इस मैच में इन दोनों ताकतवर सुपरस्टार्स के बीच खतरनाक फाइट देखने को मिला और ये दोनों सुपरस्टार्स एक-दूसरे का बुरा हाल करने की कोशिश करते हुए दिखाई दिए। अंत में मलिक ब्लेड ने आकर वॉन वैगनर को ड्रॉपकिक दे दिया। इसका फायदा उठाकर ओडेसी जोन्स ने जीत हासिल की।नतीजा: वॉन वैगनर को ओडेसी जोन्स ने हराया।WWE NXT@WWENXT.@oshow94 takes down @WWEVonWagner on #WWENXT!39396.@oshow94 takes down @WWEVonWagner on #WWENXT! https://t.co/T1kKCl3gS9इकेमेन जीरो vs जेवियर बर्नल- इकेमेन जीरो का सिंगल्स मैच में जेवियर बर्नल से आमना-सामना हुआ। इस मैच में इन दोनों सुपरस्टार्स से शानदार एक्शन देखने को मिला और दोनों सुपरस्टार्स ने मैच में एक-दूसरे को कड़ी टक्कर दी। वहीं, अंत में इकेमेन जीरो ने जेवियर बर्नल को शाइनिंग विजार्ड देने के बाद पिन करते हुए मैच जीत लिया।नतीजा: इकेमेन जीरो ने जेवियर बर्नल को हराया।- मैच के बाद स्क्रिप्ट्स ने आकर इकेमेन जीरो पर हमला कर दिया। इसके बाद स्क्रिप्ट्स ने टॉप रोप से जीरो को 450 Thesz प्रेस देते हुए धराशाई कर दिया।WWE@WWEWhere the heck did Scrypts come from!? #WWENXT @IkemenJiro_wwe @scryptswwe910129Where the heck did Scrypts come from!? 😮#WWENXT @IkemenJiro_wwe @scryptswwe https://t.co/UFUdKIsThQ- ब्रिग्स & जेनसेन ने NXT टैग टीम चैंपियंस न्यू डे के सैगमेंट के दौरान अमेरिकन फ्लैग के साथ आकर प्लेज बोलना शुरू कर दिया। इसके बाद न्यू डे ने उन्हें टाइटल मैच देने का फैसला किया।WWE@WWEThe Pledge of Allegiance earns @BrooksJensenWWE & #JoshBriggs a title shot with The #NewDay!#WWENXT @TrueKofi @AustinCreedWins922167The Pledge of Allegiance earns @BrooksJensenWWE & #JoshBriggs a title shot with The #NewDay!#WWENXT @TrueKofi @AustinCreedWins https://t.co/7hmXezxTCCजेडी मैकडोनग vs ब्रूटस क्रीड- जेडी मैकडोनग का सिंगल्स मुकाबले में ब्रूटस क्रीड से सामना हुआ। इस मैच में ये दोनों सुपरस्टार्स अपने कुछ बड़े मूव्स का इस्तेमाल करते हुए दिखाई दिए और एक जबरदस्त मुकाबला देखने को मिला। इस मैच के अंतिम पलों में जेडी ने ब्रूटस क्रीड पर स्टील चेयर से हमला करना चाहा। हालांकि, भारतीय सुपरस्टार्स इंडस शेर (वीर महान & सांगा) ने आकर उन्हें ऐसा करने से रोक दिया। इसके बाद जेडी मैकडोनग ने ब्रूटस को रिंग में ले जाने के बाद डेविल इनसाइड हिट करते हुए मैच जीत लिया।नतीजा: जेडी मैकडोनग ने ब्रूटस क्रीड को हराया।WWE@WWE.@Sanga_WWE & @VeerMahaan REALLY want the Creed Brothers at 100%#WWENXT569103.@Sanga_WWE & @VeerMahaan REALLY want the Creed Brothers at 100%#WWENXT https://t.co/2U8B7481OEलाइरा वल्कीरिया vs अमारी मिलर- लाइरा ने अपने डेब्यू मैच की शुरूआत में अमारी को लाउड इंजूग्यूरी मूव हिट करते हुए रिंग के बाहर कर दिया। अमारी मिलर ने जल्द ही इससे रिकवर होने के बाद लाइरा को जबरदस्त फाइट दी। अंत में लाइरा वल्कीरिया ने अमारी को स्पिनिंग किक देने के बाद टॉप रोप से फ्रॉग स्पलैश देते हुए मैच जीत लिया।नतीजा: लाइरा वल्कीरिया ने अमारी मिलर को हराया।WWE@WWEAn impressive win for Lyra Valkyria in her #WWENXT debut!805165An impressive win for Lyra Valkyria in her #WWENXT debut! https://t.co/zP4vn1zaSu- कियाना जेम्स ने ब्रूक्स जेनसेन को क्रिसमस गिफ्ट दिया। टॉक्सिक अट्रैक्शन का केडन कार्टर & कटाना चांस और आईवी नाइल & टैटम पैक्सले के साथ ब्रॉल देखने को मिला।ड्यूक हडसन vs डेमन केम्प- ड्यूक हडसन का डेमन केम्प के खिलाफ मैच देखने को मिला। इस मैच के दौरान ड्रू गुलक रिंगसाइड पर नज़र आए लेकिन आंद्रे चेस ने उन्हें बैकस्टेज भेज दिया। इस मैच में ड्यूक हडसन ने डेमन केम्प को कुछ बड़े क्लोथ्सलाइन देते हुए उनकी हालत खराब कर दी। वहीं, अंत में, उन्होंने डेमन केम्प को रनिंग नी देते हुए जीत हासिल की।नतीजा: ड्यूक हडसन ने डेमन केम्प को हराया।WWE on BT Sport@btsportwweInside out @damonkempwwe#WWENXT297Inside out 💪@damonkempwwe#WWENXT https://t.co/zfDP4222YRमैंडी रोज vs रॉक्सेन पेरेज (NXT विमेंस चैंपियनशिप मैच)WWE on BT Sport@btsportwweSHE SHOCKED THE WORLD!@roxanne_wwe#WWENXT426112SHE SHOCKED THE WORLD!@roxanne_wwe#WWENXT https://t.co/7xnSquWGB1- WWE NXT के मेन इवेंट में मैंडी रोज ने रॉक्सेन पेरेज के खिलाफ मैच अपना NXT विमेंस टाइटल डिफेंड किया। इस मैच में शुुरूआत से ही रॉक्सेन पेरेज ने मैंडी रोज को टक्कर दी थी और अंत में रॉक्सेन ने मैंडी के सबमिशन से आजाद होने के बाद उन्हें रोल अप करके पिन करते हुए मैच में जीत हासिल की थी। इसके साथ ही मैंडी रोज के NXT विमेंस चैंपियन के रूप में 413 दिन लंबे और ऐतिहासिक रन का अंत हो गया।नतीजा: मैंडी रोज को हराकर रॉक्सेन पेरेज नई NXT विमेंस चैंपियन बनीं।WWE on BT Sport@btsportwwe413 days...@WWE_MandyRose#WWENXT938118413 days...🙏@WWE_MandyRose#WWENXT https://t.co/9OwXqO4HXTWWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।