NXT: WWE NXT का इस हफ्ते अच्छा एपिसोड देखने को मिला। NXT के इस एपिसोड के मेन इवेंट में नया चैंपियन मिला और हील ग्रुप ने चौंकाने वाली वापसी करते हुए जमकर बवाल मचाया। आइए ज्यादा देर ना करते हुए इस हफ्ते WWE NXT के रिजल्ट्स पर एक नज़र डालते हैं।WWE NXT (14 मई 2024) के रिजल्ट्स इस प्रकार हैं:- NXT का शो शुरू होने से पहले नोएम डार बैकस्टेज धराशाई दिखाई दिए और ऐसा लगा कि उनपर हमला हुआ है। हालांकि, उनके चेहरे को देखकर ऐसा लगा कि शायद वो नाटक कर रहे हैं। - सोल रूका ने NXT विमेंस नॉर्थ अमेरिकन चैंपियनशिप क्वालीफाइंग मैच में इजी डेम को सोल स्नैचर देकर पिन करते हुए हराया। View this post on Instagram Instagram Post- ऐवा ने बैकस्टेज टोनी डी'एंजेलो फैमिली से कहा कि डेमॉन कैम्प और माइल्स बॉर्न को किडनैप करने के लिए उन्हें 20000 डॉलर्स का जुर्माना देना होगा। इसके बाद रिजो ने लिफाफे में उन्हें पैसे दिए। - एडरिस एनोफ और मलिक ब्लेड बैकस्टेज लक के बारे में बात करते हुए दिखाई दिए। ब्रिनले रीस ने आकर कहा कि उनके एनोफ और ब्लेड के साथ होने की वजह से उन दोनों को लक की जरूरत नहीं है। - कार्मेन पेट्रोविक ने बैकस्टेज लोला वाइस और शेना बैज़लर पर हमला कर दिया।- OTM का टैग टीम मैच में एडरिस एनोफ और मलिक ब्लेड से सामना हुआ। OTM ने इस मुकाबले में एडरिस को पिन करते हुए जीत हासिल की।- नोएम डार को आज मैच लड़ने के लिए क्लियर नहीं किया गया और ओरो मेनसा ने उनकी जगह लड़ने की बात कही। वहीं, लैश लैजेंड और जैक्सन बहस करती हुई दिखाई दीं।- द ओसी बैकस्टेज एक्सिऑम और नाथन फ्रेजर से बात करने आए। रिज हॉलैंड भी वहीं थे और उन्होंने ओसी से बहस करके उनके साथ टैग टीम मैच सेटअप कर लिया।- लैश लैजेंड ने NXT विमेंस नॉर्थ अमेरिकन चैंपियनशिप क्वालीफाइंग मैच में आईवी नाइल को बिग बूट देकर हराया। View this post on Instagram Instagram Post- जे'वॉन एवंस ने बैकस्टेज साफ कर दिया कि नोएम डार पर हुए हमले के पीछे उनका हाथ नहीं है। - ऐवा रैन ने कार्ली ब्राइट की मांग के बाद उनका लोला वाइस के खिलाफ मैच बुक कर दिया। - ओरो मेनसा ने नोएम डार की मैच में जगह ली और वो जे'वॉन एवंस का सामना करते हुए दिखाई दिए। एक जबरदस्त मैच के बाद अंत में एवंस ने डार को कॉर्नर में स्पिनिंग स्प्लैश फिनिशर देते हुए मैच जीत लिया। View this post on Instagram Instagram Post- वेस ली, जोश ब्रिग्स और आईवार नॉर्थ अमेरिकन चैंपियनशिप मैच में कम्पीट करना चाहते थे। हालांकि, मौजूदा चैंपियन ओबा फेमी ने फैटल 4 वे मैच में अपना टाइटल डिफेंड करने से इंकार कर दिया। उन्होंने कहा कि ली vs ब्रिग्स vs आईवार मैच के विजेता को उनके खिलाफ टाइटल मैच मिलेगा। View this post on Instagram Instagram Post- रिज हॉलैंड की बैकस्टेज चेस यू से मुलाकात हुई। उन्होंने रिज को राइली ऑस्वर्न के साथ टीम बनाकर मैच लड़ने के लिए कहा और वो मान गए।- जैजमिन निक्स ने सुपरस्टार्स से जेसी जेन के लिए Get Well Soon कार्ड पर साइन कराना चाहा। हालांकि, केवल लेक्सिस किंग ने इस कार्ड पर साइन किया और उन्होंने अपना नाम भी गलत लिख दिया। - रिज हॉलैंड और राइली ऑस्वर्न ने टैग टीम मैच में द ओसी का सामना किया। राइली ने इस मैच के अंतिम पलों में अपने ही पार्टनर हॉलैंड पर गलती से हमला कर दिया। इसका फायदा उठाकर द ओसी के कार्ल एंडरसन ने रिज को पिन करते हुए अपनी टीम को जीत दिला दी।- लोला वाइस ने सिंगल्स मैच में कार्ली ब्राइट को स्पिनिंग बैक फिस्ट देते हुए हराया। नटालिया और कार्मेन पेट्रोविक मैच के बाद रिंग में कार्ली को हील स्टार्स के हमले से बचाने आ गईं। इसके बाद कार्मेन ने शेना बैज़लर और लोला वाइस को टैग टीम मैच के लिए चैलेंज कर दिया। View this post on Instagram Instagram Post- राइली ऑस्वर्न ने मैच के बाद रिज हॉलैंड से अपनी गलती के लिए माफी मांगी और दोनों ने हाथ मिलाया।- WWE NXT के मेन इवेंट में हेरिटेज कप के लिए चार्ली डेम्पसी और टोनी डी'एंजेलो के बीच मैच हुआ। टोनी राउंड 1 में चार्ली को रोलअप के जरिए पिन करने में कामयाब रहे। राउंड 2 का बिना किसी नतीजे के अंत हो गया। वहीं, राउंड 3 में डेम्पसी ने डी'एंजेलो को जर्मन सुपलेक्स देकर पिन करते हुए स्कोर 1-1 से बराबर कर दिया। राउंड 4 का कोई नतीजा नहीं आया। राउंड 5 में डेमॉन कैम्प और माइल्स बॉर्न फटे कपड़ों में नज़र आए और उन्होंने स्टैक्स और लुका पर अटैक कर दिया। टोनी डी'एंजेलो मैच के अंतिम पलों में चार्ली डेम्पसी को अपना फिनिशर देकर पिन करते हुए नए हेरिटेज कप चैंपियन बन गए। View this post on Instagram Instagram Post- बैकस्टेज वेस ली, जोश ब्रिग्स और आईवार धराशाई दिखाई दिए। पता चला कि हील ग्रुप गैलस की वापसी हो चुकी है और उन्होंने ही इन सुपरस्टार्स पर जोरदार हमला किया था। View this post on Instagram Instagram Post